अगर आप ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर है, और आपको लगता है की आप वर्डप्रेस की तरह एक बढ़िया दिखने वाला डिज़ाइन नहीं बना सकते, तो दोसत आज आपकी ये बात गलत होने वाली है, आज के इस आर्टिकल में, मै आपको बताऊंगा ब्लॉगर के लिए १० बेहतरीन थीम जो आपको इस साल जरूर इस्तेमाल करना चाहिए, और जब आप इस इन टेम्पलेट को अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल करियेगा तो मुझे उम्मीद है की आपको अपना ब्लॉग पहले से और अच्छा लगेगा, और आपके विजिटर आपके ब्लॉग के नयी डिज़ाइन की तारीफ़ करेंगे, अगर आप नए ब्लॉगर है तो ये आर्टिकल आपके लिए और भी उपयोगी साबित होगा, क्युकी गूगल अल्गोरिथम को बदलता रहता है, और बेकार जैसे दिखने वाले ब्लॉग, या फिर कहें की धीमे तरह की ब्लॉग में गूगल का कोई इंट्रेस्ट नहीं है, इसीलिए मैंने जो निचे टेम्पलेट दिए हैं ये सभी फ़ास्ट लोडिंग टेम्पलेट है जो आपके वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड भी बढ़ाएंगे, मै निचे इन सभी टेम्पलेट की खासियत भी बताई है और एक लाइव डेमो का लिंक भी दिया है,आप एक एक करके इन सभी को देख सकते है, आपको जो भी अच्छा लगे आपको उसको जरूर अपने वेबसाइट पर उपयोग करना चाहिए, तो चलिए बिना देरी के जानते है की आखिर मै किन नए टेम्पलेट की बात कर रहा हूँ।
Content
ब्लॉगर प्लेटफॉर्म के लिए टेम्पलेट
#1. Elice Blogger Template
Elice एक बेहतरीन SEO Optimised प्रीमियम Looking Free Template है जिसे इंडिया के चाँदीप भाई ने डिज़ाइन किया है. इस फ्री टेम्पलेट में २ कॉलम लेआउट और एक कस्टम Opt-In फॉर्म दिया गया है. Elice एक फ़ास्ट लोडिंग और SEO टेम्पलेट है जो सभी प्रकार के ब्लॉग्गिंग के लिए बेस्ट है, मैंने अधिकतर बड़े प्रो ब्लॉगर जो की ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर अपनी वेबसाइट चलाते है, उन्हें यही टेम्पलेट इस्तेमाल करते देखा है, मुझे लगता है अगर आप अपने ब्लॉग को नया डिज़ाइन देना चाहते है तो इस टेम्पलेट को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।
इस टेम्पलेट के कुछ बेहतरीन फीचर है –
- SEO Ready Template
- 2 Column Layout
- Homepage पर Opt – In Form
- Fast Loading
- Adsence Ready
- Related Post Widget
- 4 Column Footer
#2. Maggner Blogger Template
Maggner एक प्रीमियम लुक वाला टेम्पलेट है जिसे आप वर्डप्रेस के रिबन थीम का ब्लॉगर अवतार भी कह सकते है. इसमें एक हैडर बैनर भी दिया गया है जो की खासतौर पर Adsense के लिए बनाया गया है. अगर आप एक प्रीमियम वर्डप्रेस लुक वाला टेम्पलेट सर्च कर रहे है तो आपको Maggner जरूर Try करना चाहिए, अगर आपको एक adsense friendly टेम्पलेट की तलाश है तो यह आपके लिए है।
Maggner के कुछ बेहतरीन फीचर है –
- 2 Column Layout, Badhiya Header के साथ
- Customize करने में आसानी
- Neat & Clean (Saph – Suthra)Design
- Fast Loading
- SEO Optimised
- पोस्ट के बाद में Author Box
- Related Post Widget
#3. Apriezt Responsive Template
Apriezt भी एक प्रीमियम लुकिंग टेम्पलेट है जिसे ठेमीफॉरेस्ट ने डिज़ाइन किया है, यह Themeforest के ऑफिसियल साइट पर 21$ का है लेकिन हिन्दी२वेब Users के लिए हमने इसका एक Cracked Version तैयार किया है जिसे आप यहाँ से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। अगर आप फ़ास्ट लोडिंग वेबसाइट चाहते हैं तो इस टेम्पलेट को जरूर try करें।
Apriezt Blogger टेम्पलेट के कुछ फीचर
- 100 % Responsive
- Featured Post Options Widget
- Recent Comment Widget
- SEO Friendly
- Ads Ready
LIVE PREVIEW DOWNLOAD
#4. CopyBlogger V2
CopyBlogger V2 टेम्पलेट वर्डप्रेस के Gensis चाइल्ड थीम से कन्वर्ट करके बनाया गया है. इसका डिज़ाइन बहुत ही बढ़िया है इसे भी आपको try करके देखना चाहिए, इसमें मोबाइल फ्रेंडली डिज़ाइन भी दिया गया है जो फ़ोन में आपके ब्लॉग का डिज़ाइन अच्छा करके रखेगा, अगर आप चाहते हैं की आपकी वेबसाइट मोबाइल में फ़ास्ट खुले तो आपको ये टेम्पलेट जरूर उपयोग करना चाहिए।
Copyblogger V2 Template के कुछ फीचर
- 100 % Responsive Design
- SEO Optimised
- Fast Loading
- Email Subscription Widget
- Search bar
- Adsense Ready
LIVE PREVIEW DOWNLOAD
#5. Gordon Blogger Template
अगर आप एक सिंपल लेकिन नए जमाने जैसा टेम्पलेट की तलाश में है तो Gordon आपके लिए है, इसका लुक इसे सभी ब्लॉग्गिंग टेम्पलेट से अलग बनता है। इसमें सोशल शेयरिंग बटन भी दिया गया है जो आपके Visitors को कंटेंट को शेयर करने का ऑप्शन देंगे ।
Gordon Template के कुछ फीचर
- Auto Read More Added
- Two Columns Layout
- SEO Optimised With Ads Ready Design
#6. Balance Blogger Template
यह भी एक वर्डप्रेस के Gensis चाइल्ड थीम का ब्लॉग स्पॉट अवतार है, एलिस थीम के बाद यह मेरा फेवरेट टेम्पलेट है इसको ब्लॉग टिप्स ट्रिक्स वेबसाइट ने डिज़ाइन किया है, मै इसको नए ज़माने का बेहतरीन टेम्पलेट मानता हूँ, अगर आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना चाहते है या फिर आपका पहले से ही ब्लॉगर पर ब्लॉग है तो आपको इस टेम्पलेट का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
Balance Child Template features
- SEO Optimised
- Grid Style Post
- Opt – In Form Homepage Par
- Drop Down Navigation Menu
- Stylish Comment Widget
LIVE PREVIEW DOWNLOAD
#7. Sensation Blogger Template
यह भी एक बेहतरीन टेम्पलेट है, जिसे आपको अपने फ़ास्ट लोडिंग टेम्पलेट की लिस्ट में शामिल करना चाहिए, यह मोबाइल फ्रेंडली भी है और SEO के लिए भी ये एक अच्छा टेम्पलेट है, मुझे लगता है इस साल का यह बेहतरीन टेम्पलेट है, ये भी वर्डप्रेस से ही कन्वर्ट किया गया है।
Sensation Template Features
- SEO Optimised With Adsense Friendly
- Two Navigation Menu
- Clean Aur Responsive Layout
- Mobile Optimised
- Fast Loading
LIVE PREVIEW DOWNLOAD
#8. Minimum Blogspot Template
यह भी एक बेहतरीन ब्लॉगर टेम्पलेट है, इसे भी चाँदीप ने ही डिज़ाइन किया है, बहुत से फेमस ब्लॉगर थीम चाँदीप ने डिज़ाइन किया है, जिसमे ये भी शामिल है, ये ADSENSE के लिए बेहतरीन टेम्पलेट है, और SEO के लिए भी अच्छा है।
Minimum Blogspot Features
- Nice And Clean Design
- Responsive Them Layout
- SEO Optimised
- Fast Loading Theme
- 2 Navigation Menu
- Adsense Friendly
- About Me (Author) Widget
LIVE PREVIEW DOWNLOAD
#9. All Tech Buzz Template
अगर आपका ब्लॉग तकनीक से सम्बंधित है, तो ये टेम्पलेट आपके लिए है, अधिकार ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर तकनिकी ब्लॉग इसका इस्तेमाल करते है, बहुत से लोग इसका उपयोग न्यूज़ रिलेटेड ब्लॉग के लिए भी करते हैं।
ATB Responsive Features
- Neat And Clean (Saph Aur Suthra)
- Design
- Fully Responsive Blogger Template
- Social Subscription Button
- 4 Column Stylish Footer
LIVE PREVIEW DOWNLOAD
#10. Max Mag Template
यह टेम्पलेट भी उन लोगो के लिए बनाया गया है, जो न्यूज़ और टेक्निकल सम्बंधित ब्लॉग पर काम कर रहे हैं, अगर आप एक नए डिज़ाइन वाले बेहतरीन टेम्पलेट की तलाश में हैं तो आपका इसका उपयोग जरूर करना चाहिए।
Max Mag Template Features
- Magazine Style
- Related Post, Ads Ready
- SEO Friendly Design
- Fully Responsive Blogger Template
- Featured Post Option
- Drop Down Menu
LIVE PREVIEW DOWNLOAD
Note – तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा, अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो आप इसे निचे दिए गए शेयर बटन से शेयर करना ना भूलें। और जिन लोगो को ये लग रहा है की मैंने ऊपर किसी टेम्पलेट की फोटो क्यों नहीं अपलोड की, तो दोस्तों मुझे ADSENSE में एक नोटिस आया था, इसीलिए मैंने ऊपर से सरे फोटो हटा लिए, वैसे मैंने लाइव व्यू का ऑप्शन दिया है, आप उस पर जाकर फोटो आदि देख सकते है।
Leave a Reply