WhatsApp Plus Download, Whatsapp Plus Download Karna Hai, मुझे Whatsapp Plus डाउनलोड करना है, व्हाट्सप्प प्लस डाउनलोड कैसे करे, नमस्कार, क्या आप WhatsApp Plus इस्तेमाल करना चाहते है, क्या आप व्हाट्सप्प के एक प्रो यूजर बनना चाहते हैं, तो आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहने वाला है, आज मै आपको WhatsApp Plus डाउनलोड करने की जानकारी देने वाला हु, और बताने वाला हु की व्हाट्सप्प प्लस डाउनलोड कैसे करना है, तो क्या आप तैयार है व्हाट्सप्प प्लस के मेंबर बनने के लिए, और कुछ मज़ेदार व्हाट्सप्प प्लस ट्रिक्स जानने के लिए, में हु अभिनव और आप पढ़ रहे है हमारे ब्लॉग Hindi2Web को, तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है।
Content
WhatsApp Plus क्या है ?
वैसे मैंने व्हाट्सप्प प्लस पर एक आर्टिकल पहले भी लिखा है, जिसमे मैंने व्हाट्सप्प प्लस के बारे में पूरी जानकारी दी है, और ये भी बताया है की, आप व्हाट्सप्प प्लस के कौन कौन फीचर की जानकारी पा सकते है, इस आर्टिकल को आप यह लेख के सबसे अंत में दिए गए लिंक से पढ़ सकते है, लेकिन फिर भी में आपको संक्षिप्त में व्हाट्सप्प प्लस के बारे में बताने जा रहा हु ताकि इससे आपको पता चल जाये की आखिर यह व्हाट्सप्प प्लस है क्या, और आपको व्हाट्सप्प के बदले व्हाट्सप्प प्लस ही क्यों इस्तेमाल करना चाहिए। तो दोस्तों व्हाट्सप्प प्लस व्हाट्सप्प का एक Unofficial एप्प है, जो व्हाट्सप्प से कई अधिक फीचर के साथ आता है, आप इस एप्प के द्वारा बहुत से ऐसे फीचर का आनंद उठा सकते है, जिसके बारे में बहुत से लोगो को अब तक पता नहीं है, व्हाट्सप्प प्लस के कुछ फीचर को जानने के लिए निचे देखिये।
WhatsApp Plus Features :-
- यह आपके ऑनलाइन होने के बावजूद भी ऑनलाइन स्टेटस हाईड कर सकता है।
- इसमें आप व्हाट्सप्प ब्लू टिक और डबल टिक को भी हाईड कर सकते है, जिससे आपको दोस्तों को पता भी नहीं चलेगा की आपने उनका व्हाट्सप्प मेसेज पढ़ा भी है या नहीं
- व्हाट्सप्प प्लस से आप व्हाट्सप्प से अधिक मेंबर किसी ग्रुप में ऐड कर सकते है।
- और सबसे बेहतरीन फीचर है इसका कस्टमइसतिओं, यानि आपको बहुत से थीम मिलेंगे, अपने व्हाट्सप्प को और सुन्दर व् आकर्षित बनाने के लिए।
Must Read – WhatsApp Plus All Features
WhatsApp Plus डाउनलोड करना है, कैसे करे ?

WhatsApp Plus Download, Whatsapp Plus Download Karna Hai, मुझे Whatsapp Plus डाउनलोड करना है, व्हाट्सप्प प्लस डाउनलोड कैसे करे , दोस्तों व्हाट्सप्प प्लस डाउनलोड करना कोई बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं है, और इसकी सेटिंग करना भी बहुत आसान है, वैसे व्हाट्सप्प प्लस का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपना व्हाट्सप्प डिलीट करना होगा, डिलीट करने से पहले अपने व्हाट्सप्प चैट का बैकअप लेना बिलकुल भी लेना न भूले, अब चलिए जानते है की व्हाट्सप्प प्लस डाउनलोड कैसे कर सकते है।
- सबसे पहले व्हाट्सप्प प्लस यहाँ से डाउनलोड करे (डाउनलोड)
- डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद व्हाट्सप्प को इनस्टॉल करे और ओपन करे
- अब आपको अपना नंबर डालकर OTP के लिए आवेदन करना है।
- इसके बाद आपको restore जैसा ऑप्शन दिखेगा, बस वहां पर क्लिक करके, जो आपने पहले बैकअप लिया था, उसको रिस्टोर कर दें।
- बस हो गया, आपने सफलतापूर्वक व्हाट्सप्प प्लस डाउनलोड कर लिया है।
तो दोस्तों ऊपर दिए गए स्टेप द्वारा आप आराम से व्हाट्सप्प प्लस डाउनलोड कर सकते है, इसके बाद आपको व्हाट्सप्प प्लस जैसा ब्लू आइकॉन आपके स्क्रीन पे दिखेगा, यही व्हाट्सप्प प्लस है, अगर आपको व्हाट्सप्प प्लस डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है, तो कमेंट में मुझे जरूर बताये, में आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करूँगा।
क्या WhatsApp Plus सुरक्षित है ?
मुझे इसके बारे में कई लोग पूछते है की व्हाट्सप्प प्लस व्हाट्सप्प के ऑफिसियल एप्प जितना सुरक्षित है या नहीं, और क्या इसमें आपका डेटा सुरक्षित है की नहीं, तो दोस्तों चिंता की कोई बात नहीं है, व्हाट्सप्प प्लस का इस्तेमाल करने वाले दुनिया में लाखो लोग है, और इसके डेवलपर का कहना है की यह व्हाट्सप्प प्लस जितना ही सुरक्षित है, मुझे नहीं लगता को आपको इसका इस्तेमाल करने में कोई घबराहट होनी चाहिए, मै खुद कई महीने से इसका इस्तेमाल कर रहा हु, और मुझे अब तक इसमें कोई डेटा चोरी जैसा डर नहीं लगा। वैसे अगर आप कोई बिज़नेस यूजर है यानि व्हाट्सप्प द्वारा अपना बिज़नेस भी चलते है तो आपको ये व्हाट्सप्प प्लस इस्तेमाल नहीं करनाचाहिए, आप व्हाट्सप्प प्लस के बदले व्हाट्सप्प का ऑफिसियल बिज़नेस एप्प इस्तेमाल कर सकते है, जिसमे बिज़नेस यूजर के लिए और भी बहुत से फीचर दिए गए है।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा, अगर आपको लगता है की कोई जानकारी अधूरी है या आपको व्हाट्सप्प प्लस डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप मुझे कमेंट द्वारा बता सकते है, आप मुझे ईमेल भी कर सकते है, मेरा पता है Hindi2web@gmail.com । अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, शेयर करने के लिए निचे दिए गए अलग अलग सोशल साइट के आइकॉन पर क्लिक करे।
Tags – WhatsApp Plus Download, Whatsapp Plus Download Karna Hai, मुझे Whatsapp Plus डाउनलोड करना है, व्हाट्सप्प प्लस डाउनलोड कैसे करे
Must Read – WhatsApp Download Kaise kare
Leave a Reply