अगर आप गूगल पर Root Kaise Kare, Android Phone Ko Root Kaise Karte Hain, Rooting Karne Ki Jankari Hindi Me, रुट कैसे करे, Root कैसे करते हैं, या फिर एंड्राइड फ़ोन को Root कैसे किया जाये सर्च कर रहे हैं, तो आज का आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है, आज मैंने एंड्राइड फ़ोन को रुट करने के कुछ बेहतरीन तरीके बताये हैं, इन तरीको से आप अपने फ़ोन को आसानी से रुट कर पाएंगे। अगर आप अपने स्मार्टफोन को रुट करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए है, यहाँ आपको सरलतम रूप से Android Rooting के बारे में बताया जायेगा वो भी बिना कंप्यूटर के।
आप में से बहुत से लोगो ने एंड्राइड रूटिंग के बारे में सुना होगा,कुछ लोगो ने कोशिस भी की होगी, लेकिन हो सकता है आप असफल रहे होंगे। जानिए अभी फोन को रुट कैसे करते है।
एंड्राइड रूटिंग क्या है
एंड्राइड जो की एक OS (ओपन सोर्स) है,यहाँ आपको अपने फ़ोन पर पूरा कण्ट्रोल नहीं मिलता,लेकिन रुट एक इस प्रोसेस है जहा आप अपने फोन की सीमाएं तोड़ सकते है और फ़ोन में आपको पूरा कण्ट्रोल मिलता है।
एंड्राइड को रुट करने से आप अपने फ़ोन का Android ID, IMEI NO, Device ID, Serial No आसानी से बदल सकते है, अगर आपका फोन हैंग होता है तो काफी हद तक rooting से आपका फ़ोन हैंग होना बंद हो जायेगा।
Content
Advantages Of Rooting –
1. सबसे बड़ा फायदा यह है की आप अपने फ़ोन की इंटरनल मेमोरी बढ़ा सकते है।
2. फ़ोन की स्पीड भी बढ़ा सकते है।
3. IMEI, Android ID, Serial No, etc बदल सकते है।
4. फोन में पहले से लोड एप्प को डिलीट कर सकते है।
5. फोन के सिस्टम में बहुत कुछ अपने अनुसार बदल सकते है।
Disadvantages Of Rooting –
1. फोन को Root करने से आपके फ़ोन की वारंटी का THE END
2. फ़ोन खराब भी हो सकता है।
एंड्रॉइड फ़ोन रुट कैसे करते है – Root कैसे करे
- Root Kaise Kare, Android Phone Ko Root Kaise Karte Hain, Rooting Karne Ki Jankari Hindi Me, रुट कैसे करे, Root कैसे करते हैं, या फिर एंड्राइड फ़ोन को Root कैसे किया
- सबसे पहले दिए हुए लिंक से Kingroot नाम का एप्प लोड करें। [(KINGROOT)]
- अब TRY TO ROOT पर क्लिक करें।
- अब एक यह लोडिंग होने लगेगा,इस बीच अगर आपका फोन ऑफ़ ओन (Reboot) होता है तो चिंता की कोई बात नहीं यह एक प्रोसेस है।
- मुबारक हो अब आपका फोन रुट हो गया है रुट होने के बाद KINGUSER और PURIFY नाम के दौ एप्प लोड हो गए होंगे।
Root कैसे करे – Questions
क्या मुझे अपने फ़ोन को रुट करना चाहिए ?
वैसे रुट करना आपकी जरुरत का कारन हो सकता है, लेकिन जहाँ तक मेरी जानकारी है लोग रुट केवल फ्री रिचार्ज, लूट ट्रिक्स, हैकिंग ट्रिक्स के लिए करते है, और अगर आप भी इनमे से एक है तो आप रुट कर सकते है, और अगर आपको ऐसा लगे की रुट की जरुरत नही है, तो आप फ़ोन रुट नही भी कर सकते है, जैसे का मैंने कहा यह आपके ऊपर है की आपको रुट करना है या नही, वैसे अगर आप मेरी बात करें तो में अपने सभी फ़ोन को रुट करता हु
रुट करने से क्या फ़ोन खराब भी हो सकता है ?
वैसे इसकी सम्भावना काफी काम होती है, मगर में आपको ऐसा नही कह सकता की इससे आपका फ़ोन खराब नही होगा, लेकिन अगर आप हमारी द्वारा ट्रिक्स को अपनाएंगे तो जरूर रुट से आपको कोई नुकसान नही होगा
रुट के क्या फायदे और नुकसान है ?
इसके लिए मैंने एक अलग लंबी पोस्ट लिखी है, जहाँ मैंने बताया है की रुट आखिर होता क्या है, और इससे क्या फायदे और नुकसान है, आप इस आर्टिकल को यहाँ से पढ़ सकते है
आपके बताये गए तरीको से मेरा फ़ोन रुट नही हुआ ?
इसके लिए मुझे खेद है, अगर ऊपर दी गयी ट्रिक आपके काम नही आयी, तो में आपको दूर तरीका बताता हु, किंगरुत लगभग ९०% फ़ोन को रुट करने में सक्षम है, अगर आपका फ़ोन इस एप्प से रुट नही हुआ तो आप इसके दूसरे वर्शन तरय कर सकते है, इसके लिए निचे दी गयी अलग अलग एप्प को ट्राय करें
King Root App All Versions Download
Update – हमने निचे दिए गए रुट एप्प डाउनलोड लिंक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है, आप गूगल पर Kingroot Apk सर्च करके इस एप्प के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड कर सकते है, असुविधा के लिए खेद है।
King Root App All Versions Download | |
---|---|
King Root Versions | Download |
King Root v4.5.0 | Download |
King Root v4.5.2 | Download |
King Root v4.6.0 | Download |
King Root v4.6.5 | Download |
King Root v4.8.0 | Download |
King Root v4.8.2 | Download |
King Root v4.9.0 | Download |
King Root v4.9.6 | Download |
King Root Latest | Download |
मेरा फ़ोन आपके द्वारा बताये गए किसी भी तरीके से रुट नही हुआ ?
इसके लिए में फिर आपसे माफ़ी मांगता हु, अगर कोई भी ट्रिक आपके काम नही आ रही है, पूरी कोशिश करता है की हमारे विसिटोर्स को कोई समस्या न आये, अगर अब भी आपका फ़ोन रुट नही हुआ, तो मुझे अपनी डिवाइस के बारे में मेरे ईमेल Hindi2web@gmail.com पर लिखें
जरूरी सूचना: उपरोक्त जानकारी केवल शैक्षणिक ज्ञान के लिए है, और इसका अनुसरण करना फ़ोन के लिए नुकसान दायक भी हो सकता है, अगर आपके फ़ोन में ऐसी कोई समस्या आती है तो हमारी टीम या इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेगी। वैसे तकनिकी सहायता आप कभी भी हम से मांग सकते है, हमे मेल करिये।
रुट कैसे करे, संबंधी आर्टिकल अगर आप नहीं जानते की रुट क्या होता है और इसको करने के क्या फायदे और नुक्सान है, तो निचे मैंने कुछ लिंक दिए है आप इन लिंक पर क्लिक करके और जानकारी ले सकते है, मुझे लगता है रूटिंग प्रोसेस शुरू करने से पहले आपको इन आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए।
मुझे उम्मीद है आपको हमारा यह रुट कैसे करे आर्टिकल पसंद आया होगा, आपके सवाल और सुझाव सादर आमंत्रित है, आप अपने सवाल, सुझावों को कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।
Incoming Search Trends :- Root Kaise Kare, Android Phone Ko Root Kaise Karte Hain, Rooting Karne Ki Jankari Hindi Me, रुट कैसे करे, Root कैसे करते हैं, या फिर एंड्राइड फ़ोन को Root कैसे किया
Leave a Reply