जब भी आप के मोबाइल पर कोई व्यक्ति फोन करता है, तो अगर आपके फोन में उसका नंबर सेव होता है, तो आपको पता लग जाता है कि किस व्यक्ति का फोन आ रहा है और आप उससे बात कर लेते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपको अनजान नंबर से फोन आता है और वह नंबर आपके फोन में सेव नहीं होता है, जिसके कारण आपको पता नहीं लग पाता है कि कौन व्यक्ति आपको फोन कर रहा है, ऐसे में बहुत से व्यक्ति ऐसे होते हैं जो ऐसा नंबर रिसीव ही नहीं करते हैं, या फिर वे उस फोन को काट देते हैं, लेकिन यहां दिक्कत की बात यह है कि कई बार हमें बहुत जरूरी फोन अनजान नंबर से आ जाते हैं, ऐसी स्थिति में हमें पता नहीं होता कि कौन हमें फोन कर रहा है, और हम बहुत बड़ी परेशानी में आ जाते हैं, उदाहरण के तौर पर हम आपको बताना चाहेंगे कि मान लीजिए आप एक बिजनेसमैन है, और आपको कोई व्यक्ति अनजान नंबर से फोन करता है, एक बड़ी डील के लिया लेकिन आप अनजान नंबर समझकर वह फोन नहीं उठाते हैं और इससे आपका बड़ा नुकसान हो जाता है, इस तरह की समस्या काफी लोगों के साथ होती है तो उन समस्याओं को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए एक दिलचस्प आर्टिकल लेकर आए हैं, जिसमें हम आपको बताएंगे कि आप एक एप्लीकेशन का प्रयोग करके किसी भी अनजान नंबर का पता कैसे लगा सकते हैं कि वह किस व्यक्ति का मोबाइल नंबर है, और वह कहां का रहने वाला है, और उसके अनुसार ही आप उस फोन को उठा सकते हैं, या फिर काट सकते हैं, उस एप्लीकेशन का नाम है Truecaller , तो आइए ज्यादा समय ना खराब करते हुए जानते हैं कि Truecaller क्या है इसे डाउनलोड कैसे करें और इसमें आपको क्या क्या फीचर मिलते हैं।
Content
Truecaller क्या है?
ट्रू कॉलर एक कॉलर आईडी एप्लीकेशन है जो हमें बताता है कि हमारे मोबाइल पर आने वाला कोई भी फोन कहां से आ रहा है, उसकी लोकेशन क्या है और, हमें फोन करने वाले व्यक्ति का नाम क्या है, इन सभी की जानकारी ट्रूकॉलर के माध्यम से हमैं पता लग जाती है, यहां तक कि ट्रूकॉलर आपको वह नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक करने का भी ऑप्शन देता है, यदि आपको उस नंबर पर आगे बातचीत नहीं करनी है तो आप उस नंबर को ट्रूकॉलर के माध्यम से ब्लॉक भी कर सकते हैं, तो आइए ट्रूकॉलर से जुड़ी और भी जानकारी के बारे में बात करते हैं।
Truecaller डाउनलोड करें?

ट्रूकॉलर डाउनलोड करना बिल्कुल आसान है, इसे डाउनलोड करने के लिए आपको अपने प्ले स्टोर में जाना है, और सर्च बार में आपको ट्रूकॉलर सर्च करना है, जिसके बाद आपको ट्रूकॉलर से जुड़े परिणाम दिख जाएंगे, आपको यहां ध्यान रखना है कि ट्रूकॉलर जैसे अन्य एप्लीकेशन भी प्ले स्टोर पर मौजूद है लेकिन आपको सिर्फ ट्रूकॉलर को ही डाउनलोड कर लेना है, आप ठीक से नाम पढ़कर ट्रूकॉलर को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, एप्लीकेशन पूरी तरह से फ्री होती है, इसमें आपको किसी भी तरह का कोई पैसा देने की जरूरत नहीं पड़ती है, और आप फ्री में प्ले स्टोर के माध्यम से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
Truecaller Use किस तरह से करें?
ट्रूकॉलर को शुरू करने के लिए आप को पहले इसे डाउनलोड करना पड़ेगा, जब आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद आपको एप्लीकेशन ओपन करने और गेट स्टार्ट पर क्लिक कर देना है, जब आप गेट स्टार्ट पर क्लिक कर देंगे तो उसके बाद यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आपको allow कर देना है।
जब आप सारी परमिशन को allow कर देंगे तो यह आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछेगा, इसमें आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जिसका आप इस्तेमाल करते हैं, या फिर जिसका नंबर को आप इस्तेमाल करना चाहते हैं, जब आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे उस वक्त आपके पास आपका मोबाइल होना जरूरी है क्योंकि यह आपको एक कॉल करेगा या फिर ओटीपी भेजेगा, आपके नंबर के वेरिफिकेशन के लिए, जब आपका नंबर वेरीफाई हो जाएगा उसके बाद आपको इसमें अपनी पर्सनल डिटेल डालनी होंगी।
पर्सनल डिटेल में आपसे आपका फर्स्ट नेम, आपका लास्ट नेम, आपकी ईमेल आईडी आदि पूछा जाएगा आपको यह सभी जानकारी बिल्कुल ठीक तरह से भर देनी है, और उसके बाद sign up कर देना है, इसके बाद आपकी ट्रूकॉलर आईडी पूरी तरह से तैयार हो जाएगी।
जब आपकी आईडी तैयार हो जाएगी तो आप चाहें तो उसमें अपना फोटो भी ऐड कर सकते हैं, इससे बाकी के लोगों को आपको पहचानने में आसानी होगी, इसलिए जब आपकी ट्रूकॉलर आईडी तैयार हो जाए तो आप उसमें अपना फोटो भी ऐड कर ले।
आपको अपनी जानकारी देते समय यह ध्यान रखना है कि आप जो जानकारी ट्रूकॉलर में दे रहे हैं, वही जानकारी लोगों को दी जाएगी जब आप उन्हें फोन करेंगे और उनके पास भी ट्रूकॉलर होगा, इसलिए अपनी जानकारी बिल्कुल सही से भरें।
Truecaller के फीचर
यदि आपके मोबाइल पर कोई फ्रॉड फोन करता है या फिर कोई आपसे आपके क्रेडिट कार्ड आदि की जानकारी मांगने की कोशिश करता है, तो ट्रूकॉलर आपको पहले से ही उसके चेतावनी दे देता है, और उस नंबर के नीचे आपको, स्पैम कॉल अलर्ट की जानकारी दे देता है, इसलिए अगर आप ट्रूकॉलर डाउनलोड कर लेते हैं तो आप अपने साथ होने वाले फ्रॉड से बच सकते हैं और उस नंबर की कंप्लेंट कर सकते हैं।
ट्रूकॉलर आपको उस नंबर की भी पूरी जानकारी दे देता है जो नंबर आपके मोबाइल में सेव नहीं होता है, यहां तक कि truecaller आपको उस नंबर की लोकेशन भी दिखा देता है कि यह नंबर कहां का है।
ट्रूकॉलर के माध्यम से आप किसी भी नंबर को ब्लॉक या अनब्लॉक भी कर सकते हैं, यदि आपको लगता है कि इस नंबर से आपको परेशान किया जा रहा है, या फिर बार बार फोन किया जा रहा है तो आप उस नंबर को ट्रूकॉलर के माध्यम से ब्लॉक कर सकते हैं।
जरूरी जानकारी
ट्रूकॉलर से जुड़ी एक बात जाननी आपके लिए बहुत जरूरी है, जो ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता है कि जब आप ट्रूकॉलर की परमिशन को allow कर देते हैं और मंजूरी दे देते हैं, तो आपके सभी कांटेक्ट नंबर जो भी आपके फोन में सेव होते हैं वह सभी नंबर ट्रूकॉलर की डेटाबेस में सेव हो जाते हैं, जिसका मतलब यह है कि ट्रूकॉलर के पास आपके सभी नंबर की पूरी जानकारी पहुंच जाती है, हालांकि ट्रूकॉलर इन नंबरों का कोई गलत इस्तेमाल नहीं करता है लेकिन इस जानकारी को जानना आपके लिए बहुत जरूरी है।
कुछ सवाल जो अभी भी आपके मन में रह गए होंगे।
क्या ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करना जरूरी है?
अगर हम अपनी राय दें तो ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करना आपके लिए जरूरी है क्योंकि आजकल के समय में इतनी ज्यादा प्रतियोगिता हो गई है जिसके कारण यदि आप कोई एक फोन भी मिस कर देते हैं तो आपको बिजनेस में या फिर आपके काम में बड़ा नुकसान हो सकता है, इसलिए ट्रूकॉलर आपको उस नंबर की पूरी जानकारी दे देता है, कि वह व्यक्ति कौन है और वह क्या करता है, साथ ही वह फोन किस लोकेशन से आया आपको इन सब की जानकारी ट्रूकॉलर के माध्यम से मिल जाती है। बाकी यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं।
क्या ट्रूकॉलर के लिए कोई पैसा देना होगा?
वैसे तो ट्रूकॉलर एक फ्री सेवा है जिसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है लेकिन ट्रूकॉलर का एक प्रीमियम वर्जन भी आ गया है, जिसमें बहुत सारे नए फीचर है और इन फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको ट्रूकॉलर को कुछ पैसे देने होंगे, लेकिन अगर आप हमारी राय लेना चाहे तो हम आपको कहेंगे कि आप ट्रूकॉलर के फ्री वर्जन का ही इस्तेमाल करें।
क्या ट्रूकॉलर की मदद से यह पता किया जा सकता है कि हमें किस लोकेशन से फोन किया गया है?
जी बिल्कुल जिस तरह हमने इस आर्टिकल में बताया है आपको की, कोई भी व्यक्ति आपको फोन करता है और आप उसकी लोकेशन का पता करना चाहते हैं तो आप truecaller के माध्यम से उसकी लोकेशन का पता कर सकते हैं कि यह सिम कहां की है, और यही नहीं आप उसका नाम और उसकी और भी जानकारी आपको ट्रूकॉलर के माध्यम से मिल सकती है।
क्या इसे जिओ फ़ोन मे डाउनलोड किया जा सकता है?
अगर आप जियो फोन यूजर से हैं और आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बताना चाहेंगे कि आप Truecaller को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, क्योंकि जिओ फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Kaios है, जबकि ट्रूकॉलर सिर्फ एंड्रॉयड फोन में और आईओएस विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में ही उपलब्ध है।
ट्रू कॉलर काम नहीं कर रहा है ? क्या करू।
अगर आपके फ़ोन में यह एप काम नहीं कर रहा है, तो इसको डिलीट करके फिर से डाउनलोड करिये। इसके बाद भी काम ना करे तो ट्रू कॉलर सपोर्ट में ईमेल करिये।
क्या True Caller एक फ्री एप है ?
इसके फ्री और पेड दोनों वर्ज़न मौजूद है। आपको जो भी बढ़िया लगे, आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
पढ़िए – गूगल पेय क्या है – डाउनलोड
निष्कर्ष
आज के अपने इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि ट्रूकॉलर क्या होता है, ट्रूकॉलर के क्या क्या फीचर होते हैं, और आपको ट्रूकॉलर क्यों इस्तेमाल करना चाहिए, यदि आप एक बिजनेसमैन है या फिर अपना कोई काम करते हैं तो यह आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकता है, अक्सर हम अनजान नंबर को ध्यान नहीं देते हैं, या फिर उसे काट देते हैं, लेकिन जब आपके फोन में ट्रूकॉलर होगा तो आपको पता लग जाएगा कि वह अनजान नंबर किसका है और आपको किसने फोन किया है।
अगर हमारे आर्टिकल से आपको कुछ जानकारी हासिल हुई तो हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें, ताकि जिन लोगों को ट्रूकॉलर की जानकारी नहीं है, उन लोगों को भी इसकी जानकारी मिल सके, यदि आपके मन में विषय से संबंधित कोई सवाल रह जाता है, जो आप हम से पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट सेक्शन में अपने सवाल हमसे जरूर पूछें वहां हम आप सभी के जवाब देने का पूरा प्रयास करते हैं।
Leave a Reply