X

डीएम और कलेक्टर क्या होता है ? जिलाधिकारी क्या है ?

आईएएस डीएम और कलेक्टर क्या होता है – IAS Kya Hai, Tags – IAS Kya Hai, DM Kya Hai, Collector Kya Hai, IAS Kya Hota Hai, आईएएस डीएम और कलेक्टर क्या होता है,  IAS Kya Hai, DM Kya Hai, Collector Kya Hai, IAS Kya Hota Hai, आईएएस डीएम और कलेक्टर क्या होता है ?

IAS Kya Hai, DM Collector Kya Hota Hai

नमस्कार में हु अभिनव मिश्रा और कई महीनो के अंतराल के बाद आपका स्वागत है, पिछले कई महीने से मैं इस ब्लॉग के लिए कोई आर्टिकल नहीं लिख पा रहा था, इसके लिए मैआप सभी पाठको से माफ़ी मांगता हु, जीवन की समस्याओ से इतर आज मैंने आपके लिए एक नया पोस्ट लिखा है, उम्मीद है आपको पसंद आएगा, अगर आप भी सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो ये पोस्ट आपके लिए है, वैसे मैंने आईएएस कैसे बने पर एक पोस्ट पहले ही लिखी है, ये पोस्ट केवल उन नए विद्यारथीओ के लिए है जो आईएएस, डीएम, और कलेक्टर बनने के ख्वाब रखते है, और जानकारी के अभाव के कारण उनको इनकी जानकारी नहीं होती, तो बिना समय गवाएं जानते है आईएएस के बारे में –

Content

IAS क्या होता है ?

आईएएस का अंग्रेजी मतलब है Indian Administrative Service और अगर इसका हिंदी अनुवाद है भारतीय प्रशासनिक सेवा, 1946 से भारत को यह अपनी सेवा प्रदान कर रहा है, इससे पहले इसे Indian Imperial Service (1883-1946) के नाम से जाना जाता था, केंद्र और राज्य सरकार के उच्च पदों पर एक आईएएस ही होता है, आईएएस का एग्जाम यूपीएससी हर साल करवाता है, मैंने अपने एक अन्य पोस्ट में बताया है की आईएएस कैसे बनते है, ऐसे आप निचे दिए हुए लिंक से पढ़ सकते है, मैंने इस पोस्ट में आईएएस बनने की पूरी जानकारी दी है

Must Read :- IAS Kaise Bane – आईएएस कैसे बने 

कलेक्टर क्या है, क्या आईएएस ही कलेक्टर होते है

तो हाँ, एक आईएएस अफसर ही कलेक्टर, या जिलाधिकारी बनता है , विकिपीडिया के अनुसार एक कलेक्टर वह है – जिले में राज्य सरकार का सर्वोच्च अधिकारसंपन्न प्रतिनिधि या प्रथम लोक-सेवक, जो मुख्य जिला विकास अधिकारी के रूप में सारे प्रमुख सरकारी विभागों- पंचायत एवं ग्रामीण विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, अल्पसंख्यक कल्याण, कृषि, भू-संरक्षण, शिक्षा, महिला अधिकारता, ऊर्जा, उद्योग, श्रम कल्याण, खनन, खेलकूद, पशुपालन, सहकारिता, परिवहन एवं यातायात, समाजकल्याण, सिंचाई, सार्वजनिक निर्माण विभाग, स्थानीय प्रशासन आदि आदि के सारे कार्यक्रमों और नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन करवाने के लिए अपने जिले के लिए अकेले उत्तरदायी है।

वह जिला मजिस्ट्रेट के रूप में पुलिस अधीक्षक के साथ प्रमुखतः जिले की संपूर्ण कानून-व्यवस्था का प्रभारी है, सभी तरह के चुनावों का मुख्य प्रबंधक है, जनगणना-आयोजक, प्राकृतिक-आपदा प्रबंधक, भू-राजस्व-वसूलीकर्ता, भूअभिलेख-संधारक, नागरिक खाद्य व रसद आपूर्ति-व्यस्थापक, ई-गतिविधि नियंत्रक, जनसमस्या-विवारणकर्ता, भी है।

आईएएस बनने के लिए योग्यता –

आईएएस बनने के लिए UPSC का एग्जाम देना होता है, UPSC का एग्जाम देने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए :-

  • प्रतिभागी भारत का नागरिक हो
  • प्रतिभागी के पास स्नातक की डिग्री हो, (अगर वह फाइनल ईयर में है और रिजल्ट का इंतज़ार कर रहा है तो वो भी आईएएस के लिए फॉर्म भर सकता है, लेकिन मैन्स एग्जाम से पहले उसकी डिग्री आ जनि चाहिए, यानि रिजल्ट घोसित होना चाहिए)
  • प्रतिभागी की उम्र अलग अलग (आरक्षण के कारण) रखी गयी है, सामान्य कैटोगरी के विद्यार्थी के लिए कम से कम 21 और अधिकतम उम्र 32 होनी चाहिए, SC /ST और OBC को क्रमशः ५ और ३ साल की छूट है.
  • सामान्य वर्ग के विद्यार्थी केवल ६ बार ही परीक्षा में अपनी किस्मत आजमा सकते है, OBC केवल ९ साल तक और सक/सत छात्र अनगिनत बार परीक्षा दे सकते है
    पूरी जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़े – IAS Eligibility In Hindi

डीएम क्या है ?

डीएम जिसका मतलब होता है डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट यानि वही व्यक्ति जो आईएएस होता है लेकिन जरुरी नहीं है की इसके लिए केवल यूपीएससी वाले आईएएस ही डीएम हो सकते है स्टेट लेवल के भी छात्र डीएम बन सकते है जैसे यूपी में UPSSSC या मध्य प्रदेश में MPPSC

जिलाधिकारी क्या है ?

यह भी डीएम या आईएएस अफसर ही होता है फिर से में आपको इसका मतलब बता देता हु जो की ऊपर बताये गए परिभाषाओ से भिन्न नहीं है, जिलाधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा का एक प्रमुख प्रशासनिक पद है। जिसे अंग्रेजी में “डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर” या फिर सिर्फ “कलेक्टर” के नाम से भी जाना जाता है भारत के प्रत्येक जिले का एक अपना उपायुक्त होता है। अंग्रेज शासन के दौरान सन 1772 में लोर्ड वॉरेन हेस्टिंग द्वारा बुनियादी रूप से नागरिक प्रशासन और ‘भू राजस्व की वसूली’ के लिए गठित ‘जिलाधिकारी’ का पद, अब राज्य के लोक-प्रशासन के सर्वाधिक महत्वपूर्ण पदों में प्रमुख स्थान रखता है।

कलेक्टर क्या है ?

अगर आप मुझ पर केवल इसीलिए हस रहे हैं की में एक ही चीज़ को अलग अलग नामो से क्यों बता रहा हु तो आपकी जानकारी के लिए मुझे यह बता देना चाहिए की भारत में कई हिस्सों पर लोग डीएम को अलग अलग नामो से सर्च करते हैं इसीलिये मुझे फिर से वही जानकारी को दोहराना होता है तो दोस्तों कलेक्टर भी उसी को कहते है जिसे डीएम अथवा जिलाधिकारी कहा जाता है सभी नामो अथवा पदों को विभिन्न तरीको से समझने की जरुरत नहीं है यह सभी एक ही प्रकिर्या की एक ही अंग है उम्मीद है आपको हमारी दी हुई जानकारी से बहुत कुछ समझ में आया होगा अगर फिर भी आपको लगता है की कुछ जानकारियों को दोबारा समझने की जरुरत है तो घबराने की कोई जरुरत नहीं है आप निचे कमेंट बॉक्स में हमसे अनगिनत सवाल पूछ सकते है और ऐसी ही और अधिक जानकारी के लिए बने रहिये हमारे ब्लॉग के साथ।

सवाल और जबाब

क्या में आईएएस बन सकता हु ?

बिलकुल आप आईएएस बन सकते है, आईएएस बनना उतना कठिन भी नहीं है, जितना दर्शाया जाता है, केवल विद्यार्थीओ को भर्म में डाला जाता है की आईएएस की परीक्षा बहुत हार्ड होती है, और ऐसे निकलना असंभव है, दोस्तों अगर आप सही से मेहनत करे तो कुछ भी मुश्किल नहीं है, सब आसान है, दुनिया में ऐसा क्या है जो मनुष्य नहीं कर सकता, सभी चीज़े मनुष्य अगर थानले तो संभव है, बस जरुरत है एक स्ट्रॅटजी की, एक विशेष तरीके की, जो औरो से अलग हो, मेरी शुभकामना है आपके साथ।

आईएएस और डीएम क्या एक ही होते है ?

हाँ जैसा मैंने ऊपर स्पष्ट किया दोनों का मतलब एक ही होता है, ये दोनों एक ही पोस्ट के दो नाम है।

आईएएस बनने के लिए कितना घंटा पढ़ना होता हैं ?

यह आप पर निर्भर करता है आप कितने घंटे पढ़ना चाहते है, इसके लिए समय की कोई लिमिट नहीं है, आप २ पढ़े या १० घंटे दोनों में से कोई भी तक तक मान्य नहीं रखता जब तक उस समय का निचोड़ न सामने आ रहा हो, कहने का तात्पर्य है की आप कितना घटना पढ़ते है यह मान्य नहीं रखता, मान्य ये रखता है की आप क्या पढ़ते है, आपने स्मार्ट स्टडी का नाम सुना ही होगा, कम समय में जयदा कैसे पढ़े यह ही स्मार्ट स्टडी होता है, जल्द हम इसपर एक नया आर्टिकल लिखेंगे ताकि आपको समय को कैसे इस्तेमाल करना है उसका मतलब समझ में आ जायेगा।

कलेक्टर को इंग्लिश में क्या बोलते हैं ?

कलेक्टर को इंग्लिश में डिस्ट्रिक्ट मेजिस्ट्रेट बोलते हैं ?

कलेक्टर कैसे बने ?

कलेक्टर बनने के लिए यूपीएससी देना होता है, या फिर स्टेट पीसीएस के माध्यम से भी बन सकते हैं।

भारत में कितने कलेक्टर है ?

भारत में एक जिले में एक डीएम होता है, ऐसे 748 डियम है, हालांकि आईएएस की संख्या काफी अधिक है। क्युकी वे विभिन्न पोस्ट पर कार्य करते हैं।

मुझे पूरी उम्मीद है ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप मुझे निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है, सम्भावना है की में तुरंत आपके सवाल का जबाब दूंगा, अगर इस आर्टिकल में कोई त्रुटि है तो इसे भी कमेंट के द्वारा बताने का कष्ट करे, और क्या आपको मेरी दी गयी जानकारी पसंद आयी, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

Keep Visiting Hindi2web.net

Tags –
IAS Kya Hai, DM Kya Hai, Collector Kya Hai, IAS Kya Hota Hai, आईएएस डीएम और कलेक्टर क्या होता है,  IAS Kya Hai, DM Kya Hai, Collector Kya Hai, IAS Kya Hota Hai, आईएएस डीएम और कलेक्टर क्या होता है ?