Video Call Kaise Kare, Video Calling Apps In Hindi, Android Phone Se Video Call Kaise Karen क्या आपको पता है की बहुत से ऐसे अप्प हैं जिनकी मदद से आप किसी फ़ोन पर वीडियो कॉल कर सकते हैं, इस आर्टिकल में, मैं आपको एंड्राइड फ़ोन से वीडियो कॉल करने के कुछ बेहतरीन तरीके, Video Calling कैसे करें ? के बारे में बताने वाला हूँ, अगर आप भी अपने दोस्तों से वीडियो कॉल का आनंद उठाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बेहतरीन होगी, तो चलिए बिना देरी के वीडियो कालिंग सॉफ्टवेयर के बारे में जानते है।
वीडियो कालिंग अब के 4G ज़माने में काफी पुराना लगता है, क्युकी अब हर कोई अलग अलग सॉफ्टवेयर की मदद से वीडियो कालिंग का आनंद उठा रहे हैं, इंटरनेट के इस फ्री क्रांति में आप भी किस प्रकार से वीडियो कालिंग कर सकते हैं और किन अप्प का उपयोग करके आपको वीडियो कालिंग करनी चाहिए यहाँ मैं यही बताने वाला हूँ।
Content
Video Calling कैसे करे ?
इस आर्टिकल में मैं केवल आपको कुछ बेहतरीन वीडियो कालिंग एप्प के बारे में बताने वाला हूँ, इसका उपयोग कैसे करें, इसके लिए मैएक अलग आर्टिकल में बताऊंगा, वैसे मुझे लगता है यह काफी आसान एप्प की लिस्ट है, और इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी गाइड की जरुरत नहीं होगी, फिर भी अगर आप किसी एप्प की और जानकारी जानना चाहते तो मुझे निचे कमेंट में जरूर बताएं। वीडियो कालिंग करने के लिए इन एप्प से बढ़िया आपको कोई भी और एप्प नहीं मिलेगा, तो चलिए बिना देरी के जानते हैं इन सभी एप्प्सके बारे में, मैं हु राकेश राज।
गूगल Duo वीडियो कालिंग
वीडियो कालिंग करने के लिए अगर आप मुझसे सबसे बेहतरीन एप्प के बारे में पूछेंगे, तो मेरा सुग्गेस्टिव रहेगा गूगल डुओ, यह एक जबरदस्त ऑनलाइन ऑडियो वीडियो कालिंग एप्प है, और अब तो नए एंड्राइड फ़ोन में गूगल इस एप्प को कांटेक्ट के साथ ही जोड़ रहा है, यानी इसके लिए बस आपको कांटेक्ट में जाकर वीडियो जैसा दिखने वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा, और अगर दूसरे साइड इंटरनेट कनेक्शन है, तो उसके पास वीडियो कॉल पहुंच जायेगा, किसी समस्या से बचने के लिए आप पहले ही उस व्यक्ति को फ़ोन करके बता दें की आप उनको कॉल करने वाले हैं। हो सकता है आप पुराने वर्जन के फ़ोन इस्तेमाल कर रहे होंगे, तो आपको बस डुओ एप्प डाउनलोड करना है, और दूसरे साइड में भी डुओ को डाउनलोड करने बोलना है, वैसे मुझे लगता है की अधिकतर फ़ोन में गूगल डुओ एप्प पहले से ही इनस्टॉल रहता है, वीडियो कालिंग एप्प में यह एप्प मेरी पहली पसंद है, अगर आप व्हाट्सप्प के वीडियो कालिंग फीचर से खुश नहीं है, तो आप गूगल का यह बेहतरीन एप्प जरूर तरय करना चाहिए, इसको डाउनलोड करने के लिंक मैंने निचे दी है।
Google Duo की खासियत –
- स्लो इंटरनेट में भी काम करता है।
- कुछ फ़िल्टर की मदद से वीडियो कालिंग को और मज़ेदार भी बना सकते हैं।
- मार्किट में सबसे दमदार एप्प है।
ये भी पढ़े – WhatsApp Download कैसे करें ?
WhatsApp द्वारा वीडियो कालिंग
अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं जब काफी टेस्टिंग के बाद व्हाट्सप्प ने अपने एप्प पर वीडियो कालिंग फीचर अपडेट किया था, अगर आप भी वीडियो कालिंग करने के लिए सबसे बेहतरीन एप्प की तलाश में हैं, तो आपको एक बार व्हाट्सप्प का उपयोग जरूर करना चाहिए, व्हाट्सप्प एक आसानी से मिलने वाला एप्प है, और आपको अपने अधिकतर दोस्तों के पास यह मिल जायेगा, व्हाट्सप्प से वीडियो कालिंग करने के लिए दोनों साइड व्हाट्सप्प होना जरुरी है, इंटरनेट स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए, नहीं तो फिर वीडियो कालिंग अटकेगी।
व्हाट्सप्प से वीडियो कालिंग करने के लिए क्या चाहिए
- दोनों तरफ व्हाट्सप्प इनस्टॉल होना जरुरी है।
- फ़ोन कैमरा भी अच्छा होना चाहिए, तभी आप बेहतरीन HD क्वालिटी का मज़ा ले पाएंगे।
एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन। - व्हाट्सप्प का लेटेस्ट वर्जन भी जरुरी है, इससे वीडियो कालिंग में अच्छी Quality मिलती है।
स्काइप
स्काइप एक ऐसा एप्प है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए, वीडियो कालिंग में इस एप्प को लीजेंड खा जाता है, और यह काफी पुराना वीडियो कालिंग एप्प है, विश्व भर में यह एप्प काफी प्रसिद्द है, और अधिकतर ऑफिस वाले लोग वीडियो कालिंग के लिए इसी एप्प का इस्तेमाल करते हैं, मुझे लगता है अगर आप ऊपर दिए गए दोनों एप्प में से किसी को विडिओ कॉल करने के लिए अच्छा नहीं मानते तो आपको एक बार स्काइप जरूर डाउनलोड करना चाहिए। स्काइप लगभग सभी प्रकार के स्मार्टफोन और कंप्यूटर में काम करता है, बस आपके पास एक अच्छी क्वालटी का कमरा होना चाहिए, और इंटरनेट कनेक्शन भी अच्छी होनी चाहिए।
स्काइप का फीचर –
- काफी पुराना एप्प है।
- फोटोज, वीडियो और कॉल को रिकॉर्ड करके भी सेंड कर सकते हैं।
- बहुत से स्टिकर भी उपयोग में ला सकते हैं।
- विश्वभर में जिनके पास स्काइप नहीं भी है, उसको भी कॉल कर सकते हैं (चार्ज लगेगा )
- आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप और टेबलेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं।
IMO Calling App
इस लिस्ट को खत्म करते हुए, मैं इस एप्प को भी शामिल करना चाहता हूँ, यह एक नया एप्प है, लेकिन कम ही समय में बेहतरीन वीडियो कालिंग एप्प की लिस्ट में शामिल हो गया है, इस एप्प की मदद से वौइस् कॉल, वीडियो कॉल, कॉल रिकॉर्ड करके भी भेज सकते हैं, इसके लिए जयादा स्पीड वाले इंटरनेट की जरुरत नहीं है। बस आपका कैमरा सही होना चाहिए। इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए हमने निचे लिंक दे दिया है।
IMO के फीचर्स –
- काफी सिंपल डिज़ाइन है।
- बहुत आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है।
- LOW इंटरनेट कनेक्शन में भी वीडियो कालिंग का आनंद उठा सकते हैं।
- हिंदी या भारतीय भाषा भी चुन सकते हैं।
जरूर पढ़े – फ़ोन रुट क्या होता है ?
अंत में – तो दोस्तों कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमने जो भी एप्प इस आर्टिकल में बताये हैं, वो सभी टेस्टेड है, और काफी रिकमेन्डेशन के बाद यहाँ लिखी गयी है, इन सभी एप्प में से आपको कोण सा अच्छा लगा, निचे कमेंट मेबटना ना भूले, और अगर आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं या फिर आप कोई सुझाव दना चाहते हैं तो आप हमे कमेंट बॉक्स के जरिये बताना ना भूले।
Leave a Reply