फ़ोन रुट करने के लिए अप्प्स, रुट एप्प, फ़ोन रुट कैसे करें, एंड्राइड फ़ोन बिना कंप्यूटर के रुट करें, रूटिंग एप्प लिस्ट इन हिंदी बहुत से लोग मुझसे पूछ रहे थे की एंड्राइड फ़ोन को रुट करने के कुछ बेहतरीन एप्प कौन से हैं, या फिर हम किन एप्प की मदद से अपने एंड्राइड फ़ोन को बिना किसी कंप्यूटर की मदद के रुट कर सकते हैं, मैंने इस आर्टिकल में बहुत से रूटिंग एप्प के बारे में बताया है, अगर आप अपने फ़ोन को रुट करना चाहते हैं और आपका फ़ोन रुट नहीं हो रहा है तो इन एप्प की मदद से आप अपने फ़ोन को रुट कर सकते हैं, यह सभी एप्प काफी पॉपुलर है, और अधिकतर एंड्राइड फ़ोन की रूटिंग के लिए इस्तेमाल होते हैं, यहाँ पर हमने इन सभी रूटिंग एप्प के लिस्ट तैयार किये है, मुझे लगता है अगर आप अपने फ़ोन को रुट कर पाने में असफल हो रहे हैं तो आपको इन सभी एप्प को एक एक करके टॉप करना चाहिए, अगर आप इन सभी एप्प द्वारा फ़ोन को रुट नहीं कर पा रहे हैं तो मुझे निचे कमेंट बॉक्स में अपने डिवाइस नाम के साथ समस्या बताएं, मै आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करूँगा, एंड्राइड फ़ोन के लिए बेहतरीन रूटिंग एप्प जानने से पहले मै आपको रुट के बारे में संक्षिप्त में बता देता हूँ। तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं, में हु अभिनव और आप पढ़ रहे हैं भारत का सबसे पुराना और प्रसिद्द तकनीक ब्लॉग।
रुट क्या होता है ?
रुट एक प्रोसेस है जो की एंड्राइड फ़ोन के सॉफ्टवेयर को मॉडिफाई करने की क्षमता रखता है, एक एंड्राइड फ़ोन में बहुत से ऐसे फीचर होते है जो की बिना रुट के काम नहीं कर सकते, इन सभी फीचर के आनंद उठाने के लिए एक व्यक्ति को रूटिंग की जरुरत होती है, लेकिन फ़ोन कंपनियां ऐसा नहीं करने देती, अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन को रुट करते हैं तो उस समय ही आपके फ़ोन की वारन्टी खत्म हो जाती है, इसीलिए रुट करते समय इन बातो का ध्यान रखना जरुरी है। रुट के बारे में और जानने के लिए यहाँ पढ़ें।
रुट करने से पहले सावधानियां ?
- मोबाइल की चार्जिंग 80 परसेंट से ज्यादा रखें।
- मोबाइल अच्छी कंडीशन में होना जरुरी है, नहीं तो रूटिंग करने में या रूटिंग के बाद दिक्कत हो सकती है।
- मोबाइल फ़ोन की वारन्टी खत्म हो जाएगी।
- रुट करने के बिच में अगर कोई समस्या आती है, तो फिर आपका फ़ोन खराब भी हो सकता है।
Content
फ़ोन रुट करने के कुछ बेहतरीन एप्प
यहाँ हम एंड्राइड फ़ोन को बिना कंप्यूटर से रुट करने वाले कुछ एप्प को सूचीबद्ध कर रहे हैं, अगर आप अपने फ़ोन को बिना कंप्यूटर की मदद से रुट करना चाहते हैं तो इन एप्प को एक एक करके ट्राई कर सकते हैं, वैसे जरुरी नहीं है की इन एप्प से आपका फ़ोन रुट हो ही जायेगा, क्युकी बहुत सी मोबाइल कंपनी अपने फ़ोन को रुट करने के लिए इतना हार्ड बना देती है की उसे रुट करना बहुत मुश्किल हो जाता है, अगर आपका फ़ोन भी इन एप्प्स द्वारा रुट नहीं हो रहा है तो आप मुझे निचे कमेंट में जरूर बताएं, में आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करूँगा, तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं।
#1. Kingroot
एंड्राइड फ़ोन को रुट करने में सबसे बड़ा और पॉपुलर एप्प है KingRoot, मैंने इसको बहुत से फ़ोन में ट्राई किया है, और इसका रिजल्ट काफी पॉजिटिव रहा, मुझे लगता है रुट करने के लिए सबसे पहले इस एप्प को जरूर ट्राई करना चाहिए, एंड्राइड फ़ोन को रुट करने में मै इस एप्प को Must Have मानता हूँ, यह काफी प्रसिद्द एप्प है, इसका डाउनलोड लिंक मैंने निचे दे दिया है। इस एप्प की मदद से रुट कैसे करें, इसके लिए मैंने अपनी वेबसाइट का ही एक लिंक दे दिया है, आप वहां से इस रूटिंग एप्प के बारे में और जानकारी जुटा सकते हैं।
Features
- Root Almost All Device
- Simple And Easy To Use
- Phone Bricks Hone Ke Chances Kam
- Also Feature Of Unrooting
Download KingRoot App : https://kingroot.net/
#2. Framaroot
Framaroot भी काफी पॉपुलर एप्प है और आप इससे अपने एंड्राइड लॉलीपॉप तक के डिवाइस को आर्म्स इ रुट कर सकते हैं, अगर आपका फ़ोन MTK चिपसेट का इस्तेमाल करता है, तो आप इस एप्प द्वारा अपने फ़ोन को आराम से रुट कर पाएंगे, इसका सबसे लेटेस्ट वर्शन हमने निचे दे दिया है, अगर आपको इस एप्प को इस्तेमाल करने में कोई परेशानी आ रही है, तो मुझे कमेंट करना ना भूलें। इस एप्प की खासियत को आप निचे पढ़ सकते है, बिना कंप्यूटर के रुट करने वाले एप्प की लिस्ट में यह सबसे पुराना नाम है।
Features
- Easily Root And MTK Device
- 1 Click Easy Root
- Superuser Installed
- फ़ोन खराब होने का खतरा कम।
Download Framaroot App : https://framarootappdownload.net/
#3. IRoot
इस एप्प के बारे में मुझे ज्यादा नहीं पता है, क्युकी यह एक नया एप्प है, और ऐसे चीन के डेवलपर ने बनाया है, वैसे में आपको एक बात बताना चाहता हूँ की मेरे एक दोस्त का फ़ोन किसी भी एप्प द्वारा रुट नहीं हो रहा था, लेकिन जब उसने इस एप्प काएमएल किया, तो रिजल्ट हैरान कर देने वाले थे, केवल एक क्लिक से कुछ मिनट में ही इस एप्प ने अपना कमाल दिखा दिया, मुझे लगता है आपको रुट करने के एप्प लिस्ट में ऐसे भी शामिल करना चाहिए।
Features
- Root Most Of The Devices
- 1 Click Root
- Unroot Feature
- Simple And Easy To Use
Download IRoot App : http://www.iroot.com/
#4. KingoRoot
बहुत से लोग इस एप्प के नाम से कन्फ्यूज हो जाते हैं, क्युकी इसका नाम KingRoot से मिलता है, यह भी छीना की प्रसिद्ध रूटिंग एप्प है, और आप इस एप्प का उपयोग करके अपने फ़ोन को रुट कर सकते हैं, इसका रिजल्ट क्या होता है यह मै नहीं जनता क्युकी मैंने अपने अभी तक एक भी फ़ोन में इसका उपयोग नहीं किया है, बस मैंने इंटरनेट के कई आर्टिकल में इसका नाम सुना है, इसीलिए मैंने इस एप्प को यहाँ जगह दी है, क्या आप इस एप्प द्वारा अपना फोन रुट का पाएं मुझे रिजल्ट जरूर बताएगा।
Features
- Easily Root Any Samsung Device
- PC Version Is Also Available
- Unrooting Feature
- Fast And Secure App For Rooting
Download Kingo Root App : https://www.kingoapp.com/
#5. Universal Android Root
रुट करने वाले एप्प की सूचि में यह अंतिम एप्प है, अगर आप ऊपर दिए गए किसी भी एप्प से अपना फ़ोन रुट नहीं कर पा रहे हैं तो आपको इस एप्प का भी उपयोग करना चाहिए, कई कंपनियों के फ़ोन में इसका दबदबा है जैसे रेडमी और ओप्पो, इन कंपनी के अधिकार फ़ोन इस एप्प से रुट हो जाते है। इस एप्प के साथ आपका प्रयोग कैसा रहा मुझे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
Features :-
- Easy And Fast One Tap Root Graphics
- Unrooting Feature
- One Click Rooting
- Less than 5MB
Download Universal Android Root : Search Google For Link
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल के माध्यम से आपने अपना फ़ोन सफलता पूर्वक रुट कर्त लिया होगा, अगर आपको रुट करने में किसी समस्या का सामना करना पड़ा, तो मुझे जरूर बताये, आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट के माध्यम से बताना ना भूले, अगर आपके लिए आर्टिकल काफी अच्छा और उपयोगी साबित हुआ तो कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक भी पहुचाये, आर्टिकल को शेयर करने के लिए निचे दिए गए फेसबुक और व्हाट्सप्प लोगो पर क्लिक करें।
नोट – यह वेबसाइट केवल ज्ञानवर्धक पोस्ट करती है, और सभी जानकारी केवल शिक्षा के लिए उपयोग में लायी जा सकती है, वेबसाइट किसी भी हैकिंग का समर्थन नहीं करती है, ऊपर दिए गए एप्प द्वारा अगर आप रूटिंग कर रहे हैं तो पहले दिए गए मापदंडो को पढ़ ले।
Tags – फ़ोन रुट करने के लिए अप्प्स, रुट एप्प, फ़ोन रुट कैसे करें, एंड्राइड फ़ोन बिना कंप्यूटर के रुट करें, रूटिंग एप्प लिस्ट इन हिंदी
Leave a Reply