नमस्कार, क्या आप गूगल पर एंड्राइड रुट क्या है, रुट क्या होता है, रुट करने के फायदे, रूटिंग के नुक्सान, फ़ोन रुट क्या होता है सर्च कर रहे हैं, बहुत से लोग हमसे जानना चाहते है की रुट क्या होता है और रुट करने के क्या फायदे है, क्या रुट करना सही साबित हो सकता है, और क्या आपको अपने फ़ोन को रुट करना चाहिए, आज हम आपको Root क्या होता है, (what is root in hindi) और रुट के क्या फायदे है तथा नुक्सान इन सबके बारे में जानेंगे, तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं में हु अभिनव और आप पढ़ रहे है भारत का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला हिंदी ब्लॉग।

Content
फ़ोन रुट क्या होता है ?
एंड्राइड रुट क्या है, रुट क्या होता है, रुट करने के फायदे, रूटिंग के नुक्सान, फ़ोन रुट क्या होता है। आपने इंटरनेट पर इसके बारे में बहुत पढ़ा होगा, कई वेबसाइट और ब्लॉग ने इसको अलग अलग भाषाओ में परिभाषित किया है लेकिन सबका मतलब एक ही होता है यहजन में आपको सरल भाषा में समझा देता हु की आखिर रुट मतलब होता क्या है, जब आप रुट को विज्ञान की भाषा में समझेंगे तो आपको पता चलेगा की रुट मतलब जड़ होता है ठीक ऐसी तरह भी एंड्राइड फ़ोन में कई सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम ऐसे होते है जिसको चलाने के लिए आपको फ़ोन की जड़ में जाना होता है, ऐसी प्रोसेस को करने में हम जिस भी प्रकिर्या का उपयोग करते है वो रुट के अंतर्गत आता है।
असल में जब आप फ़ोन खरीदते है तो फ़ोन बनाने वाले निर्माता उसमे अपना सॉफ्टवेयर डाल देते हैं जो की गूगल के ओएस एंड्राइड के साथ मिलकर आपके फ़ोन अनुभव को बदलने के काम करते हैं, फ़ोन में बहुत कुछ हो सकता है लेकिन फ़ोन बनाने वाली कंपनी नहीं चाहती की यूजर इसका प्रयोग करे, और फ़ोन के कई सिस्टम को बाईपास कर दें, इसीलिए फ़ोन निर्माता रुट करना Allow नहीं करते, फिर भी आप चाहे तो अपने फ़ोन को रुट कर सकते है और हाँ, दोस्तों रुट करना कोई इल्लीगल काम नहीं है, आप रुट करके फ़ोन के नए नए सिस्टम फीचर की जानकारी पा सकते है, वैसे में समझता हु की अगर आप अपने फ़ोन को Next Level की तरह इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको अपना फ़ोन जरूर रुट करना चाहिए, तो चलिए जानते है की आखिर रुट करने के फायदे क्या है और लोगो को अपना फ़ोन क्यों रुट करना है।
फ़ोन रुट करने से फायदे ?
रुट करने से आप निचे दिए गए फायदों का आंनद उठा पाएंगे, ऐसा लगेगा जैसे कोई प्रो फ़ोन का इस्तेमाल कर रहा है, तो चलये बिना देरी के रुट के फायदों के बारे में जानते है, ध्यान रहे सभी जानकारी इंटरनेट से ली गयी है और केवल निचे दिए गए फायदों या नुक्सान तक ही सिमित नहीं है।
रुट से आप एड्रोइड ID को बदल सकते हैं – दोस्तों यह काफी प्रसिद्ध फीचर है और लोग इसका उपयोग करके फ्री रिचार्ज जैसे ट्रिक का उपयोग करते है, और एप्प्स के सिक्योरिटी को बाईपास करदेते हैं, कई लोग इसका उपयोग चोरी किये हुए फ़ोन का पता न लग पाए इसीलिए भी रुट करते है, ताकि फ़ोन के एंड्राइड ID को बदल पाएं, और इसको ट्रेस करना मुश्किल हो जाये।
फ़ोन का IMEI बदल सकते है – फ़ोन का सबसे बड़ा सिक्योरिटी फीचर होता है उसका IMEI नंबर, हर फ़ोन में उसके सिम के मुताबिक यूनिक नंबर होता है जिससे फ़ोन फ़ोन को ट्रेस करने में सहयता मिलती है, इससे फ़ोन की कई चीज़े पता चल सकती है, लेकिन रुट करने के बाद आप IMEI को आसानी से बदल सकते है, हमारे ब्लॉग पर IMEI बदलने का आसान तरीका भी बताया गया है।
फ़ोन का डिज़ाइन को बदल सकते है – अगर आप सोच रहे है की लांचर डाउनलोड कर लेने से ही फ़ोन को बदल सकते है तो दोस्तों आप गलत है रॉट करने के बाद आप अपने फ़ोन के बहुत से सॉफ्टवेयर का डिज़ाइन बदल सकते है यहाँ तक की आप बहुत सी एप्प को हैक भी कर सकते है, में जल्द ही इसपर एक आर्टिकल लिख रहा हूँ जिसमे रुट के बाद फ़ोन को किस तरीके से CUSTOMISE किया जा सकता है।
सिस्टम एप्प को डिलीट कर सकते है – अगर आप सोच रहे है की एंड्राइड फ़ोन में जो भी सिस्टम एप्प को उनको डिलीट नहीं किया जा सकता, तो आप गलत है फ़ोन रुट करने से आप इन सभी सिस्टम एप्प को डिलीट कर सकते है, यह बहुत ही आसान प्रकिर्या है, बहुत से लोगो एंड्राइड फ़ोन में सिस्टम एप्प से बहुत परेशान होते हैं, उनमे से बहुत से एप्प में फालतू के एड्स आते रहते है, इसीलिए अगर आप भी इससे छुटकारा पाना चाहते है तो अपने फ़ोन को रुट जरूर करे।
कस्टम रोम इनस्टॉल कर सकते है – अगर आप मुझसे पूछेंगे की लोगो को फ़ोन रुट करने से सबसे बड़ा लाभ क्या होता है, या फिर अधिकतर लोग फ़ोन क्यों रुट करते है तो इसका उत्तर है लोग अपने फ़ोन का सॉफ्टवेयर और लुक बदलना चाहते है, रुट करने के बाद आप आसानी से कस्टम रोम से अपने फ़ोन को एक अन्य लुक दे सकते है, या एक बेहतरीन फीचर है और लोगो को बहुत पसंद आता है।
तो दोस्तों मैंने ऊपर बता दिया है की रुट करने से आपको क्या क्या फायदा हो सकता है, मैंने आपको बहुत से फायदों के बारे में नहीं बताया क्युकी इससे आर्टिकल लम्बा और बोरिंग हो सकता था, फिर भी में आपको शार्ट में रुट करने के कुछ और फायदे बता देता हूँ, जैसे रूटिंग के बाद आप पाने फ़ोन की इंटरनल मेमोरी को भी बढ़ा सकते है, यहाँ तक की आप अपने फ़ोन की रेम तक को बढ़ा सकते है, अगर आपका फ़ोन हैंग होता है तो आप कुछ रूटिंग अप्प इनस्टॉल करके फ़ोन को हैंग होने से बचा सकते है, साथ में आप अपने फ़ोन में कई बेहतरीन रूटिंग एप्प को डाउनलोड करके हैकिंग आदि का मज़ा ले सकते है।
फ़ोन रुट करने से नुकसान ?
रुट के नुक्सान में मैं आपको फ़ोन को रुट करने से होने वाले कुछ नुक्सान के बारे में बताने वाला हूँ, यहाँ आप ये भी जानेंगे की आखिर लोग क्यों रूटिंग करने से परहेज़ करते है, वैसे दोस्तों जैसे कुछ दवाईयों को इस्तेमाल करने से साइड इफ़ेक्ट होने का खतरा रहता है समझ लीजिये ऐसे ही रुट करने से फ़ोन में कुछ साइड इफ़ेक्ट हो सकते है, तो चलिए शुरू करते है।
आपका फ़ोन खराब हो सकता है – डरिये मत, ऐसा होने की सम्भावना बहुत कम है, अगर आप अच्छे से रूटिंग प्रॉसेस का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन को रुट करते हैं तो, क्युकी हर चीज़े सफल नहीं हो सकती तो असफल का खतरा भी बहुत है, वैसे मेरे पास ऐसे बहुत कम ही केस आये है, मसलन 100 में से 5 या फिर इससे भी बहुत कम। इस आर्टिकल में सबसे निचे मैंने बताया है की आपको रुट करते समय क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए, इससे आपको नुक्सान होने की सम्भावना बहुत कम हो जाएगी।
आपके फ़ोन की वारन्टी खत्म हो जाएगी – निश्चित तौर पर अगर आप अपने फ़ोन को रुट करेंगे तोह ये जरूर होगा, क्युकी फ़ोन बननाने वाले निर्माता ये नहीं चाहते की आप फ़ोन रुट करे, इसीलिए वो रूटेड फ़ोन खराब होने पर ठीक नहीं करते, लेकिन अगर आपको वारन्टी से ज्यादा मतलब नहीं है या फिर आपका फ़ोन वारन्टी से बाहर हो गया है, तो आप रुट कर सकते है।
फ़ोन अपडेट होने में समस्या आ सकती है – अगर आप सोच रहे हैं की ये क्या है, तो दोस्तों अगर आप अपने फ़ोन को रुट करोगे तो आपका फ़ोन अपडेट लिस्ट से कैंसिल कर दिया जायेगा, और फ्यूचर के सभी अपडेट आपको नहीं मिलेंगे, जिससे आपके फ़ोन के लिए ये समस्या हो सकती है।
तो दोस्तों ऊपर मैंने एंड्राइड रूटिंग के कुछ फायदे और नुक्सान बता दिए है, उम्मीद है की आपके लिए ये हेल्पफुल होंगे, रुट करते समय आप एंड्राइड फ़ोन के फायदे नुक्सान के बारे में जरूर जाने, अब में आपको निचे रुट करने समय किन किन चीज़ो का ध्यान रखें, उसके बारे में थोड़ा बता देता हूँ।
रुट करते समय इन बातो का ध्यान रखें।
- फ़ोन की बैटरी 80 प्रतिशत से ज्यादा रखें।
- फ़ोन का पूरा बैकअप ले लें।
- सभी कांटेक्ट फोटोज और जरुरी डाक्यूमेंट्स का बैकअप रखना ना भूले, आप इन सब के लिए गूगल ड्राइव का उपयोग कर सकते है।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपने रुट के बारे में अच्छे से समझ लिए होगा, अगर फिर भी आपके मन में संदेह है तो आप मुझसे निचे कमेंट में पूछ सकते है, आप अपने सवाल सुझाव मुझे ईमेल भी कर सकते है मेरा पता है ।
नोट – ऊपर दी गयी जानकारी केवल जानकारी उदेश्य मात्र है, इसका उपयोग करना आपके फ़ोन के लिए हानिकारक हो सकता है, किसी भी तरीके के नुकसान के लिए वेबसाइट उत्तरदायी नहीं होगा, लेकिन अगर आपको कोई भी समस्या आती है तोह आप जरूर मुझसे संपर्क कर सकते है।
जरूर पढ़े – एंड्राइड फ़ोन को रुट कैसे करे
Tags – एंड्राइड रुट क्या है, रुट क्या होता है, रुट करने के फायदे, रूटिंग के नुक्सान, फ़ोन रुट क्या होता है।
Leave a Reply