Arvind Kejriwal Contact Number, WhatsApp Number – नमस्कार क्या आप अरविन्द केजरीवाल कांटेक्ट नंबर, अरविन्द केजरीवाल व्हाट्सप्प नंबर इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं, क्या आप अरविन्द केजरीवाल से संपर्क करना चाहते है, तो ये आर्टिकल आपके लिए है, इस आर्टिकल में मैं आपको दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से संपर्क करने का तरीका बताऊंगा, साथ में मैं आपको ये भी बताऊंगा की कैसे आप अरविन्द केजरीवाल से अपनी शिकायत कर सकते है, तो चलिए बिना समय गवाएं जानते है अरविन्द केजरीवाल से कांटेक्ट करने का तरीका वो भी हिंदी में।
Content
Arvind Kejriwal Contact Number
संपर्क विधि | विवरण |
---|---|
सीएमओ वेबसाइट | वेबसाइट: www.delhi.gov.in/cmo |
ईमेल: cm@nic.in | |
सोशल मीडिया | ट्विटर: @सीएमओडेल्ही |
फेसबुक: @सीएमओडेल्ही | |
डाक पता | मुख्यमंत्री कार्यालय |
तीसरा स्तर, दिल्ली सचिवालय, आई.पी. एस्टेट, नई दिल्ली-110002, भारत | |
टेलीफोन | फ़ोन: +91-11-23392020 |
फैक्स: +91-11-23392464 |
कृपया ध्यान दें कि ये संपर्क विवरण सितंबर 2021 में मेरी जानकारी की कटऑफ तिथि तक उपलब्ध जानकारी पर आधारित हैं। सबसे सटीक और अद्यतित जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों के माध्यम से वर्तमान संपर्क विवरण को सत्यापित करना हमेशा एक अच्छा विचार है।
Arvind Kejriwal Contact Number, WhatsApp Number – दोस्तों ये बताना जरुरी नहीं है, की अरविन्द केजरीवाल काफी प्रसिद्ध मुख्यमंत्री है और उन तक संपर्क पहुंचना काफी मुश्किल काम है, लेकिन फिर भी हमने इंटरनेट और अपने स्रोतों से कुछ जानकारी हासिल की है, जिसके द्वारा आप उनसे संपर्क कर सकते है, मैंने निचे लगभग पांच तरीके बताये है, ताकि अगर कोई तरीका या नंबर नहीं लगे, तो आप दूसरे का इस्तेमाल करके अरविन्द केजरीवाल से संपर्क कर सकते है, मुझे उम्मीद है इन नंबर के दवारा आप श्री अरविन्द केजरीवाल से संपर्क कर पाएंगे, तो आपका जयदा समय ना लेते हुए चलिए जानते है सभी तरीको को वो भी हिंदी में।
AAP HeadQuarter Contact Number – सबसे पहले और बेहतरीन तरीका है आम आदमी पार्टी के मुख्यालय से संपर्क करने का, वहां से आपको जरूर मदद मिलेगी, यह एक प्रभावशील तरीका है दिल्ली के मुख्यमंत्री से संपर्क करने का, आप निचे दिए गए कांटेक्ट नंबर या एड्रेस की सहायता से सीधे अरविन्द केजरीवाल से संपर्क कर सकते है, यह एक आसान स्टेप है श्री अरविन्द केजरीवाल से समपर्क करने का, अगर फ़ोन नंबर नहीं लग रहा है, तो आप सीधे मुख्यमंत्री को लेटर भी भेज सकते है, लेटर को निचे दिए गए पते पर भेजे।
Arvind Kejriwal HeadQuarter Number : +91 9718500606/+91 9818500606
Arvind Kejriwal Party Address : 206, Rouse Avenue Deen Dayal Upadhyay Marg , ITO New Delhi – 110002
केजरीवाल को लेटर लिखें – क्या आप दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेटर लिखना चाहते है, तो आपके लिए एक दूसरा तरीका है, कई बार ऐसा होता है की शिकायत केवल लिखित ही दी जा सकती हो, या फिर कॉल पर जयदा बात नहीं की जा सकती, ऐसी स्थिति में आप अरविन्द केजरीवाल को एक लेटर लिख सकते है, और लेटर के द्वारा शिकायत कर सकते है, ध्यान रहे लेटर हिंदी या इंग्लिश में ही लिखे, अन्य कोई भाषा स्वीकार नहीं की जाएगी, और लेटर साफ सुथरे शब्दो में होना चाहिए, और अपनी परेशानियों को संछिप्त शब्दों में बताये, इससे आपका लेटर और प्रभावी हो जायेगा, लेटर लिखने के लिए निचे दिए गए पते का इस्तेमाल करे, अगर आप लेटर लिखना नहीं आता, या आप लेटर सम्बन्धी और जानकारी चाहते है तो मुझे निचे कमेंट बॉक्स में बताये, मैं आपके लिए जरूर लेटर लिख दूंगा ।
CM Official Address For Letters / Mail- Arvind Kejriwal The Chief Minister of Delhi, 3rd Level, A-Wing, Delhi Secretariat IP Estate New Delhi India
Telephone: +91-11-23392020, 23392030
आम आदमी पार्ट फण्ड में केजरीवाल से कांटेक्ट करें – दोस्तों आप आम आदमी पार्टी के द्वारा फण्ड एकत्रित करने वाले आयोजनों में अरविन्द केजरीवाल से मिल सकते है, मुझे लगता है यह सबसे प्रभावशील तरीका है दिल्ली के मालिक अरविन्द केजरीवाल से मिलने का, लेकिन यह आसान नहीं है, या कहें तो फ्री नहीं है, इसके लिए आपको आप पार्टी को फण्ड देना होगा, अगर आप पार्टी फण्ड से जुड़ना चाहते है तो सबसे पहले आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में फ़ोन करके पार्टी फण्ड की जानकारी ले लें, मसलन पार्टी फण्ड प्रोग्राम क्या है, पार्टी फण्ड प्रोग्राम कहाँ होगी, और इसमें कितना डोनेशन देना होगा, क्युकी यह सबसे प्रभावशील तरीका है इसीलिए बाकि सभी तरीको में अरविन्द केजरीवाल से कांटेक्ट करने का यह एक बेहतरीन तरीका होगा।
इंटरनेट से कांटेक्ट करे
आज के इस डिजिटल युग में हम सब अपने दिन का सबसे जयदा हिस्सा इंटरनेट पर बिताते है, इसीलिए अगर आप ऊपर दिए गए किसी भी तरीके से मुख्यमंत्री केजरीवाल से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं, तो यह भी एक अच्छा तरीका है, मैंने निचे कुछ अकाउंट की डिटेल्स दी है, आप एक एक करके सभी अकाउंट पर पहुंचकर अपना मैसेज उनतक पहुंचा सकते है, मुझे उम्मीद है इस तरीके से श्री अरविन्द करजरीवाल से आप संपर्क कर पाएंगे, ध्यान रहे की अपनी बात को काम शब्दों में और साफ़ शब्दों में लिखें।
Arvind Kejriwal Twitter Account : http://www.twitter.com/arvindkejriwal
Arvind Kejriwal Facebook Account : http://www.facebook.com/AAPkaArvind
Arvind Kejriwal Email Account : mailto:cmdelhi@nic.in
Arvind Kejriwal Website Details : http://aamaadmiparty.org/
अपने एरिया के विधायक से संपर्क करे – तो क्या दोस्तों ऊपर बताये गए सभी तरीके सफल नहीं हो पाए, या आप ऊपर बताये गए किसी भी तरीको से अरविन्द केजरीवाल से संपर्क नहीं कर पाए, तो अब बारी है अंतिम तरीके की, जहाँ आप अपने एरिया के लोकल विधायक से सम्पर्क कर के मुख्यमंत्री तक पहुंच सकते है, आप अपने विधायक को बताएं की आपको क्या शिकाय करनी है, या कोण सी सहायता है जो मुख्यमंत्री से चाहिए, वैसे ये आपके विधायक पर निर्भर करता है की वो आपको अरविन्द केजरीवाल से मिलवाता है या नहीं।
Arvind Kejriwal WhatsApp Details
Arvind Kejriwal WhatsApp Number – दोस्तों अगर आप अरविन्द केजरीवाल का व्हाट्सप्प नंबर ढूंढ रहे है, तो मैं आपको बताना चाहूंगा की एक बड़े मुख्यमंत्री और व्यस्त होने के कारन वो व्हाट्सप्प इस्तेमाल नहीं करते अगर फिर भी उन्होंने भविष्य में अगर कोई व्हाट्सप्प नंबर साझा किया जिससे आप उनतक व्हाट्सप्प के द्वारा अपने शिकायत या सुझाव पहुंचा सकते हो. तो हम उस हेल्पलाइन नंबर को अपने वेबसाइट पर जरूर प्रकाशित करेंगे, मैं आपको ये भी बताना चाहूंगा की दूसरे वेबसाइट ये दवा करते है की उनके पास अरविन्द केजरीवाल का व्हाट्सप्प नंबर है, ये सभी फ़र्ज़ी नंबर है, इसके चक्कर में आप ना पड़े, मैंने अरविन्द केजरीवाल से संपर्क करने के जो भी तरीके बताये है, केवल उनको फॉलो करे, अगर फिर भी आप उनसे संपर्क करने में असफल हो जाते है, या आपकी शिकायत का कोई जबाब नहीं आता, तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये, मैं आपके लिए कुछ माध्यमों से संपर्क करने की कोशिश करूँगा, आप अपनी शिकायत कमेंट बॉक्स में भी दाल सकते है, अगर कभी मुख्यंमंत्री इस वेबसाइट पर विजिट करते है तो शायद उनकी नज़र आपके शिकायत पर पद जाये, और आपकी कुछ सहायता हो पाए।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है ये आर्टिकल आपके लिए सहायक होगा, अगर इस आर्टिकल में कोई भी त्रुटि पायी जाती है तो कृपया मुझे कमेंट बॉक्स में बताना ना भूले, या फिर अगर आप कोई सवाल या सुझाव देना चाहते है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है, मेरा पता है hindi2web@gmail.com, अगर आपके लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल रहा तो आप फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर कर सकते है, इस वेबसाइट पर आने कजे लिए धन्यवाद, आपका इन शुभ हो।
Read Also – Ravish Kumar (NDTV) Contact Number
Tags – Arvind kejriwal contact number, arvind kejriwal whatsapp number, arvind kejriwal se contact kaise kare, kejriwal mobile number, kejriwal phone number, how to contact arvind kejriwal in hindi
Leave a Reply