X
    Categories: Special

जिओ टावर कैसे लगवाएं ? रिलायंस Jio Tower In Hindi

अगर आप जिओ टावर लगवाना है, जिओ टावर कैसे लगवाएं, जिओ टावर की जानकारी, जिओ टावर लगवाना कांटेक्ट नंबर आदि जानना चाहते है तो आप सही जगह पर है। नमस्कार क्या आप जिओ टावर लगवाना चाहते है जिओ टावर कैसे लगवाएं की जानकारी चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल में में आपको जिओ टावर लगवाने की जानकारी दूंगा जिससे आप अपने घर के पास खली ज़मींन पे टावर लगवा के बहुत पैसे कमा सकते है, तो क्या आप तैयार है इस जानकारी के बारे में और जानने के लिए तो बिना समय गवाएं चलिए शुरू करते है।

Content

जिओ क्या है ?

जिओ भारत की सबसे बड़ी 4G टेलिकॉम कंपनी है जिसे भारत में डिजिटल क्रांति लाने का श्रेय है यह कम्पनी भारत के विभिन्न हिस्सों में 4G इनटरनेट मुहैया करा रही है, जिओ का स्वामित्व मुकेश अम्बानी की कम्पनी रिलायंस के पास है। अभी हाल ही में जिओ ने एलान किया है की वह भारत के लगभग सभी गावो को इंटरनेट से जोड़ेगी, इन सभी इलाकों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए जिओ को अतिरिक्त टावर इनस्टॉल करने होंगे, जिओ अपने काम स्पीड वाले इंटरनेट के लिए भी आलोचना झेल रहा है तो यह भी दूसरा कारण है टॉवेरो की संख्या बढ़ाने का, यह एक सुनहरा अवसर है उन लोगो के लये जो अपने जमींन से हज़ारो रूपए बिना कुछ किये कमाना चाहते हैं, लेकिन ध्यान रहे आप टावर लगवाने के लिए किसी फ़र्ज़ी कमपनी का सहारा ना लें क्यों अभी बहुत फ्रॉड कंपनी जो जिओ टावर लगाने का दावा करती है वह बहुत पैसे लेकर लोगो का भाग गयी है, ऐसी खबरे न्यूज़ चैनेलो में आम बात बन गयी है, वैसे आप जिस वेबसाइट पर है यहाँ किसी भी खबर को पूरी जानकारी के साथ दी जाती है ताकि आपको ठगी से बचाया जा सके।जिओ टावर कैसे लगवाएं

जिओ टावर कैसे लगवाएं ?

तो दोस्तों अब आते है जिओ टावर लगवाने की प्रकिर्या पर तो सबसे पहले में आपको बता दू की अधिकतर जानकारी इंटरनेट से ली गयी है, और पूरी सम्भावना है की इसमें कोई त्रुटि ना हो, जिओ के टावर लगवाने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें :-
  1. सबसे पहले जिओ के कस्टमर अधिकारी को कॉल करे
  2. अगर कोई रिस्पांस न मिल रहा हो तो ट्विटर पर जिओ को टैग करके सहायता मांगे
  3. जिओ के आधिकारिक ईमेल पर जाकर उनतक संपर्क करें
ऑनलाइन जानकारी के चक्कर में न फसे असल में मैंने आपको कोई भी नंबर नहीं दिया, इससे पहले की आप मुझपर गुस्साए में आपको बताना चाहूंगा की जिओ ने अभी तक टावर लगवाने सम्बंधित कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है, इनटरनेट पर दी जाने वाली अधिकतर जानकारी फ़र्ज़ी है या केवल एक विशेष कंपनियों के प्रचार के लिए बनायीं गयी है हम चाहते है की आप डायरेक्ट जिओ के टोल फ्री नंबर यानि उनके आधिकारिक संपर्क नंबर पर ही कॉल करे, इंटरनेट पर पायी जाने वाली नंबर की सत्यता हम नहीं करते।

जिओ टावर सम्बंधित आपके सवाल और मेरे जबाब

बहुत से लोगो को आर्टिकल पढ़ने के बाद भी कई Confusion रहता है, की असल में क्या उनके सवालों का जबाब मिल पाया या नहीं तो मैंने ईमेल द्वारा कुछ प्रसन लिए है जिसका उत्तर में यहाँ दे देता हु। क्या जिओ के टावर हर कोई लगवा सकता है ? हाँ, लेकिन आप जिओ के टावर लगवाने के लिए उनके दिए हुए एलिजिबिलिटी को पूरा कर रहे हैं, क्युकी जिओ एक स्थिर कंपनी है और अपने टावर को भी स्थिरता की हिसाब से ही लगाना चाहती है। जिओ टावर के लिए एलिजिबिलिटी क्या है ? सबसे पहले तो आपके पास जमींन या खाली जगह होनी चाहिए और आपके पास उसका मालिकाना हक़ होना चाहिए, दूसरा उस जमीन पर कोई मुकदमा नहीं होना चाहिए, साथ में आपको निचे दी गयी चीज़े भी जमा करनी होगी :-
  • Xerox copy of Land Papers
  • वैलिड आईडी
  • An Expression of Interest Letter from Owner
  • NOC of the Civic Body
  • रीसेंट लैंड सर्वे रिपोर्ट
क्या आप मुझे जिओ टावर लगवाने वाली कंपनी का नंबर दे सकते है ? यह प्रश्न मुझसे बार बार ईमेल पर पूछा गया लोगो ने कहा की उन्हें टावर कंपनी का नंबर चाहिए, तो दोस्तों मेरे पास बहुत से नंबर है, लेकिन ये नंबर जिओ आधिकारिक रूप से नहीं मानता, जिओ कहता है की वो डायरेक्ट जिओ टावर नहीं लगवाता, बल्कि किसी कंपनी को उसने टावर का ठेका दिया हुआ है, अब सवाल आता है की उस ठेकेदार का नंबर कहा से लिया जाये तो फ्रेंड्स आप जिओ फ़ोन से 198 पर कॉल करके अधिक जानकारी ले सकते है। वैसे एक बात में आपको बता सकता हु जिससे आपको जरूर जिओ टावर वालो तक पहुंचने में सहायता मिलेगी, आप जिओ को ट्विटर पर जाकर मैसेज करें की मुझे टावर लगवाना है जिओ टीम आपको खुद कॉल करेगी। मेरे पास जो जमीन है वह मेरे पुरखो के नाम से है तो क्या में टावर लगवा सकता हूँ ? अगर जमीन पुरखो के नाम से है तो भी आप टावर लगवा सकते है, बशर्ते आपके जमीन पर कोई क़ानूनी विवाद नहीं होना चाहिए। जिओ टावर लगवाने का क्या खर्चा है ? इसका उत्तर में नहीं दे सकता, ये आपको आधिकारिक तौरपर जिओ वाले ही बताएँगे, इसके लिए आप उनसे संपर्क कर सकते है। जिओ टावर से कितना कमाया जा सकता है ? इसका उत्तर अलग अलग जमीन पर निर्भर करता है, जैसे आप जहाँ रहते है या टावर लगवाना चाहते है वो जमीन की मार्किट वैल्यू कितनी है, या फिर वहां जिओ उपभोक्ता की संख्या कितनी है, या फिर आप शहर में रहते है या गावं में, यह विभिन्न तरीको पर निर्भर करता है। क्या आप जिओ टावर लगवाने में मेरी सहायता कर सकते हैं ? यह प्रश्न भी मेरे ईमेल पर आता रहता है, लेकिन दोस्त में कोई जिओ का एम्प्लोयी नहीं हु या में जिओ में कोई काम नहीं करता की आपकी सिफारिश कर पाउ, लेकिन आप कमेंट में मुझसे जिओ सम्बंधित प्रश्न पूछ सकते है, कम से कम इसमें कोइन सिफारिश की तो जरुरत नहीं है। Over To You – अगर आपको लगता है की आप जिओ के आधिकारिक वेबसाइट से सहायता नहीं ले पा रहे हैं तो में आपके लिए यह काम कर दूंगा, में आपको जिओ के अधिकारियो से संपर्क करने का नंबर ईमेल कर दूंगा आप बस मुझे कमेंट बॉक्स में अपने ईमेल के साथ जिस जगह टावर लगवाना चाहते है उसका पता भी शेयर करे (ध्यान रहे कोई सेंसिटिव डिटेल्स कमेंट बॉक्स में ना डाले )। Tags – जिओ टावर लगवाना है, जिओ टावर कैसे लगवाने जिओ टावर कांटेक्ट नंबर, जिओ टावर की जानकारी हिंदी में, जिओ टावर लगवाना है, जिओ टावर कैसे लगवाने जिओ टावर कांटेक्ट नंबर, जिओ टावर की जानकारी हिंदी में Also Read – किसी भी कंपनी का मोबाइल टावर कैसे लगवाएं