Twitter Account Kaise Banaye, Twitter Account बनाने की जानकारी हिंदी में, नमस्कार, मैं हु अभिनव और स्वागत है आपका इस नए आर्टिकल में, आज मैं आपको बताऊंगा कैसे आप ट्विटर पर एक नया ID या आप एकाउंट भी कह सकते है वो कैसे बनाये, तो क्या आप तैयार है ट्विटर से जुड़ने के लिए, तो चलिए बिना समय बर्बाद किये चलते है ट्विटर की दुनिया मे।
मैंने पिछले आर्टिकल में बताया है कि ट्विटर क्या है अगर आपने वो आर्टिकल नही पढ़ा है तो जरूर पढ़ लीजिये, इसको बाद आपको ट्विटर चलाने में कोई परेशानी नही आएगी, इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे, Twitter Kya Hai.
लेकिन अगर आप जल्दी में हैं, तो मैं जल्दी में ट्विटर के बारे में बता देता हूं,
ट्विटर क्या है ?
ट्विटर एक ऑनलाइन सोसल नेटवर्किंग और न्यूज़ वेबसाइट है, इसका उपयोग ट्वीट करने तथा एक विशेष हैशटैग से जुड़ने के लिए भी किया जा सकता है, दुनिया भर में इसके 330 मिलियन एक्टिव उपयोगकर्ता है, इसकी शुरुवात जैक डोरसी और उनके 3 साथी ने मिलकर की. दुनिया भर के अति प्रभावशाली लोगो से जुड़ने के लिए यह एप्प काफी लोकप्रिय है, भारत में भी यह सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर काफी लोकप्रिय है. ट्विटर की शुरुवात 15 जुलाई 2006 को 4 दोस्तों ने की।
ट्विटर पर एकाउंट कैसे बनाये ?
ट्विटर पर एकाउंट बनाना कोई मुश्किल काम नही है, यह काफी आसान है, ट्विटर पर एकाउंट बनाने के लिए आपके पास 2 चीज़े होनी चाहिए, सबसे पहला है एक फ़ोन नंबर या फिर ईमेल ID, ये इसीलिए की ट्विटर देखना चाहता है कि कोई फेक ID तो नही बन रहा, और दूसरा इंटरनेट इसके बिना आप नेट एक्सेस नही कर पाएंगे। जब ये दोनों चीज़े आपके पास तैयार हो, तो आप एक ट्विटर एकाउंट बना सकते है, यह 5 मिनट का प्रोसेस है, और काफी आसान भी है, मैं आपको बता देता हूं कैसे आप एकाउंट बना सकते है।
अगर आप कंप्यूटर से एकाउंट बनाना चाहते हैं तो
- सबसे पहले twitter.com पर जाएं।
- यहां Sign Up का ऑप्शन ढूंढे।
- यहां अपना नाम और मोबाइल नंबर डाले, अब Next पर क्लिक करे। ( आप चाहे तो बिना मोबाइल नंबर के भी एकाउंट बना सकते है, इसके बदले आप अपना ईमेल भी डाल सकते है)
- अब आपको अपना नंबर Verify कराना होगा, इसके लिए आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा, जिस पर कुछ Numbers होंगे, ये Numbers नोट करके आपको OTP Box जो कंप्यूटर स्क्रीन पर आ रहा होगा वहां डालना होगा। इसके बाद आपका नम्बर verified हो जाएगा।
- इसके बाद आपका एकाउंट बन जायेगा, अब आजके स्क्रीन में आपसे कुछ Topic पूछे जाएंगे, जिनमे आपको दिलचस्पी हो, जैसे स्पोर्ट्स, राजनीति वगेरह, वो चुनकर Next पर क्लिक करे।
- मुबारक हो, अब आपका ट्विटर एकाउंट बन गया है, आप चाहे तो अपने प्रोफाइल को और अपडेट करके इसे और आकर्षक बना सकते है, इसके लिए प्रोफाइल ( चेहरे जैसा दिखने वाले) आइकॉन ओर क्लिक करे, और यहां से User ID, Profile Picture, इत्यादि बदल सकते है।
तो दोस्तो यह था, कंप्यूटर द्वारा ट्विटर एकाउंट कैसे बनायें के तरीके, लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर ना हो तो आप एकाउंट कैसे बना सकते है, अगले स्टेप में मैं आपको एंड्राइड मोबाइल से ट्विटर एकाउंट कैसे बनाये बताऊंगा, तो चलिए शुरू करें –
अगर आप अपने एंड्राइड फ़ोन से एकाउंट बनाना चाहते है
- सबसे पहले अपने फ़ोन के Play Store में जाकर Twitter एप्प को सर्च करें।
- अब अगले स्टेप के लिए डाउनलोड करें।
- डाउनलोड के बाद ट्विटर को ओपन करे, अब आप देख पाएंगे, Sign Up का ऑप्शन, वहां नाम नंबर सब डालकर एकाउंट बनाये, बाकी सभी स्टेप आसान है, मुझे उम्मीद है आप इस आसान टास्क को पूरा कर लेंगे, फिर भी अगर आपको कोई परेशानी आती है, तो मुझे कमेंट बॉक्स में बताये, मैं आपको ट्विटर एकाउंट बनाने में पूरी सहायता करूँगा।
दोस्तो मैंने बिना किसी स्क्रीनशॉट के आपको बताया है कि ट्विटर एकाउंट कैसे बनाये, क्योंकि यह एक आसान प्रक्रिया है, लेकिन फिर भी अगर आपको लगता है कि आपको एकाउंट बनाने में किसी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, या कुछ समझ नही आ रहा है, तो मैं आपके सभी प्रश्नों का हल करने के लिए यहां हु, अपने Doubts या Quaries आप सीधे कमेंट बॉक्स में डाल सकते है। अगर यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी रहा तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया फ्रेंड्स से शेयर करना ना भूले।
Tags – Twitter Par Account Kaise Banaye, Twitter Account Kaise Banaye, Twitter In Hindi, Twitter Use Kaise Kare, Twitter Kaise Use Kare, Twitter Ki Jankari In Hindi
Leave a Reply