अगर आप गूगल पर इंग्लिश बोलना कैसे सीखे, इंग्लिश कैसे सीखे, इंग्लिश सिखने के तरीके, हाउ तो लर्न इंग्लिश, English Kaise Sikhe, English Sikhne Ke Tarike सर्च कर रहे है, तो आज का आर्टिकल आपके लिए है। नमस्कार, क्या आप इंग्लिश सीखना चाहते है क्या आप इंग्लिश में कमज़ोर है अगर आपका उत्तर हाँ है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है आज में आपको बताऊंगा की आप इंग्लिश कैसे सिख सकते है और सिखने के लिए क्या क्या जरुरी है नमस्कार दोस्तों में हु अभिनव और आप है Hindi2Web पर, तो चलिए शुरू करते है।
Content
इंग्लिश बोलना कैसे सीखे ?
इंग्लिश कैसे सीखें इन्ग्लिश सीखना कोई मुश्किल कार्य नहीं है पहले मुझे भी इंग्लिश लैंग्वेज बहुत हार्ड लगता था फिर धीरे धीरे मैंने प्रैक्टिस की, अब मुझे बहुत अच्छी तरह से इंग्लिश आती है, और में कई इंग्लिश वेबसाइट के लिए लेख लिखता हूँ, आज में आपको बताऊंगा की आप भी कैसे मेरी तरह प्रैक्टिस करके इंग्लिश सिख सकते है और इंग्लिश सिखने के बेस्ट एप्प के बारे में भी बताऊंगा में आपको यह भी बताऊंगा की आपकी इंग्लिश क्यों कमज़ोर है.दोस्तों आज के ज़माने में अगर आप इंग्लिश की जानकारी नहीं रखते तो समाज में आपको दूसरी नज़रो से देख जायेगा कही जगह तो आपको मुर्ख भी कहा जायेगा जबकि हमे गर्व होना चाहिए की हमारी मात्र भाषा हिंदी है लेकिन दोस्तों आजकल इंग्लिश सीखना जरुरी है कही भी अगर आप जॉब के लिए जायेंगे आपसे पूछा जायेगा की क्या आपको इंग्लिश की नॉलेज है या क्या आप इंग्लिश बोल सकते है दोस्तों केवल जॉब के लिए ही नहीं आजकल सोशल नेटवर्किंग साइट यूज करने के लिए भी आपको बेसिक इंग्लिश की नॉलेज होनी चाहिए फ्रेंड्स इंग्लिश की कितनी वैल्यू है मुझे आपको बताने की जरुरत नहीं मुझे लगता है इंग्लिश की इम्पोर्टेंस के बारे में आपको मुझसे जयदा पता होगा ये तो थी इंग्लिश की इम्पोर्टेंस की बात तो चलिए सबसे पहले समझते है इंग्लिश सिखने के लिए क्या क्या करना होगा, मैंने निचे कुछ बिन्दुओ की और ज़ोर दिया है जो इंग्लिश सिखने वाले लोगो को पता होना चाहिए, इन सभी बिन्दुओ को समझकर आप आसानी से इंग्लिश सिख पाएंगे, तो चलिए बिना देरी के शुरू करते है, निचे दिए गए बिन्दुओ का प्रयोग करके आप अच्छी इंग्लिश सिख जायेंगे, और वैसे भी कहाँ आपको शशि थरूर बनना है।
Read Also : डीएम क्या होता है, डीएम कैसे बने ?
इंग्लिश सिखने के तरीके जानिए
इंग्लिश बोलना कैसे सीखे, इंग्लिश कैसे सीखे, इंग्लिश सिखने के तरीके, हाउ तो लर्न इंग्लिश, English Kaise Sikhe, English Sikhne Ke Tarike
#1. Watch English Movies
दोस्तों में आपको पहले एक छोटी स्टोरी बताता हु में कल जब टीवी देख रहा था तो एक बच्चे ने मुझे कहा की भैया कार्टून लगा दो मैंने उससे पूछा की तुम्हे कार्टून क्यों देखना है उसने कोई जबाब नहीं दिया और रो दिया आख़िरकार मैंने उसका कार्टून लगा दिए थोड़ी देर बाद मैंने सोचा की आखिर वो 6 साल का बच्चा कार्टून क्यों देखना चाहता है तो मेरे मन ने कहा की शायद वो केवल कार्टून को एंटरटेनमेंट के लिए देखता होगा, लेकिन थोड़ी दिन बाद मैंने उसे हिंदी का एक वर्ड क्रोध बोलते सुना मैंने उससे पूछा तुम्हे क्या इस वर्ड का मतलब पता है, उसका उत्तर मुझे हैरान कर गया, उसने कहा क्रोध मतलब गुस्सा और मैंने कार्टून में कृष्णा एपिसोड में ये वर्ड सुना था दोस्तों इस कहानी को सुनाने का मतलब मेरा यह था की कैसे मूवी आपकी लर्निंग हैबिट में चेंज लाता है अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते है तो इसमें इंग्लिश मूवी आपकी बहुत हेल्प करेगा, जैसे जैसे आप बेसिक इंग्लिश या कहें तो साधारण इंग्लिश की मूवी या शो देखेंगे, आपको कुछ ना कुछ तो जरूर समझ आते रहेगा, में ये नहीं कह रहा की आप इसमें एक्सपर्ट हो जायेंगे, लेकिन व्यक्ति धीरे धीरे ही सीखता है, अगर आप मुझसे ये पूछना चाह रहे हैं की इंग्लिश सिखने के लिए कौन सा शो देखा जाये, तो में आपको FRIENDS नामक शो देखने को कहूंगा, आप यूट्यूब पर इस शो को देख सकते है, इसमें इंग्लिश सिखने और इंग्लिश के कुछ हार्ड वर्ड्स को आसान भाषा में बोलकर समझाया जाता है।
#2. Read NewsPapers –
पढ़ने से आपकी पढ़ने और समझने की क्षमता भी मज़बूत होगी साथ ही न्यूज़पेपर पढ़ते समय अपने पास एक डिक्शनरी भी रखे इससे नए नए वर्ड के मीनिंग आपको पता चलेंगे, मेरी सलाह है की आप डी हिन्दू या टाइम्स ऑफ़ इंडिया जैसे बड़े न्यूज़पेपर पढ़े अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन यूज करते है तो आप जिओ का फ्री न्यूज़पेपर एप्प यूज कर सकते है इस एप्प के अंदर इंडिया के सबसे पॉपुलर न्यूज़पेपर आप पढ़ सकते है वो भी फ्री में, डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
#3. Learn Word Meanings –
वर्ड मीनिंग याद करने से आपकी वोकेबलरी अच्छी होगी और वर्ड कैपेसिटी भी बेहतर होगी. ये आपकी इंग्लिश नॉलेज पावर को बढ़ाएगी कम से कम डेली 50 वर्ड मीनिंग याद करे वर्ड मीनिंग याद करने में आपका फ़ोन आपकी हेल्प करेगा कई एंड्राइड एप्प ऐसे है जो वर्ड मीनिंग याद करने में आपकी सहायता करेंगे इसके लिए आप प्ले स्टोर में वर्ड मीनिंग टाइप करे।
#4. Attend English Class
इंग्लिश सिखने के लिए आपको टीचर की भी जरुरत होगी टीचर आपको ग्रामर की भी जानकारी देगा टीचर आपको इंग्लिश की बारीकी से परिचित करवाएंगे जो आपकी इंग्लिश इम्प्रूव करने में आपकी सहायता करेगा. में समझता हु बिना कोचिंग ज्वाइन किये भी आप इंग्लिश सिख सकते है मगर जल्दी सिखने के लिए कई कोचिंग सेण्टर क्रैश कोर्स करवाते है तो यह आपके लिए उपयोगी हो सकता है, लेकिन ध्यान रहे इंग्लिश सिखने के लिए अच्छी कोचिंग सेण्टर का सहारा लें, मार्कर में बहुत से कोचिंग सेण्टर है जो केवल पैसे बनाने की मशीन साबित हो गए है, अच्छे कोचिंग सेण्टर की तलाश करते वक़्त वहां की स्टूडेंट से राय जरूर लें, और डेमो क्लास भी अटेंड करे, इससे आपको पता चलेगा की आप ऐसे माहौल में कितना अच्छे से इंग्लिश सिख पाएंगे।
#5. Improve Your Pronunciation
बहुत से लोग थोड़ी इंग्लिश तो सिख जाते है, लेकिन उसको सही से बोल नहीं पाते, अगर आपकी इंग्लिश कमज़ोर भी होगी, लेकिन आप उसे कॉन्फिडेंस और सही उच्चारण के साथ बोलेंगे, तो लोग आपको इंग्लिश में कमज़ोर नहीं बोल पाएंगे, मुझे लगता है इंग्लिश सिखने के लिए उच्चारण को समझना बहुत जरुरी है, वैसे इसमें गूगल आपकी सहयता करेगा, आप गूगल पर कोई भी वर्ड टाइप करके मायिक जैसा दिखने वाले आइकॉन पर क्लिक करेंगे, तो रोबोट आपको उसका सही उच्चारण बताएगा, अब तो कई ऐसे एप्प भी आ गए है तो इसमें आपकी सहायता करेंगे, आप बस कोई भी सामान्य डिक्सनरी डाउनलोड कर लें, बाकि काम आपका वहीं से हो जायेगा।
#6. Speak In English
रोज़ थोड़ा इंग्लिश बोलने से आपकी इंग्लिश इम्प्रूव होंगी, और इंग्लिश के प्रति आपकी समर्पण भावना बढ़ेगी अगर आप रोज़ इंग्लिश नहीं भी बोल पा रहे है तो अपने भाषा में इंग्लिश वर्ड्स यूज करे जैसा मैंने पहले कहा की आप न्यूज़पेपर टीवी, टीवी शो, इंटरनेट से अपनी इंग्लिश स्ट्रांग कर सकते है ये सब आपको डेली थोड़ा इंग्लिश बोलने में सहायता करेगा. रोज़ थोड़ा इंग्लिश बोलने से आप इंग्लिश उच्चारण को इम्प्रूव कर पाएंगे।
#7. English Songs
सबसे पहले मैंने आपको कहा था की इंग्लिश मूवी देखे, यह भी उसी का हिस्सा है, यहाँ आपको इंग्लिश ऑडियो की सहायता लेनी होंगी, आप इंग्लिश में पॉडकास्ट या फिर इंग्लिश गाने की सहायता से ये सब कर सकते है, इंग्लिश गाने सुनने से आपकी इंग्लिश और अच्छी होंगी, अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन है तो फिर यह बहुत ही आसान है, आप यूट्यूब पर सिंपल इंग्लिश सांग सर्च करके ऐसे गानो को सुन सकते है, पॉडकास्ट से मेरा मतलब इंग्लिश ऑडियो जैसे रेडिओ का प्रसारण होता है, उससे है, आप गूगल पर इंग्लिश पोडक्स्ट न्यूज़ आदि सर्च करके इसपर और अधिक जानकारी ले सकते है।
#8. Use Your SmartPhone
मोबाइल एप्प से मेरा मतलब है की आजकल कई ऐसी एंड्राइड एप्प है जो इंग्लिश सीखने में आपकी हेल्प करेंगे और इससे आपकी इंग्लिश स्ट्रांग होगी, सबसे बेहतरीन एप्प है HelloEnglish आप इस एप्प को एंड्राइड स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, यह काफी प्रसिद्ध एप्प है, और लोगो में इंग्लिश सिखाने के लिए प्रतिबद्ध है, अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते है तो इस एप्प को अपने फ़ोन में जरूर रखे, इस एप्प के बहुत से फीचर है जो इंग्लिश सिखने में आपकी सहायता करेगा, निचे दिए गए लिंक से इस एप्प को डाउनलोड करे।
#9. Make Notes
जो सीखे वो नोट करे से मेरा मतलब है की आप जो भी नयी चीज़े सिख रहे है जो भी नए रूल्स पढ़ रहे है, उसको नोट करे. इससे आप कभी भी उसको दोहरा पाएंगे और यह आपकी मेमोरी को और अच्छा करेगा. तो में आपको जरूर कहूंगा की आप इंग्लिश सिखने के लिए एक नयी नोटबुक बना लें, और जब भी कुछ नया सीखे, उसको नोट कर लें, आप अपने इस नोटबुक में इंग्लिश सिखने के इन तरीको और उपायों के बारे में भी लिख सकते है, मुझे लगता है की आपको अपने नोटबुक में पहला पन्ना टाइम टेबल का बनाना चाहिए, जिससे आप अपनी रोज़मर्रा में कब क्या करना है इसकी जानकारी ले पाएंगे, और अपने कीमती समय का सदुपयोग कर पाएंगे।
#10. Think In English
इंग्लिश में सोचे यानि अपने आप में फील लाये की आप इंग्लिश में भी सोच सकते है इंग्लिश में सोचने से फायदा होगा और यह आपके इंग्लिश को जरूर इम्प्रूव करेगा, किसी भाषा को सिखने के लिए उसमे इंट्रेस्ट लेना पड़ता है, और इंट्रेस्ट बिना सोचे नहीं आएगा, अब जब मैंने आपको सोचने के लिए कहा है तो इसका मतलब ये नहीं की आप डिप्रेशन के हथियार से खुद को गोली मार लें, जनाब केवल अध्यन पर ध्यान दीजिये।
मुझे उम्मीद है मेरा ये आर्टिकल इंग्लिश कैसे सीखे, इंग्लिश सिखने के तरीके आपको अच्छा लगा होगा, अगर ये आपके लिए उपयोगी साबित होता है, तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है, अगर आपको लगता है की इस आर्टिकल में कोई सुधार की जरुरत है, तो आप मुझे निचे कमेंट में अपने सवाल और सुझाव लिख सकते है, धन्यवाद।
Leave a Reply