SSC Kya Hai, SSC Exam Kya Hai, SSC Ki Jankari Hindi, SSC की जानकारी, एसएससी क्या है।, एसएससी एग्जाम क्या है, अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, और एक सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं, तो मुझे ये बताने की जरुरत नहीं की आपने एसएससी का नाम कितनी बार सूना होगा, १०वीं कक्षा के बाद ही बच्चे एसएससी के बारे में सुन लेते हैं, और इसके बारे में और जानना चाहते हैं, लेकिन बहुत से लोग अब भी एसएससी के बारे में नहीं जानते, आखिर SSC क्या है, एसएससी क्या होता है, (what is ssc in hindi) एसएससी की तैयारी कैसे करें, एसएससी में कितनी भर्तियां होती है, एसएससी में कौन सी नौकरी मिलती है आदि आदि। इस आर्टिकल में, मैं आपको एसएससी के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कोई और आर्टिकल पढ़ना नहीं होगा, साड़ी जानकारी आपको ऐसी पोस्ट में मिल जायेगी, मैं हु अभिनव और आप है सरकारी नौकरी पर सबसे प्रसिद्द हिंदी ब्लॉग पर।
Content
SSC क्या है ?
SSC जिसका अंग्रेजी Full Form है, Staff Selection Commission, और इसका हिंदी अनुवाद है कर्मचारी चयन आयोग। एसएससी एक सरकारी संस्था है, जिसका कार्य विभिन्न पोस्ट के लिए, कर्मचारी नियुक्त करना है। परीक्षा से लेकर नियुक्ति तक सभी एसएससी के ही अंतर्गत है। कर्मचारी चयन आयोग का Head Office नयी दिल्ली में स्थित है, पुरे देश में इसके 7 Regional Office है। जिसमे Allahabad, Mumbai, Kolkata, Guwahati, Chennai, Bangalore शामिल है। अगर आप भारत सरकार के अधीन काम करना चाहते है ( ध्यान रहे में यहाँ केंद्र सरकार की बात कर रहा हु, न की राज्य सरकार की) तो एसएससी आपके लिए है। एसएससी C और D ग्रेड के लिए भर्ती निकालता है।
पढ़िए- एसएससी CGLक्या है ?
SSC का काम – Work Of SSC
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की एसएससी का काम केंद्र सरकार के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्ति करना है, केंद्र सरकार से अर्थ भारत सरकार से है, इसीलिए इस विभाग में तैयारी करने वाला व्यक्ति केंद्र सरकार के अधीन आता हैं। एसएससी बहुत सी विभाग के लिए भर्तियां निकालती है, इसकी पूरी जानकारी तो आपको एसएससी की वेबसाइट पर ही मिलेगी, लेकिन यहाँ मैं प्रसिद्द एसएससी पोस्ट की जानकारी दे देता हूँ, अधिकतर छात्र निम्न पोस्ट को भारतीयों में शामिल होते हैं।
- एसएससी CGL – एसएससी CGL स्नातक स्तर पर होने वाली परीक्षा को संचालित करता है, इसको आप ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए भर्ती भी कह सकते हैं, इसमें केंद्र सरकार के विभिन्न पोस्ट पर भर्तियां निकलती है, इस परीक्षा को पास करने के लिए दो एग्जाम होता है और एक इंटरव्यू, कुछ पोस्ट में तीन और चार फेज में एग्जाम भी हो सकते हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी हमने अपने एक लेख में दी है, उस लेख को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- एसएससी CHSL – जिस प्रकार ऊपर दी गयी परीक्षा स्नातक स्तर पर होती है, ठीक ये बारहवीं के लेवल पर होती है, इसमें ग्रुप डी के लिए परीक्षा होती है, जैसे क्लर्क, पोस्टमॉस्टर, पोस्टमैन, डाटा एंट्री आदि, इसके बारे में भी आप ज्यादा एसएससी की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं, अगर आप इसपर ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो मुझे कमेंट में बताएं, मैं इस पर जल्दी ही एक बढ़िया पोस्ट लिखने वाला हूँ, ये पोस्ट एसएससी CHSL की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए उपयोगी होगी।
- जूनियर इंजीनियर – जिन छात्रों के पास डिप्लोमा की डिग्री है, ये पोस्ट उनके लिए हैं, इसमें अलग अलग एलिजिबिलिटी है, इसीलिए अगर आप इस विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो एक बार योग्यता के अनुसार जांच लें, की आप किन पोस्ट के लिए फिर बैठतें हैं।
- हिंदी ट्रांसलेटर – इस पोस्ट के नाम से आप समझ गए होंगे इसमें क्या करना होता है, असल में यह ट्रांसलेटर के लिए भर्तियां निकलता है, अगर आप किसी दो भाषा में अच्छी पकड़ रखते हैं, और आपके पास स्नातक की डिग्री है तो आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसमें भी कुछ अलग अलग पोस्ट है, जिसके लिए डिप्लोमा से लेकर मास्टर डिग्री वाले अप्लाई कर सकते हैं, इसकी जानकारी भी आपको एसएससी की वेबसाइट पर मिल जाएगी।
- एसएससी जीडी कांस्टेबल – एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए मेट्रिक पास की योग्यता राखी गयी है, अगर आपने 10 कक्षा या फिर डिप्लोमा किया है, तो आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है, आप BSF,CISF,CRPF,SSB,ITBP,AR,NIA,SSF कांस्टेबल के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- एसएससी Multi टास्किंग – इसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर, Multi टास्किंग स्टाफ, क्लोरट क्लर्क आदि के पोस्ट के लिए भर्ती निकलती है, इसके लिए भी दशवीं पास की योग्यता रखी गयी है। अगर आपने मेट्रिक परीक्षा पास की है, तो सबसे पहले आपको इस पोस्ट के लिए जरूर अप्लाई करना चाहिए, भले ही पोस्ट छोटी हो, लेकिन सरकारी नौकरी का समाज में एक अलग ही स्थान है।
- सेंट्रल पुलिस – एसएससी सेंट्रल पुलिस में सुब इंस्पेक्टर के लिए एक्साम होता है, इस परीक्षा में बैठने के लिए व्यक्ति को स्नातक पास होना चाहिए, अगर आप फाइनल ईयर में है तो भी आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है, इसमें BSF,CISF,CRPF,SSB,ITBP,AR,NIA,SSF के सब इंस्पेक्टर के लिए भर्ती निकलती है।
- स्टेनोग्राफर- इसमें ग्रुप सी और बी के लिए भर्तियां निकलती है, अगर आप बारहवीं पास है तो आप ग्रुप सी के लिए फॉर्म भर सकते हैं, स्नातक वाले ग्रुप बी के लिए फॉर्म भर सकते हैं, यह भी काफी प्रसिद्द नौकरी है, सीजीएल के बाद स्टेनोग्राफर को दूसरा सबसे पॉपुलर पोस्ट माना जाता है।
- साइंटिफिक अस्सिटेंट पोस्ट – यह भी काफी अच्छा पोस्ट है, इसमें वैज्ञानिको के साथ काम करने का मौक़ा मिलता है, अगर आपने स्नातक किया है तो आप इस पोस्ट के लिए एलिजिबल है, कुछ पोस्ट के लिए साथ में डिप्लोमा भी चाहिए होता है, उसकी जानकारी आपको एसएससी की वेबसाइट पर ही मिलेगी।
एसएससी की जानकारी
अगर आप भारत के नागरिक है और आपकी उम्र 18 से ऊपर है, और आपने मेट्रिक परीक्षा पास की है, तो आप एसएससी के लिए अप्लाई कर सकते हैं, आपको एसएससी के लिए योग्य माना जायेगा। जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया है की एसएससी ग्रुप बी, ग्रुप सी, और ग्रुप डी के लिए भर्तियां निकालता है, आप जिस भी पोस्ट के लिए योग्य है आप उस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप अब तक क्लियर नहीं है की आपको कौन सी सरकारी नौकरी की तैयारी करनी चाहिए, तो मेरा कहना होगा आप एसएससी CGL की तैयारी करिये, यह एक बेहतरीन पोस्ट है, और इसमें आपको इंस्पेक्टर लेवल की नौकरी मिलती है, सैलरी भी काफी अच्छी होती है, इसके बाद अगर आप UPSC की तैयारी करना चाहते हैं, तो आप उसके लिए भी जा सकते हैं। अगर आप एक नए केंडिडेट है, और अभी एसएससी के बारे में शुरुवाती जानकारी को ही जानते हैं तो मैंने यहाँ कुछ टिप्स दिए हैं, शायद ये टिप्स आपको कुछ मदद करें, इन टिप्स को मैंने अपने अनुभव से तैयार किये हैं, मुझे उम्मीद है इन टिप्स को पढ़ने के बाद आ एसएससी की तैयारी और सही तरीके से कर पाएंगे।
सिलेबस को पढ़िए
अगर आप मुझसे एसएससी के लिए टिप्स मांग रहे हैं तो सबसे पहले में आपको कहूंगा की आप अपने एग्जाम की सिलेबस को पूरा पढ़िए,क्युकी जब तक आपको पता नहीं होगा की परीक्षा में क्या आना है, तब तक एक्साम की तैयारी नहीं कर पाएंगे, इसीलिए मेरा कहना होगा, की एसएससी के सिलेबस को पढ़ने में समय लगाइये, साथ में ये भी देखना है की कौन सा टॉपिक है जिसमे आपको सबसे ज्यादा समय लगेगा, और किस टॉपिक की जानकारी आपको सबसे अच्छी है, इसके लिए अपने नोटबुक में पूरा प्लान लिखिए, यकीन मानिये ये जितना आसान लग रहा है, असल में ये उतना ही उपयोगी साबित होगा।
सारे विषय को समझिये
एसएससी में जितने भी विषय पर परीक्षा होते हैं, आपको उन विषय की प्लानिंग में भी समय लगाना होगा, अगर आप हिंदी मध्यम के स्टूडेंट है और एग्जाम में इंग्लिश भी एक विषय है तो आपको इंग्लिश में ज्यादा ध्यान लगाना होगा, वैसे अधिकतर छात्र को इंग्लिश और गणित में ही परेशानी होती है, इसीलिए जब आप प्लानिंग कर रहे हो, तो ये भी जरूर लिखे की इन दोनों विषय में आपको कितना कितना समय लगाना है, कोण सा विषय आसान है, और कौन सा विषय थोड़ा कठिन है।
अच्छे किताबो का चयन करिये
जब आप प्लानिंग पूरी कर लिए हो, तो अगला कदम होगा, अच्छी और उपयोगी किताबो को जुटाने का, इसके लिए आपको इंटरनेट की हेल्प लेनी होगी, वैसे आज के ज़माने में आपको किताबो को खरीदने की जरुरत भी नहीं है, क्युकी ऑनलाइन ही सारी किताबें PDF में मौजूद है, अगर आपके लिए ऑनलाइन एक सही तरीका है, या खून आरामदायक तरीका है तो आप सभी किताबो को अपने फ़ोन या कंप्यूटर में भी डाउनलोड कर सकते है, वैसे अगर आप किताबे खरीदना चाहते हैं तो यह भी सही है, इसके लिए पहले आप उस किताब का पीडीऍफ़ वर्जन डाउनलोड कर लीजिये, फिर उस किताब का अध्यन करके समझिये, की क्या ये किताब आपको खरीदनी चाहिए, इससे आपको अंदाज़ा लग जायेगा की कौन सी किताब आपके लिए उपयोगी है और किन किताबो का चयन आपको करना चाहिए।
शिक्षक जरुरी है
में ये नहीं कह रहा की आपको कोचिंग करनी होगी, लेकिन अगर आप किसी विषय में बहुत कमज़ोर है और काफी अध्ययन के बाद भी आपको लग रहा है की इस विषय को समझने के लिए आपको एक शिक्षक की जरुरत है, तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है, बहुत से छात्र एग्जाम की तैयारी अकेले नहीं कर पाते, कुछ लोगो को एक शिक्षक की जरुरत होती है, वैसे जब से इंटरनेट फ्री हुआ है, तबसे ये काम यूट्यूब ने ले लिए है और अब बहुत से छात्र यूट्यूब के माध्यम से ही अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, ये अलग अलग लोगो पर निर्भर करता है।
सामान्य ज्ञान के लिए स्ट्रॅटजी बनाइये –
सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है जिसका कोई अंत नहीं है, इसमें छात्रों के सारे सही होने कठिन होते हैं, इसीलिए इसका बैकअप दूसरे विषय से तैयार किये जाते है, इसके लिए आपको बाकी के तीनो विषय को मज़बूत करने होंगे, अगर इसमें आपके नंबर भी कम होते हैं तो आप दूसरे विषय से इसका बैकअप कर सकते हैं, सामान्य ज्ञान के लिए लुसेंट की किताब सबसे उपयोगी है, आप अगर अंग्रेजी में अच्छी समझ रखते हैं तो इंग्लिश का अखबार The Hindu भी ले सकते हैं।
पढ़िए – एसएससी की तैयारी कैसे कर सकते हैं?
जरूर पढ़िए – एसएससी से संपर्क करने के तरीके ?
अंतिम में – मुझे लगता है इस आर्टिकल SSC Kya Hai को पढ़ने के बाद आपको एसएससी के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी, अगर फिर भी आपके कोई सवाल है या आप हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए निचे कमेंट बॉक्स का उपयोग करें, भविष्य की शुभकामनये।
Leave a Reply