नमस्कार ट्विटर से पैसे कैसे कमाये, ट्विटर से पैसे कमाने के तरीके, लोग आजकल इंटरनेट पर यह बहुत सर्च कर रहे हैं कि आखिर ट्विटर से पैसे कैसे कमाये जाते है, अगर आप भी उन लोगो मे से है, जो इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते है, और उसमें ट्विटर को भी एक जरिया बनाना चाहते है, तो ये आर्टिकल आपके लिए है, इस आर्टिकल में मैं आपको ट्विटर से पैसे कमाने के तरीकों पर रोशनी डालूंगा, उम्मीद है इस आर्टिकल के बाद आपको ट्विटर से पैसे कमाने की जानकारी हो जाएगी, ट्विटर से पैसे कमाने के तरीकों को जानने से पहले ट्विटर को ही जानते है, की आखिर ट्विटर क्या है, वैसे ट्विटर पर मैंने 2 काफी प्रसिद्ध आर्टिकल लिखे हैं, आप चाहे तो जानकारी वहाँ से भी जुटा सकते है।
ट्विटर से पैसे कैसे कमाये ?
ट्विटर से पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छे खासे फॉलोवर्स होने चाहिए, अगर आप कम एक नए यूजर है तो ये तरीके आपको पैसे नही कमवा पाएंगे। इसीलिए जरूरी है कि फॉलोवर्स की तादाद अच्छी हो, और सभी फॉलोवर्स असली होने चाहिए, अगर फेक फॉलोवर्स होंगे, तो आपको क्लिक्स नही मिलेंगे, और फिर कमाई भी नही हो पाएगी, अगर आप एक नए यूजर है तो पहले फॉलोवर्स बढाईये, उसके बाद आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा सकते है, तो चलिए जानकारी शुरू करते हैं कि किन तरीको से एक व्यक्ति ट्विटर द्वारा पैसे कमा सकता है।
#1. Sponsored Tweet
Sponsored ट्वीट से मतलब है कि कुछ कंपनियों का प्रचार करना, अब ये प्रचार कई तरीकों के हो सकते है, जैसे किसी विशेष ब्रांड के लिए लिखना, या फिर उनके प्रोडक्ट का रिव्यु करना, अपने फॉलोवर्स को कहना कि ये प्रोडक्ट अच्छा है, और आप इसे खरीदे। अगर आपके ट्विटर एकाउंट पर 50 हज़ार से ज्यादा फॉलोवर्स है तो ही आप उम्मीद कर सकते है कि आपके लिए यह तरीका उपयोगी होगा, कम फॉलोवर्स वालो के लिए यह तरीका नही है। इसमें आपको 1 ट्वीट पर 1 डॉलर से लेकर 100 डॉलर तक मिल सकता है, यह निर्भर करेगा आपका एकाउंट किस प्रकार का है, और फॉलोवर्स कितने है, जितने ज्यादा फॉलोवर्स समझ लीजिए उतने ज्यादा पैसे।
Sponsored Tweet के लिए योग्यता :-
- कम से कम 50 हज़ार फॉलोवर्स
- 100 से ज्यादा ट्वीट
- एकाउंट दिखने में असली होना चाहिए, यानी कोई फ़र्ज़ी गतिविधि नही।
- Followers असली होने चाहिए।
- ट्वीटर पर एक्टिव होना चाहिए।
- पैसा हर ट्वीट पर दिया जाएगा।
#2. MyLikes
MyLikes एक Advertisement प्रोग्राम है, जो ट्विटर और कुछ सोशल मीडिया पर इस्तेमाल किया जा सकता है, आपको यहां एक ट्वीट से अधिकतम 1 डॉलर तक कि कमाई भी हो सकती है, वैसे इसके लिए भी वही योग्यता है जो मैंने ऊपर बताई है। My Likes से जुड़ने के लिए कम से कम 1K से ऊपर followers होने चाहिए।
MyLikes के लिए योग्यता –
- कम से कम 1 हज़ार ट्विटर फॉलोवर्स
- फॉलोवर्स असली होने चाहिए।
- क्लिक के हिसाब से कमाई होती है
- एकाउंट में 50 से ज्यादा ट्वीट होने जरूरी।
- एकाउंट साफ सुथरा ( यानी Fake Tweet) नही
- पैसे हर हफ्ते दिया जाएगा।
#3. Ad. ly
यह भी ट्विटर से पैसे कमाने के प्रसिद्ध तरीको में से एक है, लेकिन यहां आपको पैसे हर क्लिक पर नही मिलेंगे। इसमे कंपनी वाले आपके ट्विटर एकाउंट को देखेंगे, फिर वो अपने हिसाब से आपको Ad देंगे, इसमे कमाई आपके ट्विटर फ़ॉलोवेर पर ज्यादा निर्भर होगी। अगर आपके 100K यानी 1 लाख फोल्वेर्स है तो आप महीने के 10 से 15 हज़ार रुपये इस नेटवर्क के जरिये कमा सकते है।
Ad. ly के लिए योग्यता –
- 10K से ज्यादा फॉलोवर्स
- 100 से ज्यादा ट्वीट
- हैकिंग और अश्लील विषय पर ट्विटर एकाउंट नही होना चाहिए
- हफ्ते में पेमेंट
#4. Link Shortening Service
अगर आपके पास कोई वायरल संबंधी एकाउंट है, और उसमें अच्छे खासे फॉलोवर्स भी है, तो यह तरीका काफी उपयोगी हो सकता है, और यकीन मानिए, इस तरीके से आप और अच्छे पैसे कमाएँ। यह तरीका भारत ही नही बल्कि दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध है।
Link Shortening Service के लिए योग्यता
- कोई भी सोशल मीडिया में आपके कम से कम 1K फॉलोवर्स
- क्योंकि इसमें पैसा क्लिक पर आधारित होता है, तो जितने ज्यादा क्लिक उतने पैसे।
तो दोस्तो मुझे उम्मीद है ट्विटर से पैसे कमाने के ये तरीके आपको पसंद आएंगे, और अगर आपको इन तरीकों से पैसे कमाने में कोई समस्या आ रही है, तो मुझे कमेंट बॉक्स में लिखकर बताये, मैं आपकी सहायता जरूर करूँगा।
Tags – twitter se paise kaise kamaye, twitter se paise kamane ke tarike, twitter se paise kamaye, ट्विटर से पैसे कैसे कमाए, ट्विटर से पैसे कमाने के कुछ तरीके, ट्विटर से हर महीने पैसे कैसे कमाएँ।
Leave a Reply