New Facebook Status In Hindi, Hindi Facebook Status, WhatsApp Status, 2020 Facebook Status, New Latest Facebook Status क्या आप फेसबुक के लिए स्टेटस ढूंढ रहे हैं, इस आर्टिकल में मै आपको बहुत सी फेसबुक स्टेटस बताऊंगा, जिसको कॉपी करके आप अपने फेसबुक पर पोस्ट कर सकते हैं, इससे आपकी लोकप्रियता में इजाफा होगा, और आप अपने दोस्तों के बिच खासे प्रसिद्द हो जायेंगे, यह सभी स्टेटस हमने इंटरनेट पर अलग अलग वेबसाइट से लिए हैं, हमने निचे कुछ तरीके भी बताये हैं की आप अपना फेसबुक स्टेटस कैसे बना सकते हैं, इस आर्टिकल में बहुत कुछ है जानने के लिए, अगर आप फेसबुक स्टेटस इन हिंदी, फेसबुक हिंदी स्टेटस, हिंदी स्टेटस आदि सर्च करके यहाँ आएं है तो आपको निराश नहीं होना पड़ेगा, यहाँ हमने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फेसबुक स्टेटस की लिस्ट बनाई है, लेकिन इससे पहले में आपको कुछ टिप्स देना चाहता हूँ की आपको किस तरीके के स्टेटस फेसबुक पर डालनी चाहिए, और कौन सी स्टेटस आपके अकाउंट के लिए अच्छा नहीं होगा, ये सभी टिप्स हमने आजके युवाओ के लिए ध्यान में रखकर लिखे हैं, ताकि जब वो अपने फेसबुक पर कोई भी स्टेटस पोस्ट करें तो लाइक्स की भरमार हो जाएँ, तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं।
शार्ट में लिखे – जब भी आप फेसबुक के लिए स्टेटस लिख रहे हो, तो ध्यान रखे स्टेटस छोटा हो, छोटे स्टेटस से मेरा मतलब एक से लेकर तीन लाइन तक के स्टेटस से है, बहुत से लोग काफी लम्बा चौड़ा स्टेटस दाल देते हैं लेकिन लोगो को पढ़ने में वो बोरिंग लगता है, यह स्टेटस अलग अलग व्यक्ति पर निर्भर करता है, मुझे लगता है अगर आप इंटरनेट पर स्टेटस ढूंढ रहे हैं तो शार्ट स्टेटस ही सर्च करें, इससे निश्चित तौर पर आपके दोस्तों पर आपका इम्प्रेसन बढ़ेगा।
अहंकारी और घमंडी स्टेटस पोस्ट करने से बचे – आपमें से बहुत लोग स्टेटस डालते समय ये ध्यान रखना भूल जाते हैं की कुछ स्टेटस घमंड जैसे प्रतीत होते हैं, अगर आप भी उन स्टेटस को लिख रहे हैं तो मेरा कहना होगा, की ऐसे स्टेटस से बचे, अपने स्टेटस को सीधा और सिंपल ही रखे, इससे लाइक्स भले ही बढे या ना बढे लेकिन आपके फ्रेंड्स के मन में आपकी इज़्ज़त जरूर बढ़ जाएगी, मैंने निचे कुछ अहंकारी और घमंडी जैसे दिखने वाले स्टेटस के उदाहरण दिए हैं।
मेरे Attitude में इतना करंट है,
की तू जलके खाक हो जायेगी।
हम अपना Attitude तो वक्त आने पर दिखाएंगे,
शहर तू खरीद उस पर राज़ करके हम दिखाएंगे।
किसी ने मुझसे पूछा की जिंदगी क्या है
मैंने हथेली पर थोड़ी सी धूल रखी और फूँक से उड़ा दिया।
जातिवादी पोस्ट भी बेकार है – बहुत से लोग फेसबुक स्टेटस के नाम पर अपनी जातिवादी सोच और उग्रता को भी दिखाना चाहते हैं, मुझे लगता है यह केवल समान जाती के लिए तो अच्छा लग सकता है, लेकिन दूसरे जाती के लोगो को इसमें एक उग्रता और घमंडी सोच नज़र आती है, मैंने निचे कुछ जातिवादी स्टेटस के उदाहरण दिए हैं, मेरी किसी जाती से दुश्मनी नहीं है, लेकिन मै यहाँ सभी जातियों के बारे में कहना चाहूंगा, निचे कुछ उदाहरण पर गौर कीजिये।
गरज उठे गगन सारा,
समुन्दर छोडें आपना की नारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे “जय भीम” का नारा।
यादव से जलने वाले, जल जल के काले हो गए
उनकी बहन हमारी फैन और वो हमारे साले हो गए!
ब्राह्मणों की ताकत तूफान बन गई…!
बाजीराव की वीरता हिंदुस्तान की शान बन गई!
जब जब उठाया फरसा ब्राह्मणों ने…!
दुश्मनों की धरती शमशान बन गई!!
लगा के आग दौलत में हमने ये शोक पालें है
कोई पूछे तो कह देना हम राजपुताना वाले है
जय राजपुताना
वैसे इन सब स्टेटस को डालते वक़्त मैंने हर जाती की बात की है, लेकिन हो सकता है आपके विचार भिन्न हो, हम उसका भी सम्मान करते है, इस वेबसाइट का मकसद किसी भी जाति के लिए आपत्तिजनक लिखना नहीं है।
पगला पगली वाले स्टेटस से बचे – इस तरीके के फेसबुक और व्हाट्सप्प स्त्तुस बचकाने से लगते हैं, और मुझे ये समझ नहीं आता की अब भी इन पोस्ट और ट्वीट पर लाइक्स कैसे मिल जाते हैं, खेर अब इस तरीके के स्टेटस लगभग गायब होने की करार पर है, बस अब छिटपुट लोग ही ऐसे स्टेटस डालते हैं, ऐसे पोस्ट नवयुवक ही डालते हैं जिन्हे आशिकी का खुमार होता है, बदलते समय में हम अब ये उम्मीद करते है शायद अब हमे ऐसे बोरिंग टाइप के स्टेटस देखने को ना मिले। मुझे लगता है इस तरीके के पोस्ट स्टेटस का उदाहरण देने की जरुरत नहीं है, यह आप समझते होंगे।
फेकना बंद करिये – इससे पहले की आप मुझसे कहे की फेकने से मेरा क्या मतलब है, तो में उन फेसबुक स्टेटस के बात कर रहा हूँ जो साफ़ साफ़ फेकने जैसे प्रतीत होते है, और उनको पूरा करना संभव नहीं लगता, आजकल जो नए नए सोशल मीडिया पर आये हैं उनको आप इस तरह के फेसबुक स्टेटस डालते देख सकते हैं, यह एक अलग लेवल का स्टेटस है, अगर आप अब भी समझ नहीं पा रहे हैं तो निचे दिए गए उदाहरण पर गौर करिये।
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई #तूफानों का रुख मोड़ चुका हु.
जली को आग और बुझी को राख कहते है
और जिसका status तुम पढ़ रहे हो उसे
ऐटिटूड का बाप कहते है!!
औकात की बात मत कर पगली,
हम तो Autograph देने के लीए 10-11 आदमी रखते है.
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है ऊपर के सभी टिप्स आपको अच्छे लगे होंगे, हमने इस आर्टिकल में आपको फेसबुक स्टेटस बताने के साथ साथ आपको कुछ टिप्स देना भी उचित समझा, बाकी आपकी मर्ज़ी है, आपको जो स्टेटस अच्छा लगे, आप उसे अपने सोशल मीडिया पर लगा सकते हैं, आप अपने वबीचारो के लिए स्वंत्रत है, अब निचे मैंने मैंने टॉप 50 फेसबुक स्टेटस की लिस्ट बनायीं है, कमेंट में जरूर बताएं की ये फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस आपको कैसे लगे, हमने इनमे से बहुत से लाइन YourQuotes से भी लिए हैं।
सहम के चलता है, धीमी आवाज़ में बात करता है, कौन ये लड़का दूसरे शहर का लगता है,
अपने खाने की खबर नहीं, मान की तबियत, पिता की दवाई की पूरी खबर रखता है,
कौन ये लड़का शहर में नया सा लगता है।
किश्तों में हस्ता है, शायद घर को याद करता है, कोई घर का खाना पूछ ले, तो मना नहीं करता है,
कौन ये लड़का है, नया नया सा लगता है – @HaramiParindey
लूट रहे थे ख़ज़ाने माँ बाप की छावं में,
हम कौड़ियों के खातिर घर छोड़ कर आ गए – @ZakirKhan
ज़िंदगी में बहुत कुछ होते देखा है मैंने
कुछ न होते हुए भी, बहुत कुछ खोते देखा है मैंने – @Abhinav
ज़िंदगी एक अलग मोड़ पर है,
खानी बस अंतिम छोड़ पर है
हमसे मत पूछ करो हाल यारो
कदम बस अंतिम दौड़ पर है। – @Abhinav
हम इस शहर में भी तारे देख लेते हैं
कभी थोड़े कभी बहुत सारे देख लेते हैं
तारो का फैसला होगा हमारे जितना
दूसरे ही पर हम तुम्हारे हर इशारे देख लेते हैं – @Harsh
हर वक़्त परेशान रहने का कशुर मेरे जज़्बातो का है
और नींद ना आने की शिकायत में रातो से करता हूँ – @Prasoon
मैंने देखें है ख्वाब सिर्फ पनको वाले ही,
प्रकट परिंदे भूख से दम तोड़ देते हैं @Bhawna
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।
मैं फिर से ठीक तेरे जैसे की तलाश में हूँ।
गलती कर रहा हूँ
लेकिन होशोहवाश में हू
रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ,
क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है।
इस आर्टिकल को रितेश अग्रवाल जो की ContactBhaiya के मालिक है, उन्होंने लिखा है, आप उनके ब्लॉग पर जाकर हिंदी में सभी महानुभावो के कांटेक्ट नंबर की जानकारी पा सकते है, अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, इस आर्टिकल को आगे भी अपडेट करते रहा जायेगा।
Leave a Reply