अब जमाना डिजिटल हो गया है, हर काम ऑनलाइन ही हो रहे हैं, आप शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, बिजली बिल का भुगतान घर से ही कर सकते हैं। इसके लिए बहुत से एप्प मार्किट में आ गए हैं, जिसके बारे में आपको जानना चाहिए, आज मै आपको ऐसे ही एक एप्प गूगल पाय के बारे में बताने वाला हूँ, Google Pay क्या है, गूगल पेय यूज़ कैसे करे, गूगल पेय शिकायत, गूगल पेय हेल्पलाइन नंबर आदि भी बताने वाला हूँ, तो आईये सबसे पहले गूगल पेय क्या है, के बारे में जान लेते हैं।
Content
Google Pay क्या है?
Google Pay App गूगल पेय, गूगल का एक बेहतरीन एप्प है, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं, आप इस एप्प की हेल्प से कोई भी बिल पेमेंट कर सकते हैं, यह काफी नयी तकनीक के साथ काम करता है, जिसमे आप शेयर इट एप्प की तरह एक दूसरे को पैसे भेज सकते हैं। यह काफी फ़ास्ट एप्प है, और गूगल ने भारत में तकनीक की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए इस एप्प को विकसित किया है। अगर आप पेटीएम, फोनपे जैसे एप्प इस्तेमाल करते हैं तो ठीक उसी तरीके से यह एप्प भी काम करता है, इस एप्प को भीम के साथ भी जोड़ा गया है, जिससे आसानी से आप किसी को UPI के द्वारा भी पैसे भेज सकते हैं।
गूगल पेय एप्प भारत में लोगो को रिचार्ज सम्बंधित प्रॉब्लम, या फिर बिल पेमेंट जैसी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए लांच किया गया है, अभी इस एप्प की डिमांड बहुत है, और अगर आप अब तक इस एप्प का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो अभी आपको इस एप्प को डाउनलोड करना चाहिए, अभी मै आपको इस एप्प को डाउनलोड कैसे करे के बारे में भी बताऊंगा, अगर आपने पहले से ही गूगल पेय को डाउनलोड किया है, तो आप इस पार्ट को स्किप कर सकते हैं।
Google Pay डाउनलोड कैसे करें ?
गूगल पेय एप्प जिसको पहले तेज़ के नाम से भी शुरू किया गया था, को डाउनलोड करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए, अगर आप एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आप इस एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, आप चाहे तो इस एप्प को गूगल पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं, हलाकि मै आपको केवल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करने का सजेसन दूंगा, क्युकी प्ले स्टोर पर यह एप्प बिलकुल सिक्योर है, और वहीं पर आप लेटेस्ट वर्जन भी डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके पास एप्पल कंपनी का फ़ोन है तो अभी आप Google Pay डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए आपको एप्प स्टोर पर जाकर बस इस एप्प को नाम से सर्च करना है, फिर आप इसको डाउनलोड कर पाएंगे।
अगर आप किसी स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप इस एप्प का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, क्युकी यह एप्प केवल स्मार्ट फ़ोन के लिए ही बनाई गयी है, और इसके फीचर को केवल स्मार्ट फ़ोन में ही एक्सेस कर सकते हैं। अगर आप गूगल पेय का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एंड्राइड फ़ोन खरीदना होगा, तो चलिए अब आगे जानते हैं की इस एप्प को इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं, और यह एप्प दूसरे एप्प से कितना अच्छा है।
Google Pay का Use कैसे करे?
अगर आपने गूगल पेय डाउनलोड कर लिया है, और अब तक इसको चलाने नहीं जानते, तो चिंता की कोई बात नहीं है, मै आपको इस आर्टिकल में, इस एप्प का इस्तेमाल कैसे करे, ये भी बताने वाला हूँ, आखिर आप इस आर्टिकल पर आये क्यों है, इसीलिए तो।
#1. Google Pay Download – सबसे पहले गूगल पेय को डाउनलोड करके इनस्टॉल करिये, डाउनलोड करने का तरिका मैंने आपको ऊपर मै बता दिया है, आप चाहे तो अपने रिस्क पर इस एप्प को गूगल में वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं, इसको गूगल से डाउनलोड करने की लिंक मैंने यहाँ पर दे दी है।
#2. Install And Open – जब आप इस एप्प को डाउनलोड कर लेंगे, तो फिर आपको इस एप्प को ओपन करना है, ओपन करने के बाद आपसे आपका फ़ोन नंबर मांगा जायेगा, वहां पर आपको अपना बैंक का मोबाइल नंबर एंटर करना है, अगर आपने कोई और नंबर से अकाउंट बनाया तो फिर आपको बाद में प्रॉब्लम आ सकती है, इसीलिए केवल अपने बैंक का नंबर ही डालें। मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके फ़ोन में एक ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को डालकर अपने नंबर को वेरीफाई कर लीजिये। इसके बाद अगले स्क्रीन पर आपको अपना ईमेल एड्रेस भी डालना है, अगर फ़ोन में कोई ईमेल पहले से ही लॉगिन है, तो आप उसी ईमेल पर क्लिक कर सकते हैं। ये सब करने के बाद आपको इस एप्प के लिए एक सिक्योरिटी पिन या पैटर्न सेट करना होगा, ताकि कोई भी इस एप्प का इस्तेमाल नहीं कर पाए। यह बहुत जरुरी है, इसीलिए इसको जरूर सेटअप करिये।
#3. Create Account – अब आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा, बस अब आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना है, अगर आपने स्टेप नंबर एक में अपना नंबर ऐड किया है, तो आपको बैंक अकाउंट ऐड करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी, बस आपको ऊपर में आपके ईमेल पर जो डीपी ऐड है वहां पर क्लिक करना है। इसके बाद आप अपने गूगल पेय अकाउंट सेटिंग पेज पर आ जायेंगे, यहीं से आप गूगल पेय में जरुरी बदलाव कर सकते हैं, इधर आपको बैंक अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा, बस आपको वही पर अपना बैंक चुन करके ऐड करना है, यह बहुत आसान है, इसमें ज्यादा कोई जानकारी की जरुरत नहीं पड़ेगी।
#4. Link Your Bank Account – जब आप बैंक अकाउंट आदि लिंक कर लेंगे, तो फिर आप इसमें UPI सेट कर लीजिये, UPI सेट बैंक अकाउंट डालते समय ही हो जायेगा, इसमें आपको एक पासवर्ड सेट करना होता है, जिसके बाद आप कभी भी किसी को जब पेमेंट करेंगे तो बस ऐसी पासवर्ड की मदद से कर सकते हैं, यह पासवर्ड आपको याद रहना चाहिए, आप यह पासवर्ड किसी को भी ना बताएं, अगर आप अपने गूगल पेय भीम UPI का पासवर्ड शेयर करेंगे तो आपके फ़ोन से कोई भी पैसे निकाल सकता है, इसीलिए आपको यह बिलकुल भी किसी को नहीं बताना है।
गूगल पे सबंधित आपके सवाल
तो दोस्तों ऊपर दी गयी जानकारी की मदद से आप गूगल पेय पर अकाउंट बना सकते हैं, यह स्टेप्स गूगल पेय पर अकॉउंट बनाने में आपकी सहायता करेंगे। अगर आपको गूगल पेय अकाउंट बनाने में कोई परेशानी आती है, तो मुझको कमेंट में बताईये, मै आपकी प्रॉब्लम को दूर करने में आपकी सहायता करूँगा, आप मुझको कांटेक्ट उस पेज का उपयोग करके ईमेल भी कर सकते हैं, या फिर आप गूगल पेय फोरम पर जाकर अपनी समस्या के बारे में गूगल से बात कर सकते हैं। तो दोस्तों इस आर्टिकल के बाद आपके कुछ प्रश्न भी होंगे, तो मै यहाँ पर एक जैसे पूछे जाने वाले प्रश्नो का उत्तर दे देता हूँ।
क्या गूगल पेय से फ्री में पैसे सेंड कर सकते हैं?
हाँ, दोस्तों आप गूगल पेय की मदद से फ्री में किसी को भी पैसे भेज सकते हैं, इसके लिए आपके पास उस व्यक्ति की UPI आईडी होनी चाहिए, नहीं तो आप अकाउंट नंबर या IFSC कोड का इस्तेमाल करके भी पैसे भेज सकते हैं, अगर आप जिनको पैसे भेजने चाहते हैं वो गूगल पेय इस्तेमाल करता है, तो आप गूगल पेय में उसका नाम देख पाएंगे, उस पर क्लिक करके भी आप पैसे भेज सकते हैं।
गूगल पेय क्या पेटीएम या फोन पे से सही है।
आप इन एप्प का इस्तेमाल कैसे करते हैं, यह इस पर निर्भर है, जैसे बहुत से लोग अभी गूगल पेय से पैसे नहीं लेते, तो इसीलिए अभी आपको पेटीएम भी इस्तेमाल करना चाहिए, क्युकी जब तक धीरे धीरे UPI इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या नहीं बढ़ती, तब तक आपको वही एप्प इस्तेमाल करना चाहिए, जिसको चलाने वालो की संख्या ज्यादा हो,या फिर जिस एप्प का इस्तेमाल बहुत लोग करते हैं। वैसे मै अपने फ़ोन में इन सभी एप्प को रखता हूँ, कब किसकी जरुरत पद जाए।
गूगल पेय से पैसे कैसे कमाएं ?
दोस्तों आप गूगल पेय से पैसे भी कमा सकते हैं, इसके लिए आपको अपने दोस्तों को इस एप्प पर रेफेर करना होगा, जब वो आपकी रेफेर आईडी से एप्प डाउनलोड कर लेंगे, तो आपको और उनको दोनों को कुछ कमिसन मिलेगा, ये 50 से 100 तक हो सकता है, आपको इसके लिए अपने रेफेर आईडी के बारे में दोस्तों को बताना होगा, अगर आप पहली बार एप्प डाउनलोड कर रहे हैं तो आप मेरी रेफेर आईडी भी इस्तेमाल कर सकते हैं, आपको इससे 50 रूपए बैंक में मिलेगा, मेरा रेफेर आईडी NIO72 है. आप एक अकाउंट से नो हज़ार रूपए तक कमा सकते हैं।
गूगल पेय से बैंक बैलेंस चेक होगा?
हाँ, आप गूगल पेय से अपने बैंक का अकाउंट बैलेंस भी चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको कोई मैसेज नहीं करना है, बस अपने गूगल पेय में जाकर चेक बैलेंस पर क्लिक करिये, वहां पर आपको बैंक बैलेंस मालुम हो जायेगा।
निष्कर्ष- तो दोस्तों इस आर्टिकल में, आपने गूगल पेय के बारे में बहुत कुछ जान लिया होगा, जो नहीं जाना आप उसके बारे में यहाँ पर कमेंट में मुझसे पूछ सकते हैं। गूगल पेय एप्प में बहुत से और भी फीचर है जिसके बारे में मै आपको इस आर्टिकल में नहीं बता पाया, आप इस एप्प का इस्तेमाल करके सब कुछ सिख और समझ सकते हैं, जब आप इस एप्प को चलाते रहनेगे तो फिर आप इस एप्प के एक्सपर्ट बन जायेंगे, इसीलिए मेरा मानना है, की आपको इस एप्प को जरूर डाउनलोड करना चाहिए, डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर जाएँ।
पढ़िए – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं।
Leave a Reply