SSC kya hai – ssc kya hota hai नमस्कार, Hindi2Web पर आपका स्वागत है, हम एक पूर्ण तकनीक सम्बंधित ब्लॉग है, और हमारे इस प्रयास को आप सब ने सराहा भी है, और इसके लिए में आपका धन्यवाद करता हु, आपके ऐसी प्यार ने हमे भारत के सबसे प्रसिद्ध तकनीक ब्लॉग में स्थान दिया है, दोस्तों अब हम एक नयी सीरीज शुरू कर रहे है, जहाँ हम आपके लिए शिक्षा समबन्धी आर्टिकल लाया करेंगे, मुझे उम्मीद है आपको हमारी नयी सीरीज पसंद आएगी, इसके लिए हमने सबसे पहला आर्टिकल चुना है एसएससी यानि कर्मचारी चयन आयोग की जानकारी को. बहुत से विद्यार्थी को ये पता नहीं होता की एसएससी क्या है, और इसकी तैयारी कैसे की जा सकती है, तो चलिए बिना समय गवाए इसका उत्तर ढूंढते है.
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लोगो में से है, तो आपने एक नाम जरूर सुना होगा SSC का । आज का यह आर्टिकल हमने इसीलिए लिखा है, जिसमे आप एसएससी के बारे में जानकारी ले पाये।
Content
SSC Kya Hai – एसएससी क्या है
SSC Kya Hai, SSC Exam Kya Hai, SSC Ki Jankari Hindi, SSC Exam In Hindi, SSC क्या है, एसएससी क्या है, SSC Kya Hota Hai, SSC In Hindi, एसएससी क्या है, SSC Kya Hai, SSC Exam Kya Hai, एसएससी की जानकारी, एसएससी क्या है।, एसएससी एग्जाम क्या है,

SSC जिसका अंग्रेजी Full Form है, Staff Selection Commission, और इसका हिंदी अनुवाद है कर्मचारी चयन आयोग। एसएससी एक सरकारी संस्था है, जिसका कार्य विभिन्न पोस्ट के लिए, कर्मचारी नियुक्त करना है। परीक्षा से लेकर नियुक्ति तक सभी एसएससी के ही अंतर्गत है। कर्मचारी चयन आयोग का Head Office नयी दिल्ली में स्थित है, पुरे देश में इसके 7 Regional Office है। जिसमे Allahabad, Mumbai, Kolkata, Guwahati, Chennai, Bangalore शामिल है। अगर आप भारत सरकार के अधीन काम करना चाहते है ( ध्यान रहे में यहाँ केंद्र सरकार की बात कर रहा हु, न की राज्य सरकार की) तो एसएससी आपके लिए है। एसएससी C और D ग्रेड के लिए भर्ती निकालता है। निचे विकिपीडिया के अनुसार दी गयी जानकारी है, जो SSC के बारे में है.
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) का कार्य भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों, संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालयों और सीएजी एवं महालेखाकारों के कार्यालयों में गैर तकनीकीय समूह ‘ग’ और ‘ख’ के अराजपत्रित पदों में भर्ती करना है। आयोग नीतियां तैयार करने, के लिए उत्तरदायी है जिसमें परीक्षाओं की एवं अन्य प्रक्रियाओं की योजना बनाना शामिल है ताकि परीक्षाओं और चयन परीक्षणों को सुव्यवस्थित रूप से चलाया जा सके। इसे पहले “अधीनस्थ सेवा आयोग” (Subordinate Services Commission) कहते थे। इसका पुन: नामकरण 1977 में ‘कर्मचारी चयन आयोग’ के रूप में हुआ।
SSC Kaise Kaam Karta Hai
जैसा की मैंने आपको पहले बताया कि एसएससी केंद्र सरकार के अधीन कार्य करता है। इसके अंतर्गत Delhi Police, CRPF, SSB, CISF, BSF, IB, CBI ,CID, CAG, income tax Department, excise Department इत्यादि शामिल है। एसएससी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर Vacancy की सुचना देता है, और फिर एग्जाम कराता है। विभिन्न – विभिन्न पोस्ट पर एग्जाम अलग अलग तरीके से होते है।
क्या में एसएससी के लिए आवेदन कर सकता हु।
अगर आप कर्मचारी चयन आयोग के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए वेबसाइट पर आपको जानकारी मिलेगी, नीचे मैं तीन वेबसाइट की जानकारी दे रहा हु, जहाँ आप एसएससी से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
http://www.sscnotification.com
तो इस आर्टिकल में आपने समझा SSC के बारे में, मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो आप हमारी वेबसाइट Hindi2web.net के बारे में अपने दोस्तों को बता सकते है। इससे हमे और अच्छे पोस्ट लिखने में सहायता मिलेगी।
Also Read – SSC CGL Kya Hai SSC Ki Tayari Kaise Kare
भविष्य में आपको SSC से जुडी पोस्ट hindi2web पर पढ़ने को मिलेगी।
Hindi2web.net पर आने के लिए धन्यवाद
Tag – SSC Kya Hai, SSC Exam Kya Hai, SSC Ki Jankari Hindi, SSC Exam In Hindi, SSC क्या है, एसएससी क्या है, SSC Kya Hota Hai, SSC In Hindi, एसएससी क्या है, SSC Kya Hai, SSC Exam Kya Hai, एसएससी की जानकारी, एसएससी क्या है।, एसएससी एग्जाम क्या है,
Leave a Reply