इस आर्टिकल में आप टिकटोक क्या है, टिकटोक किसने बनाया, टिकटोक का इतिहास, टिकटोक की जानकारी, what is tiktok in hindi पढ़ेंगे।
इन दिनों फ़ोन में बहुत से एप्प आ रहे हैं, कुछ एप्प काफी काम समय में पॉपुलर हो रहे हैं, आज में एक ऐसे ही अप्प के बारे में बताऊंगा जिसका नाम है टिकटोक, बहुत से लोगो ने हमसे पूछा की इस एप्प का इतिहास क्या है, यह एप्प कैसे बना। और हम इस एप्प को इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं, तो दोस्तों मैं हु अभिनव और मै आपको इस आर्टिकल में टिकटोक एप्प के बारे में बताने वाला हूँ, यहाँ मै आपको बताऊंगा की टिकटोक क्या होता है और आप टिकटोक को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आप जानना चाहते हैं की टिकटोक डाउनलोड कैसे होगा तो ये भी मै आपको बताऊंगा, तो सबसे पहले हम टिकटोक एप्प के बारे में जान लेते हैं, आखिर यह एप्प कैसे काम करती है, और इतनी जल्दी फेमस कैसे हो गयी।
Content
टिकटोक एप्प क्या है ?
टिकटोक एक एंड्राइड एप्प है, जिसमे कुछ सेकंड के वीडियो बनाकर शेयर किये जाते हैं. टिकटोक खासकर ऑडियो फ़िल्टर, कॉमेडी वीडियो के लिए प्रसिद्द है। यह दो साल पहले चीन में रिलीज़ किया गया था, तब इसका नाम MUSICALLY था। टिकटोक की प्रसिद्धि 2018 में हुई, जब यह दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड करने वाला एप्प बना, एक बार तो इसने फेसबुक और व्हाट्सप्प जैसी बड़ी एप्प की भी पीछे छोड़ दिया था। टिकटोक अब दुनिया में यूट्यूब के बाद सबसे ज्यादा वीडियो शेयरिंग करने वाला एप्प बन गया है, और इसके यूजर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अभी हाल ही मै टिकटोक को भारत में प्रतिबंद्ध का सामना भी करना पड़ा। जब भारतीय कोर्ट ने टिकटोक को असामयिक समय के लिए प्रतिबन्ध कर दिया। कोर्ट के अनुसार यह एप्प बच्चो में गलत संगत डालने का दोषी है, हलाकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने टिकटोक एप्प पर लगा प्रतिबंध हटा लिया। और फिर से यह एप्प पहले जैसा ही काम करने लगा।
टिकटोक विवादों में ?
टिकटोक का विवादों से बड़ा नाता रहा है, कई देशो ने ऐसे अप्पतिजनक कंटेंट के मामले में पहले ही प्रतिबंधिध किया है,ा भी हाल ही में, हमारे पड़ोसी देश पकिस्तान ने भी इसपर प्रतिबन्ध लगाया है। असल में सरकार का मानना है की यह एप्प कॉमेडी के नाम पर आपतिजनक कंटेंट को बढ़ावा देता है, दूसरा इस एप्प को इस्तेमाल करते समय कुछ लोग जानवरो को भी नुक्सान पहुंचाते हैं। कुछ लोग इस एप्प को इसीलिए प्रतिबंधित करवाना चाहते हैं क्युकी इनका मानना है की यह एप्प युवाओ में गलत प्रेणना दे रहा है। बेरोज़गार लोग इससे गलत काम के लिए अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। कुछ युवक तो इस एप्प का इस्तेमाल अपने कमाल हुनर के लिए भी करते हैं जैसे स्टंट दिखाना, जानलेवा कार्य करना आदि। हालकि टिकटोक ने फोर्बेस को बताया कि वो अपने एप्प पर काफी तरीके के सॉफ्टवेयर से मॉनिटरिंग करता है। टिकटोक ये भी कहता है की वो गलत कंटेंट को बढ़ावा नहीं देता अगर कोई कंटेंट उनके संज्ञान में आता है तो वो इसपर एक्शन भी लेते हैं।
अभी हाल में टिकटोक ने एक प्रसिद्द यूजर का अकाउंट ससपेंड कर दिया, ऐसा इस लिए किया गया क्युकी टिकटोक का मानना था, की उस यूजर ने टिकटोक की गाइड लाइन को वॉइलट किया है। दोस्तों हम बात कर रहे हैं टिकटोक स्टार फैजु की। वैसे टिकटोक ने खुद यह अकाउंट ससपेंड नहीं किया, टिकटोक को दबाब में आकर इन अकाउंट पर एक्शन लेना पड़ा। लोगो का कहना है की टिकटोक पहले तो आपत्तिजनक कंटेंट के लिए प्रसिद्द था, लेकिन अब साम्प्रदायिक कंटेंट भी अपने एप्प के जरिये फैला रहा है। हालांकि टिकटोक ने इन सभी आरोपों को ख़ारिज किया है।
टिकटोक का इतिहास और जानकारी
टिकटोक ने प्रभावी ढंग से अपने यूजर की तादाद काफी बनाई है, जब भी हम कुछ मोबाइल एप्प के बारे में बात करते हैं, तो हम उसके स्ट्रगल के बारे में भी बताते हैं। क्युकी यह एक लम्बी प्रकिर्या है काफी समय लगता है लोगो को अपने साथ जोड़ने में। टिकटोक को ऐसी कोई परेशानी नहीं हुई, जब टिकटोक को 2016 में बनाया गया था, तब ही लगभग एक साल के भीतर ही इसने एक करोड़ से ज्यादा यूजर जोड़ लिए। जबकि तब यह केवल चीन के लिए ही उपलब्द्ध था, भारत में टिकटोक 2017 की शुरुवात में MUSICALLY के नाम से आया, तब ही इसने इंटरनेट में तहलका मचा दिया। भारतीय लोग इस एप्प के दीवाने हो गए और अधिकतर लोग एंड्राइड फ़ोन में टिकटोक एप्प को डाउनलोड करने लगे। टिकटोक ने अपनी रफ़्तार को 2018 को बढ़ाया तब तक या काफी प्रसिद्द एप्प बन चुका था, 2018 में इस एप्प ने कमाल कर दिया, यह एक साल में दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड करने वाला एप्प बन गया, इसने सीधे फेसबुक और व्हाट्सप्प को लोकप्रियता के मामले में चुनौती दी, और चुन्नोती में कुछ समय के लिए आगे भी रहा। हालांकि अब टिकटोक एक आम एप्प बन गया है, जैसे लोग न्य फ़ोन खरीदते हैं तो अपने फ़ोन में व्हाट्सप्प के बाद टिकटोक ही डाउनलोड करते हैं। लेकिन अब भी कई लोग और सरकारी एजेंसी इस एप्प पर तिकी नज़रे बनाया हुआ है। अमेरिका में तो यह एप्प प्राइवेसी के मामले में कोर्ट तक पहुंच गया, जहाँ इसपर आरोप लगे की यह डाटा चोरी करके चीन की सरकार को भेजता है। ऐसे आरोप अब भी टिकटोक को लगते हैं और टिकटोक इसका जबाब में खुद को साफ़ बताता है। भविष्य में यह देखना होगा की टिकटोक आने वाली चुनोतियो और बेन से कैसे बचता है।
जरूर पढ़िए – व्हाट्सएप्प क्या है, व्हाट्सएप्प की
टिकटोक से पैसे कैसे कमाए ?
कुछ दोस्तों ने मुझसे पूछा की टिकटोक से पैसे कैसे कमाए, टिकटोक से पैसे कमाना कितना संभव है, और क्या हम टिकटोक से पैसे कमा सकते हैं। तो दोस्तों मै आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, की टिकटोक से पैसे कमाना बहुत मुश्किल है, और एक आम आदमी टिकटोक से पैसे नहीं कमा सकता। अब आप कहेंगे की मै ख़ास आदमी बनकर पैसे कमाना चाहता हूँ, दोस्तों आम आदमी से मेरा मतलब ये नहीं है की आपको कोई बड़ी हस्ती होनी पड़ेगी, मतलब आपके पास फोल्लोवेर्स ज्यादा होना चाहिए, अगर आपके अकाउंट को ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और आपके वीडियो पर व्यूज भी ज्यादा आते हैं तो ही आप टिकटोक से पैसे कमा पाएंगे। असल में टिकटोक के नियम के अनुसार जिन व्यक्ति के फोल्लोवेर्स ज्यादा है और जिनके व्यूज की संख्या अधिक है केवल वो व्यक्ति ही टिकटोक से पैसे कमा सकते हैं, टिकटोक से पैसे कमाने के लिए आप किसी प्रोडक्ट को प्रमोट भी कर सकते हैं, टिकटोक उसमे कोई कमिशन नहीं लेता। जब आपके फोल्लोवेर्स ज्यादा होंगे तो आप आसानी से टिकटोक के माध्यम से पैसे कमा पाएंगे। टिकटोक से पैसे कमाने के लिए आपको अपने अकाउंट पर फोल्लोवेर्स बढ़ाने होंगे ताकि कंपनी आपको अपने एड्स के लिए चुन सके। अगर आप नहीं जानते की टिकटोक पर फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाएं तो आगे पढ़िए टिकटोक पर फोल्लोवेर्स बढ़ाने का तरिका।
टिकटोक पर फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाएं ?
टिकटोक पर फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाये ये सवाल बहुत लोग जानना चाहते हैं, अगर आपके टिकटोक पर बहुत कम फोल्लोवेर्स है तो आपके मन में भी ये प्रश्न होंगे की क्या मै टिकटोक पर अपने फोल्लोवेर्स जल्दी से बढ़ा सकता हूँ। दोस्तों टिकटोक पर फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए आपको कुछ सिंपल टिप्स और ट्रिक्स की जरुरत पड़ेगी। मै आपको यहाँ सिंपल टिप्स ट्रिक्स के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप टिकटोक पर फोल्लोवेर्स आराम से बढ़ा पाएंगे, ये ट्रिक्स मैंने खुद कई टिकटोक स्टार की वीडियो देखकर ही समझी और लिखी है।
टिकटोक प्रोफाइल पिक्चर अपडेट रखें – दोस्तों सबसे पहला आपको काम करना है की आप अपनी प्रोफाइल को पूरा अपडेट रखें। आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को टिकटोक से लिंक करें और टिकटोक पर कोई अच्छी सी पिक्चर लगाएं। जब तक आप कोई अच्छी पिक्चर टिकटोक पर नहीं लगाएंगे तब तक आपके फोल्लोवेर्स बढ़ने की उम्मीद बहुत काम है, इसीलिए टिकटोक पर लाइक्स और फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल को पूरा अपडेट करना होगा।
अच्छी वीडियो बनाये – दोस्तों टिकटोक पर जो भी फेमस होना चाहते हैं उनके लिए सबसे पहला टिप्स है की वीडियो बेहतरीन क्वालिटी में बनाये। ताकि टिकटोक भी उस वीडियो को शेयर करे या फिर अपने होम पेज पर जगह दे। अच्छी वीडियो बनाने से लोग आपको फॉलो करेंगे। एक बेहतरीन वीडियो बनाने के लिए आपको एक्टिंग आणि चाहिए। आपको ये भी पता होना चाहिए की एक टिकटोक वीडियो को किन तरीके से अच्छा बनाया जा सकता है, इसकी जानकारी हर एक पॉपुलर टिकटोक एक्टर के वीडियो देखकर आपको मिल सकती है।
वीडियो एडिटिंग सीखें – दोस्तों अगर आप टिकटोक में ज्यादा फोल्लोवेर्स चाहते हैं तो आपको टिकटोक के एडिटिंग का भी पता होना चाहिए, अगर आपको ये सब नहीं आता तो आप यूट्यूब पर बहुत से टिकटोक सम्बंधित वीडियो देखकर ये सब सिख सकते हैं।। वीडियो एडिटिंग सीखनी जरुरी है तभी आपका टिकटोक वीडियो Attractive दिखेगा। वीडियो एडिटिंग के साथ साथ आपको टिकटोक के फिल्टर्स के बारे में भी पता होना चाहिए। टिकटोक में ज्यादा वीडियो फ़िल्टर की मदद से ही बनाए जाते हैं। इसके लिए भी आपको टिकटोक सम्बंधित वीडियो देखना होगा। यूट्यूब पर टिकटोक की एडिटिंग और फ़िल्टर पर बहुत से वीडियो बनाये गए हैं आप उन वीडियो को देखकर सिख सकते हैं, ये कोई ज्यादा बड़ा कमा नहीं है, आजकल हर कोई टिकटोक की वीडियो एडिटिंग सिख रहा है।
वीडियो वायरल करें – जब भी कोई नया टिकटोक स्टार बनता है तो आपको इसकी जानकारी कहाँ से मिलती है, दोस्तों ये सब जानकारी आपको या तो यूट्यूब पर मिलेगी या फिर फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर। केवल टिकटोक पर वीडियो बना देने से ही कोई टिकटोक स्टार नहीं बन जाता, मै जल्दी ही एक आर्टिकल लिखूंगा की टिकटोक स्टार कैसे बने, आप उस आर्टिकल में ये जानेंगे की टिकटोक स्टार बनने के लिए वीडियो वायरल होने की कोण सी तकनीक आप सिख सकते हैं। थोड़ी जानकारी मै आपको यहाँ दे देता हूँ टिकटोक वीडियो वायरल करने के लिए आपको टिकटोक पर जो वीडियो बनाई है उसको यूट्यूब पर भी अपलोड करनी है, और अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर भी करनी है। अगर आपके वीडियो की क्वालिटी अच्छी होगी, तो जरूर लोग उसको और भी अधिक शेयर करेंगे, ऐसे ही वीडियो वायरल होती है और लोग ऐसे बहुत शेयर करके स्टार बना देते हैं, आपने कुछ दिन पहले रानू मंडल के बारे में सूना होगा। रानू मंडल पहले तरीन पर जाती थी, एक व्यक्ति को उसकी voice अच्छी लगी तो उसने इसको रिकॉर्ड करके अपने फेसबुक पेज पर दाल दिया, धीरे धीरे ये वीडियो हर जगह चाह गया। जिससे बाद में रानू मॉडल को बहुत प्रसिद्धि मिली और वो एक टिकटोक स्टार बन गयी।
टिकटोक स्टार कैसे बने ?
कुछ लोग टिकटोक स्टार बनना चाहते हैं, जैसा मैंने आपको बताया की टिकटोक स्टार बनने के लिए आपको अपने वीडियो की क्वालिटी को सुधारना होगा तभी लोग आपके वीडियो को शेयर करेंगे जिससे आपके वीडियो के वायरल होने के चान्सेस हैं। सबसे पहले आपको एक अच्छे से गाने को चुनना होगा, फिर उसपर वीडियो बनाकर टिकटोक पर अपलोड करना होगा। उसके बाद आप उसी वीडियो को यूट्यूब पर बेहतरीन SEO के साथ अपलोड कर सकते हैं। इसी तरह आपको फेसबुक और ट्विटर पर भी वीडियो को अपलोड करना है। वीडियो को अपलोड करते समय आप ये ध्यान रखे की लोगो की नज़र इसपर ज्यादा कैसे पड़े। आप अपने दोस्तों को भी वीडियो शेयर करने कह सकते हैं। दोस्तों धीरे धीरे ऐसी प्रकार से वीडियो फैलता है और आप एक अगले टिकटोक सुपर स्टार बन सकते हैं। टिकटोक सुपर स्टार बनने के लिए आपके पास एक क्वालिटी होना चाहिए, और वो है टैलेंट। अगर आपके पास टैलेंट है तो आपके लिए सब कुछ संभव है।
तो दोस्तों यहाँ मैंने आपको टिकटोक के बारे में बताया, यह एप्प काफी पॉपुलर है, मै अगले पोस्ट में आपको बताऊंगा की आप कैसे इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं, इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया की टिकटोक क्या है और यह एप्प कैसे इतना पॉपुलर बना। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा मुझे कमेंट बॉक्स में आपकी प्रतिकिर्या जानकार बहुत ख़ुशी होगी। वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद।
Leave a Reply