एसएससी की तैयारी, एसएससी की तैयारी कैसे करे, एसएससी क्या है, एसएससी की जानकारी, एसएससी की तैयारी कैसे करे इन हिंदी। एसएससी की तैयारी, एसएससी की तैयारी कैसे करे, एसएससी क्या है, एसएससी की जानकारी, एसएससी की तैयारी कैसे करे इन हिंदी। SSC ki taiyari, ssc exam ki teyari hindi
क्या आप एसएससी की तैयारी करना चाहते हैं क्या आप इंटरनेट पर एसएससी की तैयारी करने के लिए टिप्स ढूंढ रहे हैं, अगर आपका उत्तर हाँ है, तो आज आप यहाँ एसएससी की तैयारी करने के कुछ बेहतरीन तरीके के बारे में जानेंगे, यह आर्टिकल नए छात्रों के लिए ज्यादा उपयोगी साबित होगा, अगर आप भी बिना कोचिंग किये एसएससी की परीक्षा पास करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ पाएंगे की एसएससी की तैयारी करना कितना आसान काम है, और आपको किन किन बातो का ध्यान रखना होगा।
एक जमाना था, जब किसी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उपयुक्त संसाधनों की कमी महसूस होती थी, किताबे पुरानी वर्ज़न की होती थी, और हमे कुछ नया सीखना होता था, लेकिन अब जमाना बदल गया है, अब इंटरनेट का दौर है, यह डिजिटल जमाना है, अब आप इंटरनेट से ही बहुत सी जानकारी ले सकते है, इंटरनेट से ही सिख सकते है, और इंटरनेट से ही पढ़ सकते है। आज संसाधनों की कमी नहीं है, कमी है ज़ज़्बे की, कमी है जोश की, बाकी सब है यहाँ तो चलिए सबसे पहले एसएससी के बारे में संक्षिप्त जानकारी लेते हैं।
एसएससी क्या है ?
एसएससी एक केंद्रीय बोर्ड है, जिसका काम केंद्र में होने वाली भर्तियों का आयोजन करना है, इसका फुल फॉर्म है स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग भी कहते हैं। अगर आप सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं तो इस बोर्ड के बारे में आपने बहुत कुछ पढ़ा लगा, लेकिन हम यहाँ आपको केवल एसएससी की तैयारी के टिप्स देंगे, अगर आपने भी एसएससी के लिए फॉर्म भरा है, और एक सरकारी नौकरी लेना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पर आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा, आप हिंदी में सरकारी नौकरी के बारे में पढ़ने के लिए जरूर विजिट करते रहें।
एसएससी क्या है इसपर हमारा एक विस्तृत पोस्ट पढ़िए।
Content
SSC की तैयारी कैसे करें ?

जैसे किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए हमे एक रूटीन की जरुरत पड़ती है, ठीक वही काम हमे यहाँ भी करना होता है, एसएससी की तैयारी करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको इसका सिलेबस पढ़ना होगा, आप फिर आप जिस परीक्षा के तैयारी कर रहे हैं उसका सिलेबस समझना होगा, फिर आपको उस सिलेबस में तीन भाग करने है, पहला किस विषय में आप मज़बूत है, दुसरा कोन सा विषय है जिसमे आप थोड़े कमज़ोर है, और अंतिम में कोन सा विषय जिसमे आपको ज्यादा मेहनत करनी है।
सबसे पहले में आपको यहाँ एसएससी के सिलेबस के बारे में बताना चाहता हु और आखिर यह इतना महत्वपूर्ण क्यों है ?
सिलेबस का मतलब होता है वो चीज़े या फिर वो विषय जो की परीक्षा में आएंगे, इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है, में यहाँ आपको एसएससी का सिलेबस बता दूंगा, आपको कहि और जाने की जरुरत नहीं है, ध्यान रहे इसके लिए हमने एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का सहारा लिया है, जिसका लिंक मैंने निचे दे दिये है, इस वेबसाइट के माध्यम से आप एसएससी के विभिन्न परीक्षा के लिए सिलेबस पढ़ पाएंगे।
एसएससी सिलेबस के लिए इस वेबसाइट पर जाएँ : https://ssc.nic.in/
एसएससी इंग्लिश की तैयारी कैसे करें ?
इंग्लिश एक ऐसा विषय है, जो कुछ छात्रों के लिए या तो बहुत कठिन है या फिर बहुत आसान है, अगर आपकी प्रारंभिक शिक्षा अंगतरेजी माध्यम में हुई है, तो शायद बहुत हद तक यह विषय आपके लिए आसान साबित होगा, लेकिन अगर आपकी प्रारंभिक परीक्षा हिंदी माध्यम में रही है तो यह आपके लिए चलेगिंग होगा, इसके लिए आपको दूसरे विषय जितना ही मेहनत करना होगा, में यहाँ आपको अपने एक आर्टिकल के बारे में बताना चाहूंगा जहाँ मैंने इंग्लिश सिखने के लिए कुछ टिप्स दिए है, मुझे लगता है इस आर्टिकल के बाद आप इंग्लिश गाइड वाले पोस्ट को जरूर पढ़ें।
एसएससी गणित की तैयारी कैसे करें ?
गणित एक कठिन विषय है, इसके लिए सबसे पहले आपको बेसिक में अच्छे कमांड बनाने होंगे, अगर आप गणित में कमज़ोर है तो एसएससी पास करना कठिन हो सकता है, और अधिकतर छात्र गणित विषय में ही मात खा जाते है, इसीलिए मेरा कहना होगा की गणित पर आप विशेष ध्यान दें, गणित के लिए आप NCERT के सभी किताबो का अध्ययन करिये, अगर आप बिना कोचिंग के पढ़ाई कर रहे हैं तो बहुत से यूट्यूब चेंनल है तो गणित पर फ्री क्लास देते हैं, इन सभी यूट्यूब चेंनल की लिस्ट बनाइये, और इन्हे अपने रूटीन में शामिल करिये, गणित एक ऐसा विषय है जो छात्र को मज़बूत और कमज़ोर बनाने की क्षमता रखता है, इसीलिए मेरा कहना होगा, आप दुस्र्रे सभी विषय से ज्यादा समय इस विषय को दें। पिछले साल के Question Papers निकाल कर देखिये की क्या आप इसे solve कर पाते हैं, और फिर किन टॉपिक पर आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत है, मुझे लगता है अगर आपने अपनी गणित अच्छी कर ली, तो फिर आपको एसएससी में पास होने से कोई रोक नहीं सकता।
एसएससी जनरल नॉलेज की तैयारी ?
जनरल नॉलेज या सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है जिपर विशेष्ज्ञो की अलग अलग राय है, कहने का तात्पर्य ये हैं की सभी लोग इसको तैयारी करने के लिए अलग अलग तरीके या उपाय बताते हैं कुछ लोगों का मानना है की यह एक रटने के सब्जेक्ट है तो कुछ इसे अंतिम में पढ़ने की सलाह देते हैं क्युकी इसका क्षेत्र असीमित है, और आप अनुमान नहीं लगा सकते की क्या पढ़ना है क्या नहीं, इसमें सिलेबस आपकी मदद जरूर कर सकते हैं लेकिन फिर भी आपको इसके लिए सभी विषयो से अलग स्ट्रॅटजी बनानी होगी। लुसेंट सामान्य ज्ञान के लिए विद्यार्थी की सबसे पहली पसंद है, इस किताब को आप ऑनलाइन भी मांगा सकते है।
एसएससी Reasoning के तैयारी ?
रीज़निंग की परीक्षा आपके मानसिक और सामरिक परीक्षा पर निर्भर करता है, जितनी अच्छी आपके सोचने समझने की क्षमता होगी, उतने ही अच्छे तरीके से आप रीज़निंग की तैयारी कर पाएंगे, बाकि सभी विषयो से यह बहुत आसान है, और अगर आपको रीज़निंग भी हार्ड लगती है तो दोस्तों मै माफ़ी के साथ कहूंगा की फिर आपके लिए यह एक्साम नहीं है, फिर आप एसएससी की परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे, क्युकी इससे आसान और कोई विषय हो ही नहीं सकता, बस आपको अपनी बुध्दि और कौशल का प्रयोग करना है, वो भी तुरंत, क्युकी परीक्षा के समय छात्रों के मन में भांति भांति के सवाल होते है, और वो एग्जाम हॉल में कन्फुज़ हो जाता है, इसीलिए जरुरी है अपने आपको परीक्षा की तरह ढालना।
अंतिम में – दोस्तों, सरकारी नौकरी की तैयारी करना कोई खेल बात नहीं है, इसमें काफी समय और मेहनत लगती है, मुझे उम्मीद है की हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको एसएससी की तैयारी के बारे में कुछ जानकारी जरूर मिली होगी, वैसे टिप्स और ट्रिक्स का कोई अंत नहीं है, आप जितना इसमें उलझेंगे यह आपको उतना ही उलझाएगा, इसीलिए मेरा कहना है कड़ी मेहनत करिये, और अपने समय को अच्छे से सदुपयोग करिये, अगर आप मेरे वेबसाइट पर नए है तो में आपको बता दू की हमारी वेबसाइट पर तकनीक और पढ़ाई नौकरी सम्बंधित आर्टिकल लिखे जाते है, अगर आपको ऐसे और लेख पढ़ने है तो आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिये। अगर आप कोई प्रश्न पूछना चाहते है या फिर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, हमारी तरफ से भविष्य के शुभकामनाएं।
Must Read – आईएएस अफसर कैसे बने ?
Tags – एसएससी की तैयारी, एसएससी की तैयारी कैसे करे, एसएससी क्या है, एसएससी की जानकारी, एसएससी की तैयारी कैसे करे इन हिंदी।