मोबाइल टावर लगवाना है मोबाइल टावर कम्पनी नंबर, मोबाइल टावर कैसे लगवाए, मोबाइल टावर सम्बंधित जानकारी हिंदी में
नमस्कार आज आर्टिकल उन लोगो के लिए है, जो अपने प्लाट, छत इतियादी पर टावर लगवाना चाहते है, और उससे घर बैठे कमाई करना चाहते है, अगर वाप भी उन लोगो में से है तो स्वागत है आपका, आज मई आपको बताऊंगा कैसे आप मोबाइल टावर लगवा कर पैसे काम सकते है, और साथ में बताऊंगा की मोबाइल टावर लगवाने के लिए क्या संसाधन चाहिए, पूरी प्रोसेस की जानकारी भी दूंगा, तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते है.
Content
मोबाइल टावर लगवाना है, कैसे लगवाएं
भारत में मोबाइल कंपनियों में प्रतिसपर्धा की बाढ़ ने एक बार फिर आपको मौका दिया है की आप उनके इस कमजोरी का फायदा अपने व्यवसाय से कर पाएं, भारत में 4G जितनी तेज़ी से बढ़ रहा है मोबाइल कमनीयां अपने टावर को भी उसी स्पीड से बढ़ने के उपायों में लगी है, अगर आप वो व्यक्ति है जिनके पास कही खाली प्लाट है तो ये अवसर आपके लिए भी है, आप इस अवसर का लाभ उठा कर महीने के तीस से चालीस हज़ार रूपए आराम से कमा सकते है, यह एक काफी प्रसिद्ध तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का। एक प्रसिद्ध व्यवसायी का कथन है की जब तक आप सोते हुए या बिना काम करते हुए पैसे नहीं कमा रहे हैं तो आपको जिंदगी भर काम करना पड़ेगा।
तो दोस्तों उम्मीद है आप इस तरीके से आराम से कुछ हज़ारो पैसे कमा पाएंगे, ये आर्टिकल खास तौर पर उनलोगो के लिए मैंने लिखा है जो गावो से आते है और उनको पता नहीं है की टावर से पैसे कमाने के लिए उन्हें क्या करना होगा, तो दोस्तों बिना समय गवाएं चलिए जानते है घर बैठे पैसे कमाने के इस बेहतरीन और पॉपुलर तरीके के बारे में।
असल में आजकल कॉल ड्राप की समस्या बढ़ती जा रही है, और सरकार के साथ साथ मोबाइल कम्पिनियां भी इस बात से चिंतित है, और कंपनियां चाह रही है, की कैसे लोगो को अछि नेटवर्क सुविधाये देकर प्रतिस्पर्धा में अपनी जगह मज़बूत की जाये, जैसा की जिओ का जमाना है, और मोबाइल कंपनियां बेहतर स्पीड देने के लिए और कॉल ड्राप को रोकने के लिए गावँ गावँ तक अपनी नेटवर्क का विस्तार करना चाहती है, और उनको तलाश होती है अच्छे जगह की, जहाँ उनके उसेर्स ज्यादा हो, और लोगो तक आसानी तक उनकी सर्विसेज पहुच सके, इसीलिए मोबाइल कमनीयां ३०००० से लेकर ५०००० कमाने का मौका दे रही है, अगर आपके पास भी कम से कम ५०० वर्ग फुट से ज्यादा जगह है, तो आप मोबाइल टावर लगवाने के लिए आवेदन कर सकते है.
क्या है प्रोसेस
असल में कम्पनियाँ डायरेक्ट आपसे कांटेक्ट नही करेगी, बल्कि आप उनके आधिकारिक टावर लगवाने की कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है, आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी दे सकते है, मुझे लगता है यह कोई कठिन कार्य नही लेकिन फिर भी मई आपको Step By Step बता देता हु, की आप ऐसा कैसे कर सकते है, और इसके लिए आपको कितना समय तक लग सकता है, और आपकी कमाई कितनी हो सकती है, तो क्या आप तैयार है टावर लगवाने के लिए, अगर नही तो जनाब हो जाईये
सबसे पहले आपको कॉन्ट्रैक्ट वाली कंपनियों से संपर्क करना होगा, इनमे इंडस टावर्स, अमेरिकन टावर कारपोरेशन, भर्ती – इंफ्राटेल, ऐ टी सी, व्योम, जीटीएल है, जो अलग अलग लोकेशन पर मोबाइल टावर लाजवाने का कार्य करती है, ज्यादातर मोबाइल कंनियों के कांटेक्ट इन्ही के पास होते है, तो आपको इनसे ही कांटेक्ट करना होगा . इनमे से आप सभी कंनियों के वेबसाइट पर जाईये वहां आपको अप्लाई का लिंक मिलेगा, जहाँ आपको नाम , पता , जमीं का विवरण, कांटेक्ट डिटेल्स इतियादी डालनी होगी, इसके साथ साथ आपको ये भी बताना होगा की आपकी जमीं कमर्शियल है , या रेसिडिंटीएल, अगर आप मेट्रो सहर में रहते है, तो आपको अच्छा किराया मिलेगा, यह कीमत कहि कही तो लाख तक भी जा सकती है.
मोबाइल टावर लगवाना है, सम्बंधित सवाल –
1. क्या मैं अपने छत पर टावर लगवा सकता हूँ ?
बिलकुल, जैसा मैंने आपको पहले कहा की अगर आपके पास कम से कम ५०० वर्ग फुट की जगह है, तो आप टावर लगवा सकते है, वहीँ अगर आपके पास कोई प्लाट है तो आपको कमसे काम २००० वर्ग फुट की जगह देनी पद सकती है, यह जगह के हिसाब से बदल सकती है, इसके लिए मोबाइल कम्पनी ही आपको सही जानकरी देगी.
2. मुझे टावर का कॉन्ट्रैक्ट चाहिए, उसके लिए कंपनियों का नंबर चाहिए
कंनियों का नंबर आपको उनके वेबसाइट पर मिल जायेगा, अगर उसके बाद भी कोई समस्या आरही हो, तो हम आपको नंबर मेल कर देंगे, इसके लिए आप निचे कमेंट बॉक्स में अपने ईमेल के साथ कमपनी का नाम दर्ज करे .
3. क्या टावर विवादित जमींन पर नहीं लगाया जा सकता ?
यह प्रश्न आप हो गया है, मुझे रोज़ हज़ारो मेल केवल ऐसी प्रश्न सम्बंधित आते हैं की क्या उनके जमींन जो की विवादित है उसे पर वो टावर नहीं लगवा सकते, तो दोस्तों बिलकुल आप उस जमीं पर भी टावर लगवा सकते है, जो जमीं विवादित है, लेकिन ध्यान रहे वो जमीं आपके पूरवजों की होनी चाहिए, या उस जमीं का मालिकाना हक़ आपके पास होना चाहिए, क्युकी टावर लगाने वाली कंपनी आपको जमीं के कागजाद दिखाने के लिए कह सकती है, साथ में अगर उस जमीं का कोई और भी मालिक है तो उनका भी सहमति होना अनिवार्य है।
मोबाइल टावर कंपनी लिस्ट
एयरटेल का टावर लगवाएं, वोडाफोन टावर लगवाएं, जिओ टावर लगवाएं, टाटा इंडिकॉम का टावर लगवाएं, आईडिया का टावर लगवाएं
क्या आप जिओ के टावर लगवाना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को जरू पढ़े, इस आर्टिकल में हमने स्पेशल जिओ टावर लगवाने सम्बंधित पूरी जानकारी दी है, निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी लें।
Must Read – जिओ टावर कैसे लगवाए ?
तो दोस्तों कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, मुझे उम्मीद है ये आर्टिकल आपके लिए सहायक होगा, अगर फिर भी आपको कोई असमंजस हो, या आप कुछ समझ न पा रहे हो, तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या लिखे, मैं आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करूँगा.
Thanks For Visiting Hindi2web.net
Tags Used For This Article – मोबाइल टावर लगवाना है, Mobile Tower Lagwana Hai, Jio Tower Lagwana Hai, Mobile Tower Kaise Lagwaye, Mobile Tower In Hindi
Leave a Reply