नमस्कार, हिंदी2वेब आपका स्वागत करता है, आज का आर्टिकल संगीत प्रेमियों को काफी पसंद आ सकता है, और आये भी क्यों ना, आज हम अरिजीत सिंह से संपर्क करने के तरीके जानेंगे, मुझे कई दिनों से आप लोगो का ईमेल आ रहा था, की अरिजीत सिंह से संपर्क करने का तरीका बताया जाए, तो चलिए बिना समय गवाएं, शुरू करते है।
कौन है अरिजीत सिंह ?
अरिजीत सिंह भारतीय प्ले बैक सिंगर है, और वर्तमान में भारत के सबसे महंगे और प्रसिद्ध गायक है। अरिजीत सिंह का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था, इनके पिता पंजाबी एवं माता बंगाली थी. अरिजीत के पिता LIC में काम करते थे, जबकि माता ग्रहणी थी. अरिजीत ने अपने स्कूल की पढाई ‘जिआगंज राजा बिजोय सिंह हाई स्कूल’ से की थी.
विकिपीडिया के अनुसार : इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 2005 में एक वास्तविक कार्यक्रम फेम गुरुकुल से की थी। इनका नाम जब प्रसिद्ध हुआ जब इन्होंने 2013 में आशिकी 2 फ़िल्म में तुम ही हो गाना गाया था। इस कारण इनको 59वां फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार में सबसे अच्छा पुरुष गायक चुना गया था। इनके अलावा इन्होंने किल दिल में भी ऐसा ही गाना गाया था जो सजदे नाम था।
Content
Arijit Singh Contact Details, Contact Number
Arijit Singh WhatsApp Number
अरिजीत सिंह का व्हाट्सएप्प नम्बर हमारे पास उपलब्ध नही है, अगर इंटरनेट पर आपको अरिजीत के व्हाट्सएप्प नंबर की जानकारी मिलती है, तो संभव है उसके गलत होने की, क्योंकि हिंदी2वेब सही जानकारी देने के लिए बाध्य है, इसीलिए हम यहां कोई भी फ़र्ज़ी नंबर नही दे रहे हैं।
Arijit Singh Social Accounts
गायक अरिजीत सिंह इंटरनेट पर भी एक्टिव रहते है, उनके पास ट्विटर एकाउंट भी है, मगर क्या वो उनका ही एकाउंट है, इसकी पुष्टि हम नही कर सकते, क्योंकि उनके प्रोफाइल को ट्विटर ने अब तक ब्लू टिक नही दिए है, अगर वो ट्विटर इस्तेमाल करते तो निश्चित ही उनके पास ऑफिसियल एकाउंट होता, वैसे उनके फेसबुक एकाउंट को सही माना जा सकता है, क्योंकि उस एकाउंट पर ब्लू टिक है, हमारे पास जो जानकारी है, वह कुछ इस प्रकार है ।
Arijit Singh Facebook Account : https://m.facebook.com/ArijitSingh
Arijit Singh Twitter Account : https://mobile.twitter.com/raiisonai?p=s
Arijit Singh Instagram Account : Not Using Instagram / Not Available
Arijit Singh Website : Not Available
Arijit Singh Wikipedia : https://en.m.wikipedia.org/wiki/Arijit_Sing
तो दोस्तो, मुझे उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा दिये गए इस लेख से संभावित जानकारी मिल पाई होगी, अगर आपके लिए यह लेख उपयोगी रहा तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें, साथ मे कमेंट में अपने विचार, सुझाव, को लिखना न भूले।
Thanks For Visiting
Have A Great Day
Tags – Arijit singh contact number, mobile number, whatsapp number, address, arijit singh phone number, arijit singh contact details in hindi, Arijit singh contact number, mobile number, whatsapp number, address, arijit singh phone number, arijit singh contact details in hindi,
Leave a Reply