अगर आप व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं, तो कई बार आपके मन में ख्याल आया होगा की व्हाट्सप्प की शुरुवात कैसे हुई, व्हाट्सप्प कैसे बना। आर्टिकल मे मैने व्हाट्सएप्प का परिचय और व्हाट्सएप्प का इतिहास बनाने की कोशिश की है। अगर आप रक ऑनलाइन व्यापारी है तो आपको संघर्ष की ये दास्तान जरूर सुननी चाहिए, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप व्हाट्सएप्प की साड़ी जानकारी जान पाएंगे, आपको व्हाट्सएप्प कैसे बना, व्हाट्सएप्प का परिचय, व्हाट्सएप्प किसने बनाया और व्हाट्सएप्प को बनाने में कितना खरचा आया ये सब पढ़ने को मिलने वाला है। तो चलिए इस कहानी की शुरुवात करते हैं।
अगर कोई व्यक्ति नया फ़ोन ख़रीदे तो सबसे पहला एप्प वो जो लोड करेगा शायद वो WhatsApp ही हो, ऐसे लोग न के बराबर ही होंगे जिसके पास स्मार्टफोन हो और वें व्हाट्सऐप पर न हो। अगर आप व्हाट्सएप पर नहीं होंगे तो लोग आपको अजीब नज़रो से देखेंगे और शायद कहेंगे, क्या आप व्हाट्सऐप पर नहीं हैं। आखिर WhatsApp इतना लोकप्रिय कैसे, जबाब जानने के लिए आपको यह रोमांचक और प्रेणनादायक कहानी पढ़नी पड़ेगी।
WhatsApp क्या है – Whatsapp एक लोकप्रिय एवं मुफ़्त social messenging service है जो लोगो को बिना खर्च के मुफ़्त वॉइस कालिंग और मेसेज भेजने का ऑप्शन देती है। दुनिया के इस लोकप्रिय messenging सर्विस व्हाट्सएप्प की शुरुवात दो दोस्तों ने मिलकर 2009 में की थी। एक थे ब्रायन ऐक्टन जो की एक yahoo इंजीनियर थे, और दूसरे थे जां कौम जो की हैकर ग्रुप W00W00 में काम करते थे। जन कौम एक बेहद ही साधारण परिवार में जन्मे थे,इनका जन्म यूक्रेन में एक छोटे से गावँ में सन् 1976 में हुआ था। इनके पिता एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे जो की हॉस्पिटल और स्कूल बनाती थी। इनकी माँ गृहणी थी। कौम ने सन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी से मैथ और कंप्यूटर साइन्स की पढाई की।
ब्रायन ऐक्टन जिनका बचपन सेंट्रल फ्लोरिडा में बिता था , इन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से 1994 में कंप्यूटर विज्ञान से स्नातक (Graduation) किया। डिग्री लेने के बाद इन्होंने मशहूर अमरीकी कंपनी APPLE में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करना शुरू किया, फिर इन्होंने 1996 में Yahoo को ज्वाइन कर लिया।
इन दोनों की मुलाकात –

कौम और ऐक्टन की मुलाकात Yahoo के ऑफिस में हुई थी। ऐक्टन बताते है की “जब मैंने कौम को ऑफिस में देखा तो मैंने उसे कुछ अलग पाया, वह बहुत ही कर्मठ और मेहनती युवा था”। वही से उनकी दोस्ती शुरू वही, लगभग 10 साल याहू में काम करते हुए इनदोनो ने याहू छोड़ने का फैसला लिया।
2007 में दोनों ने नौकरी छोड़ दी,दोनों जिंदगी के अद्भुत सफ़र पर निकल गए, दोनों ने साथ साथ दक्षणी अमेरिका में ट्रैवल किया और गेम्स खेले।
WhatsApp का आईडिया–
व्हाट्सएप्प का आईडिया कौम को 2009 में तब आया जब वो मूवी देख रहा था,उसे लगा की क्यों ना एक ऐसा एप्प बनाया जाये जहाँ से वह अपने दोस्तों को मेसेज करके बता पाये की मूवी में क्या कैसे हुआ, साथ ही लोग उसमे निशुल्क सन्देश भेज पायें। कौम ने यह आईडिया ऐक्टन को बताया,शुरू में ऐक्टन को थोडा मुश्किल लगा लेकिन बाद में वह राजी हो गया। दोनों इस नए मिशन में जी जान से लग गए,चूँकि दोनों कोडिंग को अच्छे तरह से समझते थे उन्होंने एक एप्प बना लिया।
चुनौतियों का सामना-
एप्प बनकर तैयार तो हो गया था लेकिन उसमे दिक्कतें भी कम नहीं थी, सबसे पहले तो जब व्हाट्सएप्प में रजिस्ट्रेशन के समय नंबर डालना होता था तो जो OTP आता उसके पैसे कौम के बैंक अकाउंट से कट जाते, क्योंकि OTP का जिम्मा किसी दूसरे कंपनी को दिया गया था। दूसरी समस्या यह थी की इसमे कभी मेसेज आता कभी नहीं आता। आखिर में कौम ने ऐक्टन से कहा क्यों ना इसे छोड़ कर कोई स्थिर नौकरी पकड़ी जाये। ऐक्टन से गुस्साते हुए जबाब दिया अगर तुमने अभी इसे छोड़ दिया तो तुमसे बड़ा मुर्ख कोई नहीं होगा,कुछ महीने अभी हमें इसे और देना चाहिए। इस समय व्हाट्सएप्प में कोई खास प्रगति नहीं हो रही थी, और दोनों का बैंक अकाउंट खाली हो चूका था अब दोनों को नौकरी की तलाश थी। कौम और ऐक्टन सबसे पहले Facebook H.Q गए लेकिन वहाँ से उन्हें वापस कर दिया गया,फिर दोनों Twitter H.Q गए वहां से भी उन्हें वापस कर दिया गया। अबतक नौकरी का मौका हाथ से निकल चूका था और व्हाट्सएप्प का काम आधा ही हुआ था।
तभी ऐक्टन ने कहा क्यों ना हम अपने सभी पुराने दोस्तों को अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताये और शायद इससे कुछ पैसा भी इकठ्ठा हो जाये, उन्होंने अपने सभी पुराने दोस्तों जो की याहू में काम करते थे को बुलाया,और अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया। सभी दोस्तों से लगभग उन्हें $250.000 मिल गए। वहां से उन्होंने फिर व्हाट्सएप्प पर काम शुरू किया,और अपना यह काम पूरा कर लिया।
मिली बड़ी कामयाबी-
2010 की शुरुवात से 2014 तक व्हाट्सएप्प की व्रद्धि असामान्य रूप से बढ़ी 2014 के अगस्त महीने तक वॉट्स ऐप के मंथली यूजर 60 करोड़ हो चुके थे। इस वक्त लोग इस ऐप से कितनी तेजी से जुड़ रहे हैं इस बात इसी से समझा जा सकता है कि हर महीने लगभग ढाई करोड़ नए एक्टिव यूजर वाट्स ऐप से जुड़ रहे हैं। मार्च में ऐप के को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन ने फोर्ब्स को बताया था कि एक दिसंबर 2013 के बाद से हर दिन वॉट्स ऐप में 10 लाख नए लोग लॉग इन कर रहे हैं। इस वक्त सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर वॉट्स ऐप के ही हैं। चीन की ‘ वी-चैट’ और जापान के ‘ लाइन’ ऐप को वॉट्स ऐप कापी पहले पछाड़ चुका है। इस समय भारत में वॉट्स ऐप के 10 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूजर हैं। अगस्त 2014 में दुनिया की मशहूर सोसल नेटवर्किंग साईट फेसबुक ने व्हाट्सएप्प को करीब 19 बिलियन US $ में खरीद लिया।
2014 की फोर्ब्स की रिपोर्ट्स के अनुसार जां कॉम 6.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया भर के सबसे अमीरलोगों की लिस्ट में 202 वीं रैंक पर हैं। वहीं ब्रायन ऐक्टन 3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 551 वीं रैंक पर हैं।
ये वही दो दोस्त हैं जो पैसे की कमी के चलते एक वक्त वॉट्स ऐप का काम छोड़कर नौकरी करने की सोच रहे थे। आज ये दोनों दोस्त सिर्फ 55 लोगों की टीम के साथ पूरी दुनिया में वॉट्स ऐप की सर्विस चला रहे हैँ। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया करके अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूले।
व्हाट्सएप्प से सम्बंधित हमारे और आर्टिकल भी पढ़िए।
WhatsApp की जानकारी
WhatsApp हैक कैसे कर सकते हैं।
अंतिम में – तो दोस्तों आपको इस आर्टिकल से काफी मोटिवेशन मिला होगा, इस आर्टिकल को मैंने काफी रिसर्च करके लिखा है, आर्टिकल ज्यादा बोरिंग ना हो, इसीलिए मैंने आर्टिकल को ज्यादा लम्बा नहीं किया है। अगर आप इस तरीके के ज्यादा आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं, तो मुझे कमेंट बॉक्स में बताएं।
Leave a Reply