X
    Categories: Special

सीएम योगी को लेटर कैसे लिखें – Letter To CM Yogi

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लेटर लिखना है, योगी को लेटर कैसे लिखे, सीएम योगी को पत्र कैसे लिखे, सीएम योगी को सन्देश कैसे भेजें, योगी आदित्यनाथ ऑफिस एड्रेस, Yogi Adityanath Ko Letter Kaise Likhe.

क्या आप उत्तर प्रदेश के निवाशी है, क्या आप मुख्यमंत्री जी से संपर्क करना चाहते है, क्या आप मुख्यमंत्री जी को लेटर लिखना चाहते है, तो आज का आर्टिकल आपके लिए है, आज मैं आपको बताऊंगा की मुख्यमंत्री जी को लेटर कैसे लिखे, और लेटर को कहाँ भेजना है, जिससे आपकी बात सीधे प्रधानमंत्री तक पहुच पाएं, हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, जिससे उत्तर प्रदेश के निवासी अपने नए मुख्यमंत्री को लेटर लिख पाए, या उनसे संपर्क कर पाए, मैंने निचे कुछ लिंक दिए है, उसमे योगी जी से कांटेक्ट करने के तरीके बताये गए है, आप एक एक करके जरूर पढ़े, अगर आप प्रधानमंत्री जी से भी संपर्क करने के तरीके जानना चाहते है, तो उसका लिंक भी मैंने बीच बिच में जोड़ दिया है, आप उन पर क्लिक करके आर्टिकल तक पहुच सकते है, तो चलिए बिना समय गवाएं जानते है नए CM योगी जी को लेटर लिखने का तरीका, क्या आप तैयार है लेटर लिखने के लिए, अगर नही तो तैयार हो जाईये.

Content

योगी को पत्र ऐसे लिखे ?

२० मार्च २०१७,
श्री योगी आदिनाथ जी
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश
सुचना भवन, पार्क रोड
डिपार्टमेंट ऑफ़ इनफार्मेशन & पब्लिक रिलेशन्स
लखनऊ – २२६००१

विषय – यहाँ आपको विषय लिखना है, जैसे *नक़ल रोकथाम के लिए सुझाव* जो भी समस्या है उससे सम्बंधित विषय

माननीय मुख्यमंत्री जी,

आपको यहाँ पर कारन बताने है की आपने लेटर क्यों लिखा, लेटर में साफ सुथरी भाषा का इस्तेमाल करे, लेटर पर अपनी समस्या की पूरा वर्णन करे, साथ में बताये की आपने ये लेटर क्यों लिखा है, सरल भाषा में लेख लिखे, जैसे अगर आपको नक़ल रोकने हेतु लेटर लिखना है, तो आप बताये कोन से कॉलेज का वाकया है, प्रशाशन क्या कर रहा है, सरकार से आपको क्या सहायता चाहिए, लेटर को साफ सुथरे सब्दो में लिखे, और अच्छी राइटिंग में लिखे. वैसे तो मैं आपको हिंदी लेटर लिखने का तरीका बता रहा हु, लेकिन अगर आपको अंग्रेजी में लिखना है तो आप वो भी कर सकते है.

आपके प्रदेश का साधारण वाशी
राहुल
मोबाइल नंबर – 852584489
ईमेल – example@gmail.com
पता – गली नंबर, गावँ, सहर, जिला आदि .

लेटर को इस पता पर भेज दें – २० मार्च २०१७,श्री योगी आदिनाथ जी, माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, सुचना भवन, पार्क रोड, डिपार्टमेंट ऑफ़ इनफार्मेशन & पब्लिक रिलेशन्स, लखनऊ – २२६००१

letter to yogi adityanath

आपके सवाल और जबाब

क्या योगी आदित्यनाथ को लेटर लिखने से कोई जबाब प्राप्त होता है ?

योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए एक टीम गठित की है, जिसका काम माननीय सीएम को प्राप्त हुए लेटर को पढ़ना और उसका उचित जबाब देना है, क्योकि उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है, ऐसे में वहां शिकायतें भी हज़ारो की संख्या में आती है, ऐसे में कभी कबार सभी शिकायतों का जबाब नहीं दिया जाता, लेकिन अगर आप सही प्रकार से लेटर लिखेंगे, और सही एड्रेस पर भेजेंगे, तो आपके लेटर का जबाब आने के अधिक चान्सेस है। इसके लिए आपको जल्दी ही माननीय सीएम को शिकायत लेटर लिखना चाहिए।

योगी आदित्यनाथ को लेटर लिखते समय क्या ध्यान में रखें ?

जैसा की मैंने आर्टिकल की शुरुवात में ही आपको बताया, की सीएम को लेटर लिखते समय केवल दो बात का ध्यान रखे, एक तो पहला लेटर लिखने में सही शब्दों का इस्तेमाल करे, और दुसरा काम से कम शब्दों में अपने बारे में सब बताएं, इसके बाद इसको सही जगह भेज दीजिये, ये सब प्रकिर्या के बाद अगर आप योगी जी को पत्र लिखेंगे, तो आपके पत्र का जबाब आने के अधिक सम्भावना है।

इस आर्टिकल में दिए गए फॉर्मेट से पत्र लिखना जरुरी है ?

नहीं ऐसा नहीं है, आप अपने तरीके से जैसे भी पत्र लिखना चाहते हैं, आप उस तरीके से पत्र लिख सकते हैं, हमने ऊपर का फॉर्मेट केवल उदाहरण के लिए दिया है, अगर आप किसी अन्य तरीके से पत्र लिखना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं। उपरोक्त फॉर्मेट की तरह लिखने के लिए आप बाध्य नहीं है।

क्या किसी अन्य सीएम को भी इसी तरह लेटर लिखा जा सकता है ?

हाँ दोस्तों, अगर आप किसी और राज्य में रहते हैं, और उस राज्य के सीएम को पत्र लिखना चाहते हैं, कोई शिकायत भेजना चाहते हैं, तो फिर आप ऊपर दिए गए तरीको का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं, बस आपको मुख्यमंत्री का नाम और एड्रेस बदलना होगा, बाकी जो समस्या है, वो सही और साफ़ शब्दों में लिख दीजिये।

निष्कर्ष

अंत में – उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र लिखने का सही और सटीक तरिका हमने आपको बता दिया है, अगर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद भी आपको कोई सवाल करना है, कुछ मदद चाहिए, तो हम आपके लिए यहाँ पर मौजूद है, आपके सभी सवालों का जबाब हम देंगे, आप कमेंट में अपने प्रश्न लिखिए।

जल्दी ही मैं आपको ऑनलाइन लेटर लिखने का तरीका भी बताऊंगा जिसकी सहायता से आपको लेटर को ऑनलाइन ही सेंड कर पाए, क्योंकि अभी उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट अपडेट नही हुई है, उम्मीद है जल्दी ही होगी, फिर हम आपको ऑनलाइन तरीके बता पाएंगे. दोस्तों मैंने पूरी कोशिश की है की आपको सरलतम तरीके से बता पाऊंकी लेटर कैसे लिखना है, लेकिन अगर फिर भी कोई असमंजस हो तो मुझे कमेंट बॉक्स के द्वारा जरूर बताएं मैं आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करूँगा, उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा, अगर आपके लिए हमारा लेख सहायक रहा तो कृपया फेसबुक पर शेयर करके मुझे धन्यवाद कहे.

सीएम योगी को लेटर लिखने का पता ?

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, सुचना भवन, पार्क रोड, डिपार्टमेंट ऑफ़ इनफार्मेशन & पब्लिक रिलेशन्स, लखनऊ – २२६००१

क्या योगी जी लेटर का जबाब देंगे ?

सीएम कार्यालय में रोज़ हज़ारो लाखो संख्या में लेटर आते हैं, ऐसे में यह किस्मत से ही संभव होता है, की आपका लेटर पढ़ा जाए। बाकी कई बार लोगो के लेटर का जबाब दिया गया है।

योगी जी खुद लेटर पढ़ते हैं ?

कुछ लेटर योगी जी खुद पढ़ते हैं ? बाकी इसके लिए सीएम कार्यालय में टीम है। और स्टाफ मेंबर है।

योगी जी को लेटर लिखना उचित है या नहीं ?

अपने मुख्यमंत्री से किसी भी प्रकार का संवाद करना, उनतक अपनी शिकायत और सुझाव देना बिलकुल अच्छी बात है। इसमें कोई संदेह नहीं है। इसीलिए सीएम ने यह सुविधा शुरू की है।

Read AlsoUP CM Contact Number, UP CM Se Contact Karne Ke Tarike