इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा ट्विटर क्या है, Twitter Kya Hai In Hindi. नमस्कार, में हु अभिनव और आपका स्वागत है Hindi2Web के ज्ञानवर्धक सीरीज में जिसमे में आज आपको बताऊंगा की ट्विटर क्या होता है, और ट्विटर का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है, आपने अक्सर फेसबुक या अन्य दूसरे साइट पर देखा या सुना होगा की इस अभिनेता या नेता ने आज ये ट्वीट क्या तो क्या ये ट्वीट हर कोई कर सकता है, मगर कैसे, जानेंगे इस खास ट्विटर सीरीज में, मगर पहले में आपको बताऊंगा की ट्विटर है क्या, और ट्विटर के बनने की क्या कहानी है तो चलिए बिना किसी समय गवाएं शुरू करते है।
ट्विटर क्या है ?
ट्विटर एक ऑनलाइन सोसल नेटवर्किंग और न्यूज़ वेबसाइट है, इसका उपयोग ट्वीट करने तथा एक विशेष हैशटैग से जुड़ने के लिए भी किया जा सकता है, दुनिया भर में इसके 330 मिलियन एक्टिव उपयोगकर्ता है, इसकी शुरुवात जैक डोरसी और उनके 3 साथी ने मिलकर की. दुनिया भर के अति प्रभावशाली लोगो से जुड़ने के लिए यह एप्प काफी लोकप्रिय है, भारत में भी यह सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर काफी लोकप्रिय है. ट्विटर की शुरुवात 15 जुलाई 2006 को 4 दोस्तों ने की।
ट्विटर का इतिहास
जैसा का मैंने बताया की अब से 11 वर्ष पहले 2006 में इसे चार लोगो ने मिलकर बनाया, लेकिन उस समय इंटरनेट काफी महंगा और आम आदमी के पहुंच से दूर था, इसीलिए ट्विटर की पहुंच बनने से 6 सालो तक काफी सिमित रही, 2012 के बाद ट्विटर ने दुनिया भर में अपनी पहुंच बनायीं, इसके बाद मानो ट्विटर अपनी रफ़्तार पकड़ने का इंतज़ार कर रहा था, जल्द ही 4 सालो में ट्विटर दुनिया के 10 सबसे इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट में शुमार हो गया. यह नए सोशल युग की शुरुवात थी, जो शायद दुनिया को आपस में जोड़ने के लिए बनाया गया था. साल 2016 में ट्विटर ने 319 मिलियन एक्टिव यूजर्स के साथ दुनिया को अहसास कराया की इंटरनेट की क्रांति आ चुकी है।
Also Read – Whatsapp Kya Hai
राजनीती में ट्विटर की पहचान
जी हाँ, अगर आप किसी खास दाल के समर्थक है, और उस विशेष दल के लिए आपने अब तक कोई ट्वीट नहीं किया है, तो जनाब आप उस पार्टी के सच्चे समर्थक तो नहीं माने जा सकते, ये में नहीं बल्कि आज के इनटरनेट प्रेमियों का कहना है, खेर बात चल रही है राजनीती में ट्विटर के योगदान की ज़रा पढ़ लीजिये कुछ विशेष चुनावों में ट्विटर के योगदान को –
2014 लोकसभा चुनाव भारत – प्रभावित किया
2016 अमेरिकी राष्टपति चुनाव – अति प्रभाव रहा
2017 उत्तर प्रदेश विधान सभा – प्रभवित किया
2018 कर्नाटक विधान सभा चुनाव – अति प्रभावित किया
ऊपर मैंने आपके समय को बचाने के लिए केवल यह बताया है की ट्विटर ने किस प्रकार Elections को प्रभावित किया,
नोट – यहाँ प्रभाव से मतलब ट्विटर के किसी सीधे प्रभाव या पक्षता को नहीं बताया जा रहा, बल्कि elections में वोटर के प्रभाव को बताया जा रहा है, इसको झुटलाया नहीं जा सकता की सभी राजनीती दल भ्रामक रूप से अपना प्रचार करते है।
इस आर्टिकल में इतना ही, आगे हम आपको बताएँगे की ट्विटर पर अकाउंट कैसे बनाया जा सकता है, और ट्वीट कैसे किया जाता है, उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इस आर्टिकल को शेयर करके आप मुझे धन्यवाद भी बोल सकते हैं।
Keep Visiting Hindi2web.net For More Interesting Articles.
Tags – Twitter kya hai, ट्विटर क्या है, twitter kya hota hai, twitter kya hai in hindi, twitter in hindi, what is twitter app in hindi, twitter ki jankari hindi me, Twitter kya hai, ट्विटर क्या है, twitter kya hota hai, twitter kya hai in hindi, twitter in hindi, what is twitter app in hindi, twitter ki jankari hindi me
Leave a Reply