X

एसएससी से शिकायत कैसे करे – एसएससी हेल्पलाइन

एसएससी से शिकायत कैसे करे, एसएससी से कम्प्लेन कैसे करे, एसएससी तक अपनी बात कैसे पहुचाये, एसएससी का नंबर, नमस्कार, क्या आप एसएससी से कांटेक्ट करना चाहते है, क्या आप एसएससी का कांटेक्ट नंबर जानना चाहते है, क्या आप एसएससी से अपनी कोई शिकायत करना चाहते है तो आज का आर्टिकल आपके लिए उपयोगी हो सकता है, आज में आपको एसएससी से कांटेक्ट करने का तरीका बताऊंगा, अगर आपको एसएससी से कोई भी सवाल, भर्ती सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना है तो ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी हो सकता है, नमस्कार में हु अभिनव और आप पढ़ रहे है भारत का सबसे अधिक पढ़ा जाने वाला हिंदी ब्लॉग, एसएससी कांटेक्ट नंबर से पहले जानते है एसएससी क्या है, इसके बाद हम एसएससी के विभिन्न कांटेक्ट नंबर के बारे में जानेंगे, तो चलिए बिना देरी के शुरू करते है।

Content

एसएससी क्या है ?

एसएससी केंद्र सरकार का सिलेक्शन बोर्ड है, जिसका काम केंद्र के लिए विभिन्न विभागो के लिए नौकरी परीक्षा आयोजन करना है, एसएससी सरकार द्वारा चलने वाली दुनिया की सबसे बड़ी भर्ती बोर्ड है, एसएससी की स्थापना 1975 में हुई। एसएससी कई बार धांधली और पेपर लिक जैसी घटना के लिए भी सुर्खियां बटोर चुका है, कई लोग एसएससी को सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले लोगो के लिए पहला परीक्षा मानते है, यानि अगर किसी व्यक्ति को सरकारी नौकरी करनी हो तो वो एक बार एसएससी का फॉर्म जरूर भरता है, मुझे उम्मीद है आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो आपने भी एसएससी का फॉर्म भरा होगा, एसएससी निचे दिए गए परीक्षाओ को कराता है।

एसएससी संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा (एसएससी सीजीएल)
एसएससी संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर परीक्षा (एसएससी सीएचएसएल)
कनिष्ठ अभियंता (जूनियर इंजीनियर)
हिंदी अनुवादक
एसएससी जीडी कांस्टेबल
एसएससी मल्टीटास्किंग
वैज्ञानिक सहायक पोस्ट
चयन पोस्ट
केंद्रीय पुलिस संगठन
स्टेनोग्राफर

एसएससी कांटेक्ट नंबर

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे की आखिर एसएससी का क्या काम है, और एसएससी कोन सी परीक्षाओ का आयोजन करता है, अब चलिए जानते है की एसएससी से कांटेक्ट कैसे किया जा सकता है, और आप एसएससी तक अपनी शिकायत कैसे पहुंचा सकते है।

1. एसएससी (एनआर), नई दिल्ली 01164715222, 01165570666, 01165021888
2. एसएससी (सीआर), इलाहाबाद 0532-2250372, 0532-6541021
3. एसएससी (एसआर), चेन्नई 09445195946, 04428251139
4. एसएससी (डब्ल्यूआर), मुंबई 09869730700, 07738422705
5. एसएससी (ईआर), कोलकाता 09477461228, 09477461229
6. एसएससी (एमपीआर) रायपुर 09407921504, 09407921505
7. एसएससी (केकेआर), बैंगलोर 09483862010, 09483862020
8. एसएससी (एनडब्लूआर), चंडीगढ़ 0991550 9 331, 0915509204
9. एसएससी (एनईआर), गुवाहाटी 09207053500, 0 9 ७०७६७९५६४

एसएससी से शिकायत कैसे करे ?

एसएससी से शिकायत कैसे करे, एसएससी से कम्प्लेन कैसे करे, एसएससी तक अपनी बात कैसे पहुचाये, एसएससी का नंबर

दोस्तों अगर आप एसएससी से संपर्क करने में असफल रहे है फिर भी अपनी बात एसएससी तक पहुँचाना चाहते है तो अब आगे में आपको एसएससी से शिकायत करने के कुछ और तरीके बताऊंगा तो चलिए फटाफट इनके बारे में भी जान लेते है। कृपया ें सभी तरीको को आज़माने से पहले ऊपर दिए गए नंबर पर एक बार कॉल जरूर कर लें, अगर फ़ोन नहीं लगता है तो फिर आप इन तरीको का उपयोग करें, क्युकी ये सभी तरीके कॉल जितने प्रभावी नहीं है, और उत्तर आने में समय लग सकता है, और कभी कभी तो एसएससी वापस रिप्लाई भी नहीं करता।

एसएससी हेड ऑफिस में कॉल करे – अगर ऊपर दिए गए नंबर पर फ़ोन नहीं लग रहा है तो आप एसएससी के हेड ऑफिस में भी फ़ोन करके अपनी शिकायत के बारे में अधिक जान सकते है, कई बार इन नंबर पर कॉल नहीं लगता, आपको निराश होने की जरुरत नहीं है, अगर आप प्रयत्न करते रहेंगे तो आप जरूर एसएससी तक अपनी बात पहुंचा पाएंगे, निचे दिए गए नंबर को नोट कर लें।

एसएससी हेड ऑफिस नंबर – 011-2436809 (शनिवार और रविवार बंद )

एसएससी को लेटर लिखें – अगर आपको लगता है की आप ऊपर दिए गए नंबर से भी संपर्क कर पाने में असफल है तो अगला तरीका शायद आपकी सहायता कर सकता है, इस तरीके के द्वारा आप एसएससी को लेटर भेज कर अपनी समस्या के बारे में अवगत करा सकते है ध्यान रहे अपनी समस्या या शिकायत को काम शब्दों और साफ सुथरे भाषा में जरूर लिखे, क्युकी अगर आपकी भाषा समझ नहीं आएगी तो आपको उस लेटर का रिस्पांस मिलने में परेशानी हो सकती है, आप अपने द्वारा लिखे गए लेटर को निचे दिए गए पटे पर भेज दें, कृपया स्पीड पोस्ट के द्वारा भेजने का प्रयत्न करे।

Staff Selection Commission(SSC) Head Office Address :
Block – 12 CGO Complex Lodhi Road
New Delhi : 110003

एसएससी को ईमेल करे – आज के इस इंटरनेट युग में ईमेल लेटर का पर्याय बन चूका है, लेटर तुरंत पहुंच भी जाता है, मुझे लगता है जब आप एसएससी को अपनी शिकायत लेटर द्वारा करे तो साथ में इस तरीके का उपयोग भी करे, इससे आपकी शिकायत एसएससी तक जल्दी पहुंचने के चान्सेस होंगे, आप एसएससी को काम शब्दों और ठीक भाषा में ईमेल कर सकते है, मुझे लगता है की आप सभी दोस्तों को ईमेल भेजना आता ही होगा, अगर आपको ईमेल भेजने में कोई परेशानी हो रही है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है, में आपकी पुरु सहायता करूँगा।

अंतिम तरीका – क्या आपको ऊपर दिए गए किसी भी तरीके द्वारा रिस्पांस नहीं मिल रहा है तो अब अंतिम तरीका है खुद एसएससी के हेड ऑफिस या रीजनल ऑफिस में जाकर शिकायत करने का। शायद वहां आपकी पूरी सहायता हो पाए, अगर फिर भी आपको कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है तो आप मुझे निचे कमेंट में बता सकते है में आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करूँगा।

Over To You – तो दोस्तों आपको ये आर्टिकल कैसा लगा, मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप एसएससी तक अपनी शिकायत पहुंचा पाने में सफल हो गए होंगे, अगर आपको कोई परेशानी हो रही है तो आप निचे कमेंट करना ना भूले, आप मुझे अपने सवाल और सुझाव भी भेज सकते है, मेरा ईमेल है हिन्दी२वेब@जीमेल.कॉम।
भविष्य की शुभकामनाये।

Tags – एसएससी से शिकायत कैसे करे, एसएससी से कम्प्लेन कैसे करे, एसएससी तक अपनी बात कैसे पहुचाये, एसएससी का नंबर