नमस्कार, क्या आप WhatsApp डाउनलोड करना चाहते है, व्हाट्सएप्प डाउनलोड करना है, तो आज का आर्टिकल मैंने आपके लिए लिखा है, ताकि आप समझ पाए की व्हाट्सएप्प डाउनलोड कैसे होता है, अगर आपने नया फ़ोन खरीद है, तो भी आज का पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगा, तो चलिए जानते है व्हाट्सएप्प डाउनलोड करने का तरीका हिंदी में, सबसे पहले ,मैं आपको जानकारी दे देता हु, व्हाट्सएप्प क्या होता है, तो चलिए शुरू करते है.
Content
WhatsApp क्या है
व्हाट्सएप्प एक सोशल नेटवर्किंग चैट ऐप्प है, जो दुनिया भर के लगभग सभी देशो में लोकप्रिय है, यह फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी है, मैंने अपने एक पोस्ट में बताया है की व्हास्टएप्प कैसे बना, और व्हास्टएप्प के फाउंडर के बारे में, इसके लिए आप यहाँ पर क्लिक करके पूरी आर्टिकल पढ़ सकते है, व्हाट्सएप्प की सक्सेस स्टोरी.
आज के ज़माने में अगर आप व्हास्टएप्प उसे नही करते होंगे, तो लोग आपको हेरात भरी नज़रो से पूछेंगे की क्या आप व्हास्टएप्प पर नही है, जैसे मनो हमने कोई गुनाह कर दिया हो, खेर इसकी लोकप्रियता ही कुछ ऐसी है, जिसने व्हास्टएप्प को काम ही समय में लोगो का एक पसंदीदा ऐप्प बना दिया.
विकिपीडिया व्हाट्सप्प के बारे में कुछ इस प्रकार कहता है WhatsApp मैसेंजर (अंग्रेजी: व्हाट्सप्प मैसेंजर) स्मार्ट फोनों पर चलने वाली एक प्रसिद्ध तत्क्षण मेसेजिंग सेवा है। इसकी सहायता से इन्टरनेट के द्वारा दूसरे ‘वाट्सऐप’ उपयोगकर्ता के स्मार्टफ़ोन पर टेक्स्ट संदेश के अलावा ऑडियो छवि वीडियो तथा अपनी स्थिति (लोकेशन) भी भेजी जा सकती है। सितंबर २०१५ की स्थिति के अनुसार वाट्सऐप पर ९० करोड़ अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ यह विश्व का दूसरा सबसे लोकप्रिय तत्क्षण मैसेंजर है। फेसबुक इंक ने १९ फ़रवरी २०१४ को माउंटेन व्यू कैलिफोर्निया में स्थित वाट्सऐप इंक. को लगभग १९ अरब डॉलर में लिए खरीद लिया था।
WhatsApp डाउनलोड कैसे करे ?

मैं आपको तीन तरीके बताऊंगा जो आपको व्हाट्सएप्प डाउनलोड करने में आपकी सहायता करेगा, सबसे पहले मैं आपको बताऊंगा अगर आपने कोई नया एंड्राइड फ़ोन खरीदा है, तो उसमे पहली बार व्हाट्सएप्प कैसे इस्तेमाल करे, या डाउनलोड करे .
- सबसे पहले फ़ोन के प्ले स्टोर को ओपन करे, अगर प्ले स्टोर नही है तो यहाँ से डाउनलोड कर लें (Download)
- अब आपको वहां लॉगिन और रजिस्टर का ऑप्शन दिखेगा, अगर आपके पास पहले से ईमेल है, तो आप यहाँ पर गूगल id से लॉगिन कर सकते है.
- फिर यहाँ सर्च बार में व्हास्टएप्प टाइप करें, अब सबसे ऊपर ही आपको व्हास्टएप्प दिखेगा, बस Install पर क्लिक करे, बस हो गया काम अब आपने अपने फ़ोन में व्हाट्सएप्प लोड कर लिया है.
- व्हाट्सएप्प लोड होने के बाद ओपन करे, और नंबर डालकर OTP कोड का इंतज़ार करे, बस बन गयी आपकी व्हास्टएप्प ID , अब आप व्हाट्सएप्प उसे कर सकते है.
मुझे WhatsApp डाउनलोड करना है ?
मुझे व्हाट्सएप्प डाउनलोड करना है, WhatsApp Download Karna Hai, व्हाट्सएप्प डाउनलोड करना है, Whatsapp Download Kaise Kare, व्हाट्सएप्प डाउनलोड कैसे करे WhatsApp Download व्हाट्सएप्प डाउनलोड करना है,
- सबसे पहले अपने फ़ोन से https://www.whatsapp.com/download/ पर जाएँ.
- यहाँ डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा, बस डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे.
- अगर डाउनलोड होने में एरर आता है, तो कन्फर्म कर ले, की आपके फ़ोन में Allow Installation From Unknown Sources Enable हो, इसके लिए आप फ़ोन सेटिंग में जाकर देख सकते है, अगर कोई समस्या हो तो कमेंट बॉक्स में बताये.
नोट – अगर आपको कही भी से व्हाट्सएप्प डाउनलोड करने में परेशानी आ रही है, तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है. Download Whatsapp
व्हाट्सएप्प डाउनलोड करना है सम्बंधित प्रश्न –
क्या व्हाट्सएप्प डाउनलोड करने के लिए एंड्राइड फ़ोन होना अनिवार्य है ?
नही ऐसा नही है, व्हास्टएप्प अलग अलग os के लिए उपलब्ध है, इसके लिए आप इस लिंक https://www.whatsapp.com/download/ पर जाकर अपने फ़ोन का वर्शन या OS देख सकते है, अगर आपके फ़ोन के लिए नही होगा, तो वहां Supported Devices में आपका फ़ोन नही होगा.
मेरे फ़ोन में Storage Error आ रहा है ?
अगर आपके फ़ोन में स्पेस की कमी है, या आपके फ़ोन में मेमोरी कार्ड नही है, तो शायद यह समस्या आती है, अगर ऐसी कोई समस्या आ रही है, तो कमेंट बॉक्स में अपने फोन का नाम और समस्या बताएं.
Must Read – WhatsApp Ki Jankari Hindi
WhatsApp डाउनलोड नहीं हो रहा है ?
बहुत से लोग मुझे कह रहे हैं की व्हाट्सप्प डाउनलोड नहीं हो पा रहा है, अगर आप भी उन लोगो में शामिल है जिनका व्हाट्सप्प डाउनलोड नहीं हो पा रहा है, या फिर व्हाट्सप्प डाउनलोड होते समय कोई एरर बता रहा है, तो आगे की पोस्ट अब आपके लिए है, मुझे उम्मीद है इस भाग को पढ़ने के बाद आप व्हाट्सप्प डाउनलोड करने में सफल हो जायेंगे, और व्हाट्सप्प सम्बंधित जो भी समस्या आती है, आप उसका आसानी से समाधान कर पाएंगे, तो जानते है की कोण कोण सी दिक्कते आ सकती है अगर आप व्हाट्सप्प ऊपर दिए गए तरीके द्वारा डाउनलोड नहीं कर पा रहे है, तो आईये जानते है, आगे बढ़ने से पहले में ये भी बता देना चाहता हु की ये भाग केवल उनलोगो के लिए है जिनका व्हाट्सप्प ऊपर दिए गए तरीके से डाउनलोड नहीं हो पा रहा है, जिनका डाउनलोड हो गया है वो इस भाग को छोड़ सकते है।
अगर आपने फ़ोन पहली बार लिए है तो आपको एक समस्या आ सकती है उसमे आपको कहा जायेगा की ये फ़ोन दूसरे किसी भी सोर्सेज द्वारा कोई भी एप्प इनस्टॉल करने की मंज़ूरी नहीं देता है, असल में ये एक सेक्युरिटी फीचर है जिसे आप निचे दिए गए तरीको से ऑफ कर सकते है।
- फोन की सेटिंग में जाईये, वहां सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखेगा, अब आप वहां अननोन सोर्सेज (Unknown Sources) देख पाएंगे बस उसे डिसएबल कर दें।
- प्ले स्टोर अगर ओपन नहीं हो रहा है तो आपको उसमे एक जीमेल आईडी बनाने की जरुरत होगी, आप अपना पुराण जीमेल आईडी भी डाल सकते है।
- कभी कभी फ़ोन में गूगल प्ले सर्विस इनस्टॉल ना हो पाने के कारन भी बहुत से एप्प काम नहीं करते है, अगर आपको ऐसा को एरर आ रहा है तो आप गूगल प्ले सर्विसे डाउनलोड या अपडेट कर लें, आप गूगल प्ले सर्विस का लेटेस्ट वर्शन नेट पर सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते है।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है, आज का पोस्ट आपके लिए सहायक होगा, मैंने पूरी कोशिश की है, की आपको व्हाट्सएप्प डाउनलोड करने सम्बंधित जानकारी दे पाउ, अगर फिर भी आपको लगता है की जानकारी में कोई कमी है, या जानकारी अधूर है, तो कमेंट बॉक्स में बताना न भूले, और अगर आपके लिए यह आर्टिकल बेहतरीन रहा तो कृपया करके ऐसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे.
मुझे उम्मीद है अगर आपने गूगल पार्ट WhatsApp डाउनलोड, WhatsApp डाउनलोड करना है, व्हाट्सप्प डाउनलोड, मुझे WhatsApp डाउनलोड करना है, WhatsApp डाउनलोड कैसे करे आदि सर्च किया होगा, और इस आर्टिकल पर पहुंचे होंगे तो मैंने आपकी प्रॉब्लम सो;लवे कर दी होगी, अगर आपको लगता है की अभी भी कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे निचे कमेंट में जरूर बताये, में आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करूँगा।
व्हाट्सएप डाउनलोड नहीं हो रहा ?
कभी कभी ऐसी समस्या आती है, आप ब्लॉग के निचे कमेंट में कांटेक्ट करिये, ताकि हम आपकी मदद कर सकें।
WhatsApp डाउनलोड होने में कितना समय लगता है ?
यह आपके इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर करता है, अगर फ़ास्ट होगा, तो दो मिनट में हो जाना चाहिए।
अन्य जानकारी कहाँ मिलेगी ?
इस टॉपिक से सम्बंधित कोई भी जानकारी यहीं पोस्ट होगी।
Leave a Reply