क्या आप KBC में Registration करना चाहते है, KBC Registration प्रकिर्या की जानकारी, केबीसी ऑनलाइन Registration 2019 प्रकिर्या, KBC Online Registration 2018, KBC Registration Kaise Kare, KBC Ke Liye Apply कैसे करें In Hindi, KBC Online Registration 2018, KBC Registration कैसे करें, KBC Ke Liye Apply कैसे करें In Hindi
नमस्कार क्या आप KBC में जाना चाहते है, क्या आप KBC के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, क्या आप महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठना चाहते हैं तो ये आर्टिकल केवल आपके लिए है, इस आर्टिकल में हम केबीसी में रजिस्ट्रेशन करने की प्रकिर्या के बड़े में जानेंगे, हमारे बहुत से दोस्तों ने पूछा की KBC सच भी होता है या ये फिक्स्ड होता है, तो दोस्तों बिलकुल ये सभी जानकारी आज आप जान जायेंगे, इस आर्टिकल को काफी रिसर्च के बाद लिखा जा रहा है, ताकि आपको सभी जानकारी सही और सटीक दी जाये, तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं। सबसे पहले जानते है केबीसी है क्या ?
Content
KBC Show में कैसे जायें ?
केबीसी जिसका पूरा नाम है कौन बनेगा करोड़पति एक रियलिटी शो है जिसके होस्ट फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन है, यह शो सोनी टीवी पर आता है, यह शो सबसे पहले डीडी दूरदर्शन पर 2000 में शुरू हुआ था, इसने सफलतापूर्वक अपने 18 साल पुरे कर लिए हैं, यह शो भारत ही नहीं बल्कि विश्व के काफी देशो में प्रसिद्ध है, और हमारे कंप्यूटर जी जो इस शो को चलाने में अहम् भूमिका निभाते है, ये भी बहुत प्रसिद्ध है।
भारत में हर युवा जो सरकारी नौकरी की तैयारी करता है और हिंदी भाषी है उनमे इस शो का बहुत क्रेज है, एक अनुमान के मुताबिक हिंदी भाषी राज्यों में यह शो सबसे अधिक लोकप्रिय रियलिटी शो गेम है, केबीसी अभी अपने दशवे सीजन में है।
KBC में ऑनलाइन Registration कैसे करे –
असल में यह काफी गुप्त तरीको से होता है, जिसकी जानकारी बहार नहीं बताई जाती, कई बार केबीसी दर्शको के सवालों में इसीलिए भी आया है की उसने अपने तथाकथित रजिस्ट्रेशन का प्रचार प्रसार उतना नहीं किया है, कई जगह तो लोगो को इस शो के रजिस्ट्रेशन के बारे में कुछ पता ही नहीं होता, लेकिन हमने इंटरनेट और अपने वैध सूत्रों से रजिस्ट्रेशन के तरीको को बताया है, आप इन सभी तरीको को निचे पढ़ सकते है, वैसे ये सभी पब्लिक डोमेन में है, और इसकी पुष्टि सीधे तौर पर हम नहीं कर सकते है।
केबीसी में रजिस्टर करने के 4 तरीके है सबसे पहले वेबसाइट द्वारा, फिर SMS द्वारा, SONYLIV एप्प द्वारा और अंतिम तरीका है कांटेक्ट नंबर द्वारा, में आपको यहाँ इन चारो तरीको के बारे में विस्तारपूर्वक बताने जा रहा हूँ ताकि आप ें सभी तरीको को अच्छे से समझ पाएं और जब अगली बार केबीसी हो तो आराम से रजिस्टर भी कर पाए।
KBC वेबसाइट द्वारा रजिस्टर करे
यह सबसे प्रसिद्ध तरीका है केबीसी में जाने का, और लाखो लोग इस तरीके का इस्तेमाल करके केबीसी के लिए ऑनलाइन रजिस्टर करते है, वैसे इंटरनेट पर बहुत ऐसी वेबसाइट है जो केबीसी के ऑफिसियल वेबसाइट होने का दावा करती है लेकिन हमने इसके रिसर्च करने के बाद इसके ऑफिसियल वेबसाइट तक की जानकारी हांसिल की है।
- रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले केबीसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
- अब यहाँ आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जैसा दिख रहा होगा बस वहां पर क्लिक करें, अगर आपको ऑनलाइन रजिस्टर करने का ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो बस इस लिंक पर क्लिक कर दें यहाँ से (क्लिक करें
- अब जब आप इस लिंक पर पहुंचेंगे तो यहाँ एक फॉर्म जैसा दिखेगा, यह गूगल फॉर्म है आपको बस अपनी सभी जानकारी इस फॉर्म में भर देनी है, कृपया सभी जानकारी को सही सही भरें।
- सभी रजिस्टर यूजर को ईमेल और कॉल द्वारा अगला स्टेप बताया जायेगा, ध्यान रहे आप केबीसी में अगर कभी हॉट सीट पर बैठें है तो आप दोबारा यह फॉर्म नहीं भर सकते है, और एक व्यक्ति एक ही फॉर्म भरे अगर वह किसी और नाम से दूसरा फॉर्म भरते पाया जाता है तो उसे ब्लॉक कर दिया जायेगा।
SMS के द्वारा Registration करें –
अगर आप वेबसाइट के द्वारा रजिस्टर नहीं कर पा रहे हैं या वेबसाइट काम नहीं कर पा रहा है तो अगला तरीका है SMS के द्वारा रजिस्टर करने का, इसकी जानकारी हमने निचे दी है, आप एक SMS द्वारा केबीसी के लिए रजिस्टर कर सकते हैं, ध्यान रहे इसमें आपका कुछ पैसा कट सकता है।
इसके लिए आपको टीवी स्क्रीन पर केबीसी द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रश्न का उत्तर देना होगा, यह प्रश्न टीवी स्क्रीन पर ही दिखाया जायेगा, प्रश्न का उत्तर देने के लिए निचे दिए गए फॉर्मेट का इस्तेमाल करें।
- KBC <SPACE> A/B/C/D <SPACE> AGE <SPACE> GENDER, मैसेज को 509093 पर भेजें।
- जैसे अगर आपकी उम्र 22 वर्ष पुरुष है और आपका उत्तर A है, तो इस तरीके से मेसेज भेजें। KBC A 25 M
JIO एप्प से रजिस्टर करें।
दोस्तों अब आप जिओ एप्प से केबीसी खेल के भी बहुत पैसे कमा सकते है, अगर आपको लगता है की आप रजिस्ट्रेशन में सफल नहीं हो पाए तो निराश होने की कोई जरुरत नहीं है, अब आप जिओ चैट एप्प से गेम खेल सकते है
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Jiochat app अपने फोन में डाउनलोड करें।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद ऐप में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ और फोटो सबमिट करना होगा।
- इसके बाद जब KBC आए तो आपको सवालों के जवाब लाइव प्रोग्राम के दौरान देने होंगे।
- जियो घर बैठे जीतो जैकपॉट में 30 लाख यूजर्स एक साथ खेल सकते हैं।
- स्कोर के मुताबिक प्लेयर्स को कॉन्टेक्ट किया जाएगा।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, अगर आप मुझसे कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो कृपया मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये, मुझे आपके सुझावों का भी इंतज़ार है, इस ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।
Read Also – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ?
नोट – मेरी जानकारी में आ रहा है की कई वेबसाइट केबीसी रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी भी कर रहे हैं, केबीसी में रजिस्ट्रेशन करना बिलकुल फ्री है, अगर आपको कोई केबीसी के नाम पर कुछ पैसे लेने की मन कर रहा है, तो इसकी जानकारी अपने नज़दीकी पुलिस थाना या साइबर विभाग में दें।
KBC Online Registration 2018, KBC Registration Kaise Kare, KBC Ke Liye Apply Kaise Kare In Hindi, KBC Online Registration 2018, KBC Registration Kaise Kare, KBC Ke Liye Apply Kaise Kare In Hindi
Leave a Reply