X
    Categories: Special

CM योगी आदित्यनाथ WhatsApp फोन नंबर

सीएम योगी आदित्यनाथ फोन नंबर – WhatsApp Number, Mobile Phone Contact Details नमस्कार क्या आप भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के रहने वाला है, अगर आपका उत्तर हाँ है तो आज का आर्टिकल आपके लिए सहायक हो सकता है, क्योंकि आज हम जनसँख्या के दृष्टि से सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री की जानकारी देने वाले है, और बताएँगे की कैसे आप उत्तर प्रदेश की नए मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ से संपर्क कर सकते है।

सबसे पहले आपको बता दें योगी आदित्यनाथ कौन है, हमारे देश में एक नेता से बात करना और उस तक पहुंचना बहुत मुश्किल काम है, अगर आप अपनी शिकायत किसी मुख्यमंत्री तक पहुँचाना चाहते हैं तो शायद आपने बहुत से तरीके इंटरनेट पर ढूंढे होंगे, आज हम आपको अपने इस पोस्ट में योगी आदित्यनाथ का कांटेक्ट नंबर बताने की कोशिश करेंगे, यहाँ हम आपको सरकार और सरकार से जुड़े कुछ अधिकारियो के नंबर देंगे, इन नंबर की सहायता से आप योगी आदित्यनाथ जो की देश के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य के मुख्यमंत्री है उनसे संपर्क करने के तरीके के बारे में जान पाएंगे, मुझे उम्मीद है ये आर्टिकल आपको योगी जी से कांटेक्ट करने का सबसे सही तरीका और नंबर बताएगा। हमारी वेबसाइट ने इससे पहले नरेंद्र मोदी का कांटेक्ट नंबर और नरेंद्र मोदी से कांटेक्ट करने के कई तरीको के बारे में भी बताया था, आप उस पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं, इसकी लिंक हमने निचे दे दिए हैं।

Content

योगी आदित्यनाथ फोन नंबर

सीएम योगी आदित्यनाथफ़ोन नंबर
योगी आदित्यनाथ कांटेक्ट नंबर(0522) 2289017, 2289010,
योगी आदित्यनाथ ऑफिस फ़ोन नंबर(0522 ) 2289167, 2239234
योगी आदित्यनाथ मोबाइल नंबर(0522 ) 2235435, 2235735,
योगी आदित्यनाथ हेल्पलाइन नंबर1800-180-3002
सभी नागरिको के लिए1076

Yogi Adityanath Contact Details, Yogi Adityanath Contact Number, Contact Number, Yogi Adityanath Whatsapp Number, UP CM Yogi Mobile, Phone Numbers

महिला सबंधित शिकायत – अगर आप महिला है और आप किसी डोमेस्टिक यानी घरेलू सम्बंधित शिकायत करना चाहते हैं जिसमे पुलिस आपकी शिकायत नहीं कर रही है, तो आप 1090 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। ध्यान रखिये महिला की घरेलू उत्पीड़न आदि शिकायत भी आपको इसी नंबर पर करनी है, इस नंबर को सभी महिलाओ को अपने फ़ोन में सेव कर लेनी चाहिए, अगर आपने अब तक इस नंबर को सेव नहीं किया है, तो सबसे पहले इस काम को जरूर करिये।

किसानो के लिए – अगर आप किसान है, और खेती सम्बंधित कोई शिकायत करना चाहते हैं, या फिर आप खेती क्षेत्र के बार एमए अधिक जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप 18001805450 नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज़ करा सकते हैं, या एक टोल फ्री नंबर है जो बिना बैलेंस के भी काम करेगा। यूपी सरकार ने किसानो की मदद के लिए एक वेबसाइट भी बनाया है जहाँ से आप किसानो के लिए बनाई गयी स्किम का फायदा उठा सकते हैं इस वेबसाइट पर जाने के लिए http://upagripardarshi.gov.in पर क्लिक करिये।

नागरिको के लिए – अगर आप आम आदमी है, और सरकार से अपनी कोई शिकायत करना चाहते हैं, अगर सम्बंधित विभाग आपकी कोई मदद नहीं कर रहा है, तो इसके लिए भी सरकार ने एक नंबर जारी किया है 1076 इस नंबर से आप कोई भी परेशानी के बारे में सरकार से शिकायत दर्ज़ करा सकते हैं चाहे वो पुलिस विभाग की शिकायत हो, या फिर बिजली चोरी की, आप सरकार से इस नंबर द्वारा कोई भी शिकायत करा सकते हैं। यह नंबर सभी उत्तर प्रदेश के नागरिको के फ़ोन में सेव होना चाहिए, ताकि वो कभी भी अपनी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री जी तक पहुंचा सके।

बिजली सम्बंधित चोरी – मैंने आपको ऊपर जो नंबर बताया है आप उससे भी बिजली विभाग की चोरी या शिकायत करा सकते हैं, लेकिन फिर भी इसपर सरकार ने एक और नंबर जारी किया है, आप इस नंबर का इस्तेमाल कर बिजली विभाग की चोरी या फिर अगर आपके एरिया में कोई लाइट की समस्या है तो वो बता सकते हैं इसके लिए निचे दिए नंबर पर संपर्क करिये।

Yogi Adityanath Office Address: Not Available

Yogi Adityanath Residence Address (Gorakhpur): 361, Old Gorakhpur, Shri Gorakhnath Mandir, Gorakhpur – 273 001 Uttar Pradesh.

Yogi Adityanath Residence Address (Delhi): 19, Gurudwara Rakab Ganj Road, New Delhi – 110 001.

Yogi Adityanath Phone Number: (0551) 2255453, 2255454, 09450966551(M), (011) 23092633

Yogi Adityanath Fax Number: (0551) 2255455

Yogi Adityanath Email ID: yogiadityanath72@gmail.com / contact@yogiadityanath.in

Yogi Adityanath WhatsApp Number

सम्भावना है की आप योगी जी के व्हाट्सएप्प नंबर की जानकारी चाह रहे होंगे, लब्किन एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के कारन शायद वो व्हाट्सएप्प Use नही करते होंगे, लेकिन अगर उनकी कोई जानकारी सार्वजनिक हो, जिससे आप उन तक सहजता से पहुच पाएं तो हम जरूर आप तक पहुचायेंगे. फिलहाल हमारे पास उनके व्हाट्सएप्प अकाउंट और नंबर की जानकरी नही है.

I apologize for the confusion earlier. Here’s a table of the social media accounts associated with Yogi Adityanath, as of my knowledge cutoff in September 2021. Please note that there might be changes or updates since then.

Social Media PlatformAccount Handle
Twitter@myogiadityanath
FacebookYogiAdityanath.Official
Instagram@yogiadityanath
YouTubeYogi Adityanath
LinkedInYogi Adityanath

Update –  मुख्यमंत्री ने हाल ही में, उत्तर प्रदेश में नक़ल रोकने हेतु एक फ़ोन नंबर और एक व्हाट्सएप्प नंबर की घोषणा की है, जहाँ आपकी शिकायत डायरेक्ट अफसर तक पहुचेगी, मुझे उम्मीद है, अगर आप भी सरकार से नक़ल रोकने के लिए कोई सुझाव देना चाहते है, तो यह नंबर आपके काम आ सकती है, नंबर है – ( 0522-2236760, 9454457241)

और अगर आपकी समस्या कोई दूसरी है, तो इसके लिए एक व्हाट्सएप्प नंबर जारी किया गया है, साथ में आस्वाशन दिया गया है की अगर आप इस नंबर पर शिकायत करते है, तो 3 घंटेके अंदर आपकी शिकायत पर कार्यवाही की जायेगी, अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है, तो यह नंबर जरूर नोट करे, 09454404444

योगी आदित्यनाथ संपर्क नंबर

यहाँ में आपको योगी आदित्यनाथ हेल्पलाइन के बारे में बताऊंगा, साथ ही बताऊंगा की आप योगी आदित्यनाथ से कांटेक्ट करने के कौन कौन तरीको के बारे में जान सकते है, अगर आपको लगता है ऊपर दिए गए आर्टिकल से आपकी कोई सहायता नहीं होगी, तो आप में आपको यहाँ कुछ जरुरी नंबर के साथ और बेहतरीन जानकारी दूंगा, वैसे अगर आपके कोई भी सवाल हो तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है, आप कमेंट बॉक्स में अपने ईमेल नंबर जरूर दें, ताकि हम आपको ईमेल दवारा कांटेक्ट कर पाएं।

योगी को कांटेक्ट करे – अगर आप ऊपर दिए गए तरीको से योगी आदित्यनाथ से संपर्क नहीं कर पा रहे है तो अब में आपको कुछ और नंबर दे रहा हु, जिसके द्वारा निश्चित रूप से आप श्री आदित्यनाथ योगी से कांटेक्ट कर पाएंगे, मैंने ये सभी नंबर काफी रिसर्च के साथ ढूंढे है, इसके गलत होने की संभावना बिलकुल भी नहीं है, इन सभी नुम्बरो और हेल्पलाइन को आप यहाँ से पढ़ पाएंगे। ध्यान रहे क्लिक करने के बाद आप बहुत से तरीको के बारे में जानेंगे, जिसके द्वारा आप योगी आदित्यनाथ से जरूर संपर्क कर पाएंगे, अगर आपको फिर भी कोई समस्या हो, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

योगी की रैली में जाये – एक नेता की रैली में जाने के बाद आप उस नेता के साथ जनता या नेता का नहीं बल्कि एक व्यक्तिगत सम्बन्ध बना लेते है, अगर आप किसी भी तरीके से योगी आदित्यनाथ से कांटेक्ट नहीं कर पा रहे है, तो आप योगी आदित्यनाथ की रैली अटेंड कर सकते है, मैंने कई बार टीवी चेनलो में योगी जी को फरियादियो की बात सुनते देखा है, अक्सर रैली खत्म होने के बाद वे कुछ फरियादीओ की बातें सुनते है, अगर प्रशाशन को निर्देश देते हैं की इस पर जल्दी से जल्दी कारवाही की जाये, मुझे पूरी उम्मीद है यह प्रभावशाली तरीका आपके लिए पूरी तरीके से काम करेगा।

योगी आदित्यनाथ को लेटर लिखे – मैंने अपने एक आर्टिकल में बताया है की अगर आपको मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत देनी है, तो वो कैसे करना है, इसका स्टेप बी स्टेप तरीका मैंने सबसे निचे दिए हुए एक लिंक में बताया है, उम्मीद है ये तरीका उनलोगो के लिए कारगर होगा, जो योगी से संपर्क करने में कई कारणों द्वारा असफल रहे हो, यह तरीका उन लोगो के लिए बहुत अच्छा साबित होगा, जो योगी आदित्यनाथ की रैली में भी जाने में किन्ही कारणों से असफल हो गए हो।

अपने एरिया के लोकल विधायक संसद से संपर्क करें – अगर आप किसी भी तरीके से योगी आदित्यनाथ से कांटेक्ट नहीं कर पा रहे है, या आपको लगता है की आप लेटर द्वारा भी कोई मदद नहीं ले पा रहे है तो अंतिम तरीका है अपने एरिया के किसी विधायक या संसद से संपर्क करे, आप चाहे तो किसी प्रसिद्ध लोकल भाजपा/आरएसएस नेता से भी सहायता ले सकते है, यह सभी तरीको में सबसे जयदा प्रभावशाली और उपयोगी तरीका है, इसके द्वारा आप अपने नेता से जरूर मिल पाएंगे।

Yogi Adityanath Contact Details, Yogi Adityanath Contact Number, Contact Number, Yogi Adityanath Whatsapp Number, UP CM Yogi Mobile, Phone Numbers

मुझे उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, हमने आपके लिए और भी शानदार पोस्ट लिखे है, जो आपको जरूर पढ़ने चाहिए, हो सकता है आप इन आर्टिकल को खोजते खोजते यहाँ आये हो
योगी आदित्यनाथ को लेटर कैसे लिखें,

हो सकता है, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद भी आप बहुत से प्रश्न पूछना चाहते हो, हमारी ईमेल पर रोज़ इस आर्टिकल सम्बंधित बहुत से प्रश्न पूछे जाते हैं, मैंने यहाँ उन प्रश्नो में पूछे जाने वाले Commonly प्रश्न के उत्तर दिए हैं, अगर इसके बाद भी आप कोई प्रश्न हमसे पूछना चाहते हैं तो आप इसके लिए हमे ईमेल कर सकते हैं, आप चाहे तो यहाँ निचे कमेंट में भी प्रश्न पूछ सकते हैं, तो चलिए देखते हैं लोग आमचार पर इस लेख से संभंधित कौन से सवाल पूछते हैं, हो सकता है आपके मन में भी कुछ इससे मिलते जुलते सवाल हो, जिसका उत्तर शायद आपको मिल जाएँ।

योगी आदित्यनाथ का पर्सनल मोबाइल नंबर

इस आर्टिकल में हमने जो भी नंबर दिए हैं, वे सभी नंबर योगी आदित्यनाथ के ऑफिस के है, या फिर हमने उनके द्वारा जारी किये गए नुम्बरो को यहाँ बताया है, आप योगी का पर्सनल नंबर नहीं पा सकते हैं, आपको उनसे संपर्क करने के लिए इन्ही तरीके और नंबर का उपयोग करना होगा, जाहिर सी बात है एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री का कांटेक्ट नंबर कई करने से सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है, इसीलिए हमारी गुज़ारिश है की आप उनसे कांटेक्ट करने के लिए ऊपर दिए गए संपर्क नंबर का ही प्रयोग करें।

योगी का WhatsApp नंबर

जैसा की मैंने आपको ऊपर में बताया है की योगी आदित्यनाथ व्हाट्सप्प का इस्तेमाल नहीं करते हैं, और आप उनसे किसी भी तरीके से व्हाट्सप्प पर संपर्क नहीं कर सकते, हालांकि हमने ऊपर में उनकी सरकार द्वारा जारी किये हुए कुछ व्हाट्सप्प नंबर की जानकारी दी है, ध्यान रहे ये सभी नंबर उनके ऑफिस द्वारा जारी किये जाते हैं, इसपर क्या रिस्पांस आता है, कितना आता है, और कितने समय में आता है, इसके लिए हम आपको उत्तर नहीं दे सकते, और ना ही ये हमारे उत्तरदायित्य्व में आता है।

मेरी शिकायत क़ानूनी है, और पुलिस नहीं ले रही?

देखिये, कानूनी सम्बन्धी शिकायत के लिए आपको पुलिस या कोर्ट जाना होगा, अगर आपकी प्राथमिकी (FIR) नहीं लिखी जा रही है, तो आप यूपी पुलिस को ट्विटर पर कांटेक्ट कर सकते हैं, उत्तर प्रदेश पुलिस ट्विटर पर तुरंत रिस्पॉन्स करती है, आप यूपी पुलिस के डीजीपी ऑफिस में भी संपर्क कर सकते है, आप प्राथमिकी के लिए अपने इलाके के विधायक या संसद से भी मदद मांग सकते हैं, अगर आपको लगता है की किसी भी तरीके से आप यूपी पुलिस द्वारा सहयता नहीं पा रहे हैं तो आप ऊपर दिए गए संपर्क सूत्रों की मदद ले सकते हैं।

इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी कितनी वैध है ?

जी दोस्तों, हमने ऊपर में सभी जानकारी काफी मेहनत से जुताई है, और इसमें किसी भी प्रकार के गलती की सम्भावना बिलकुल नहीं है, यह सभी जानकारी हमने इंटरनेट पर मौजूद सरकारी वेबसाइट से ली है, अगर फिर भी आपको लगता है की कोई नंबर काम नहीं कर रहा है, या फिर शब्दों में कोई गलती हुई है, तो हमे हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

योगी आदित्यनाथ का फ़ोन नंबर कहाँ मिलेगा ?

हमारी वेबसाइट पर आपको सीएम समेत सभी मंत्रियों के फ़ोन नंबर और व्हाट्सएप नंबर मिलेंगे।

योगी आदित्यनाथ व्हाट्सएप ग्रुप

यूपी सीएम कोई व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं है, और ना ही वो व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं।

जनता दरबार कब और कहाँ लगता है ?

जनता दरबार से जुडी सारी जानकारी हेल्पलाइन नंबर पर मौजूद है। बाकी सीएम के ऑफिसियल हैंडल पर भी अपडेट पोस्ट की जाती है।

योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में कब से सीएम है ?

योगी आदित्यनाथ अप्रैल 2017 से यूपी के सीएम है।

क्या आपके लिए यह जानकारी लाभप्रद रही, क्या आपको लगता है की यह जानकारी काफी रिसर्च और मेहनत के बाद लिखी गयी है, अगर आपका उत्तर सकारत्मक है तो कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे, आप उन्हें इस आर्टिकल का लिंक कॉपी करके व्हाट्सप्प कर सकते है, आप उन्हें ईमेल द्वारा भी बता सकते है। अगर आपको लगता है की जानकारी सही नहीं है, या इसमें कोई त्रुटि है तो कृपया मुझे ईमेल द्वारा बताये, मई ईमेल का जबाब १ दीं में दे देता हूँ, आप मुझे निचे कमेंट में भी बता सकते है, इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। और हाँ दोस्तों इस आर्टिकल को फेसबुक पर भी शेयर करे, इससे आपकी बात ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचेगी.