WhatsApp क्या है, व्हाट्सप्प क्या होता है, WhatsApp की जानकारी हिंदी में, WhatsApp के बारे में। व्हाट्सएप्प क्या है, व्हाट्सप्प क्या होता है, WhatsApp की जानकारी हिंदी में, WhatsApp के बारे में। नमस्कार, मै हु अभिनव और आप पढ़ रहे है भारत का सबसे प्रसिद्ध हिंदी तकनीक ब्लॉग, जहाँ आज का विषय है, व्हाट्सप्प समबधित जानकारी, अगर आप भी व्हाट्सप्प सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो आज यह पोस्ट आपके लिए है, मुझे उम्मीद है, इस पोस्ट के बाद आप व्हाट्सप्प के एक्सपर्ट बन जायेंगे, और कहेंगे, की यह आर्टिकल पहले क्यों नहीं मिला, तो बिना समय गवाएं चलते है एक नए सफर में, तो क्या आप तैयार है, अगर नहीं तो हो जाईये, आर्टिकल थोड़ा बड़ा है, आप चाहे तो साथ में चाय या कॉफी भी ले सकते है.
Content
WhatsApp क्या है ?
(What is whatsapp in hindi) सबसे पहले मै आपको व्हाट्सप्प क्या है, बताना चाहूंगा, दोस्तों जैसे की आपको पता है, व्हाट्सप्प एक प्रसिद्ध इंस्टेंट चैटिंग एप्प है, दुनिया के सबसे प्रसिद्ध इस एप्प को शुरुवात अमेरिका से हुई है, भारत में इसने काम ही समय में बुलंदियां हासिल की है, मुझे याद है जब कुछ दिनों पहले मेरे एक दोस्त ने मुझसे कहा की तुम्हारा व्हाट्सप्प नंबर क्या है, तो मैंने उसे बताया की मै अभी व्हाट्सप्प इस्तेमाल नहीं करता, बड़ी अजीब सी मुस्कराहट के साथ उसने मुझे कहा की तुम वाकई में व्हाट्सप्प इस्तेमाल नहीं करते, और मैंने कहा हाँ, उसके इस अजीब सी मुस्कुराहट ने मुझे समझा दिया की व्हाट्सप्प कितना पॉपुलर है, और तब मै समझ गया की इस एप्प ने भारत में अपना जादू कैसा चलाया है.
WhatsApp का इतिहास
दुनिया के इस लोकप्रिय Messenging सर्विस व्हाट्सएप्प की शुरुवात दो दोस्तों ने मिलकर 2009 में की थी। एक थे ब्रायन ऐक्टन जो की एक yahoo इंजीनियर थे, और दूसरे थे जां कौम जो की हैकर ग्रुप W00W00 में काम करते थे। जन कौम एक बेहद ही साधारण परिवार में जन्मे थे,इनका जन्म यूक्रेन में एक छोटे से गावँ में सन् 1976 में हुआ था। इनके पिता एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे जो की हॉस्पिटल और स्कूल बनाती थी। इनकी माँ गृहणी थी। कौम ने सन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी से मैथ और कंप्यूटर साइन्स की पढाई की।
ब्रायन ऐक्टन जिनका बचपन सेंट्रल फ्लोरिडा में बिता था , इन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से 1994 में कंप्यूटर विज्ञान से स्नातक (Graduation) किया। डिग्री लेने के बाद इन्होंने मशहूर अमरीकी कंपनी APPLE में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करना शुरू किया, फिर इन्होंने 1996 में Yahoo को ज्वाइन कर लिया। व्हाट्सएप्प का आईडिया कौम को 2009 में तब आया जब वो मूवी देख रहा था,उसे लगा की क्यों ना एक ऐसा एप्प बनाया जाये जहाँ से वह अपने दोस्तों को मेसेज करके बता पाये की मूवी में क्या कैसे हुआ, साथ ही लोग उसमे निशुल्क सन्देश भेज पायें। कौम ने यह आईडिया ऐक्टन को बताया,शुरू में ऐक्टन को थोडा मुश्किल लगा लेकिन बाद में वह राजी हो गया। दोनों इस नए मिशन में जी जान से लग गए,चूँकि दोनों कोडिंग को अच्छे तरह से समझते थे उन्होंने एक एप्प बना लिया।
Must Read- WhatsApp Founder Success Story In Hindi
WhatsApp को इस्तेमाल कैसे करे
तो दोस्तों ये तो थी व्हाट्सप्प के बनने की जानकारी, अब जानते है व्हाट्सप्प को इस्तेमाल करने की जानकारी, तो चलिए मै आपको स्टेप बी स्टेप बता देता हु व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करने का तरीका
- सबसे पहले यहां से व्हाट्सप्प डाउनलोड करे
- अब ओपन करे, और नंबर डालकर OTP Verify करा लें.
- अब आपका व्हाट्सप्प अकाउंट बन गया है
अगर आप व्हाट्सप्प के टिप्स ट्रिक्स पढ़ना चाहते है, तो यहाँ से यह आर्टिकल जरूर पढ़े, मैंने यहाँ कुछ छुपे हुए व्हाट्सप्प ट्रिक बताएं है, उम्मीद है आपको जरूर पसंद आयेंगे .
2020 Best WhatsApp Tips Tricks In Hindi – Urdu
WhatsApp Plus क्या है
व्हाट्सप्प प्लस एक पॉपुलर एप्प है, जिसमे कुछ नए फीचर्स है, अगर आप कुछ नए और प्रसिद्ध व्हाट्सप्प तरीके का इस्तेमाल करना चाहते है, तो यह एप्प आपके लिए है, साथ में मै आपको बता दू, की व्हाट्सप्प के द्वारा यह एप्प ऑथोरिसे नहीं है, और व्हाट्सप्प ने अपने एक नए लेख में कहा है की ओरिजिनल व्हाट्सप्प केवल प्ले स्टोर में और हमारी वेबसाइट पर ही उपलब्ध है, बाकि सभी फ़र्ज़ी है, जिसमे आपको डाटा लीक होने का खतरा भी है. वैसे दोस्तों मैंने अपने एक पोस्ट में व्हाट्सप्प प्लस की जानकारी दी है, आप यहाँ से पढ़ सकते है.
Whatsapp Plus Kya Hai In Hindi
WhatsApp हैक कैसे करे
अगर आप भी व्हाट्सप्प हैक करना चाहते है, तो हिन्दी२वेब पर इसकी भी पोस्ट है, इसके लिए आप यहाँ से २ पॉपुलर अतिउक्लि पढ़ सकते है, जहाँ मैंने बताया है की क्या व्हाट्सप्प हैक करना संभव है, अगर है तो क्या तरीके है, आप इस आर्टिकल को यहाँ से पढ़ सकते है .
WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
अगर आप सोच रहे है की मै कोई मज़ाक कर रहा हु, तो मै आपको बता दू, की मै यहाँ कोई मज़ाक नहीं कर रहा, और हाँ व्हाट्सप्प से पैसे कामना संभव है, और कुछ लोग घर बैठे आराम से व्हाट्सप्प से पैसे कमा रहे है, इसके लिए मैंने लम्बी पोस्ट लिखी है, ताकि आप समझ पाएं की व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाया जा सकते है, आप आर्टिकल को निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है
Facebook Se Paise Kaise Kamaye
तो दोस्तों मैंने पूरी कोशिश की है की आपको व्हाट्सप्प से जुडी जानकारी दे पाव, मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आप कुछ सुझाव या कमेंट करना चाहते है, तो उसका स्वागत है. अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा तो ऐसे फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर करना न भूले.
Tags – Whatsapp ki jankari hindi me, whatsapp ki jankari, व्हाट्सप्प की पूरी जानकारी हिंदी में , व्हाट्सप्प की जानकरी , Whatsapp ki puri jankari in hindi
Leave a Reply