X

IAS Officer कैसे बने ? 2023 – 2024

आप में से बहुत से लोग एक आईएएस अफसर बना चाहते होंगे, यह आर्टिकल खास तौर पर उन्ही लोगो के लिए लिखा गया है, इस आर्टिकल में IAS Kaise Bane In Hindi, IAS Officer Kaise Bane Jankari Hindi Me क्या आप जानना चाहते है आईएएस अफसर कैसे बने आईएएस बनने के लिए क्या करे और आईएएस की तैयारी सम्बंधित जानकारी देने वाला हूँ। तो दोस्तों आप सही जगह पर है आज के इस आर्टिकल में मै आपको आईएएस बनने के Step By Step तरीका बताऊंगा तो चलिए शुरू करते है।

निश्चित रूप से! यहां यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) परीक्षा के इतिहास को रेखांकित करने वाली एक तालिका दी गई है:

वर्षघटना
1926ली आयोग ने भारत में एक लोक सेवा आयोग की स्थापना की सिफारिश की।
1929लोक सेवा आयोग की स्थापना 1 अक्टूबर 1929 को सर रॉस बार्कर की अध्यक्षता में की गई थी।
1935संघीय लोक सेवा आयोग और प्रांतीय लोक सेवा आयोगों की स्थापना 1935 के भारत सरकार अधिनियम के तहत की गई थी।
1950भारत का संविधान लागू हुआ, और संविधान के अनुच्छेद 315 के तहत संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की स्थापना की गई।
1976अनुच्छेद 315 में संशोधन के साथ संघ लोक सेवा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया
1988पहली बार सिविल सेवा परीक्षा के लिए प्रारंभिक परीक्षा (आमतौर पर “प्रारंभिक” के रूप में जानी जाती है) शुरू की गई थी।
2003सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न को संशोधित किया गया, और प्रारंभिक परीक्षा में CSAT (सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट) की शुरुआत की गई।
2011CSAT एक क्वालीफाइंग पेपर बन गया और इसके अंकों को रैंकिंग उद्देश्यों के लिए नहीं गिना गया।
2020यूपीएससी परीक्षा कार्यक्रम सीओवीआईडी ​​-19 महामारी से प्रभावित हुआ, जिसके कारण परीक्षाओं में देरी और पुनर्निर्धारण हुआ।
वर्तमानभारत सरकार में विभिन्न सिविल सेवा पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए यूपीएससी परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।
संघ लोक सेवा आयोग

कृपया ध्यान दें कि तालिका यूपीएससी परीक्षा के इतिहास का संक्षिप्त विवरण प्रदान करती है। पिछले कुछ वर्षों में परीक्षा पैटर्न और प्रक्रियाओं के विकास और परिवर्तनों पर अधिक विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों और यूपीएससी अधिसूचनाओं का संदर्भ लेना उचित है।

Content

IAS Officer कैसे बने ?

Indian Administrative Service, आईएएस का फुल फॉर्म है और इसका एग्जाम UPSC करता है आईएएस ही कलेक्टर कमिश्नर पब्लिक सेक्टर का हेड चीफ सेक्रेटरी कैबिनेट सेक्रेटरी बनता है इंडिया में UPSC का एग्जाम जो की सिविल सर्विसेज के लिए होता है सबसे टफ माना जाता है.

IAS Qualification & Eligibility

  • सनातक होना अनिवार्य है, किसी भी मान्यताप्राप्त कॉलेज से।
  • कम से कम आपकी आयु 21 साल से ऊपर होनी चाहिए।
  • अगर आप सामान्य वर्ग के छात्र है तो अधिकतम 32 वर्ष, ओबीसी छात्रों के लिए 35 और अनुसूचित जन जाती के लिए ये 37 वर्ष तक परीक्षा दे सकते है।
  • जम्मू कश्मीर के छात्र भी 37 वर्ष तक पेपर दे सकते है।
  • शारीरिक विक्षमता जो सर्कार के मान्यता में आते है वो 42 वर्ष तक परीक्षा दे सकते है।

यूपीएससी सिविल सर्विसेज के लिए कितने मौके मिलते है ?

Friends, मैंने आपको ऊपर में एग्जाम के लिए अंतिम उम्र बतादी है जब तक आप अपने लिमिट के अंदर है तब तक आपको निचे दिए गए एटेम्पट मिलेंगे. उदहारण के लिए जनरल केटेगरी के स्टूडेंट 6 बार ही एग्जाम दे सकते है वो भी अगर उनकी आगे 32 Years है तो.

  • जनरल केटेगरी वालो को 6 Attempts
  • OBC केटेगरी वालो को 9 Attempts
  • SC / ST केटेगरी वालो को Unlimited Attempt
  • नोट – अगर आपने फॉर्म भर दिए है मगर एग्जाम नहीं दिया तो वो आपके एटेम्पट में नहीं गिना जायेगा.

Exam Pattern

निश्चित रूप से! यहां यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) परीक्षा, विशेष रूप से सिविल सेवा परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम की रूपरेखा बताने वाली एक तालिका दी गई है:

स्टेजसिलेबस
प्रारंभिकपेपर 1: सामान्य अध्ययन – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं, भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय और विश्व भूगोल, भारतीय राजनीति और शासन, आर्थिक और सामाजिक विकास, पर्यावरण पारिस्थितिकी, सामान्य विज्ञान और सामान्य मानसिक क्षमता।
पेपर 2: सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (सीएसएटी) – समझ, पारस्परिक कौशल, तार्किक तर्क, विश्लेषणात्मक क्षमता, निर्णय लेना, समस्या-समाधान, बुनियादी संख्यात्मकता और अंग्रेजी भाषा समझ कौशल।
मेन्सपेपर 1: निबंध लेखन।
पेपर 2: सामान्य अध्ययन 1 – भारतीय विरासत और संस्कृति, इतिहास और विश्व और समाज का भूगोल।
पेपर 3: सामान्य अध्ययन 2 – शासन, संविधान, राजनीति, सामाजिक न्याय, अंतर्राष्ट्रीय संबंध और भारतीय संविधान।
पेपर 4: सामान्य अध्ययन 3 – प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन।
पेपर 5: सामान्य अध्ययन 4 – नैतिकता, सत्यनिष्ठा और योग्यता।
पेपर 6 और 7: वैकल्पिक विषय 1 और वैकल्पिक विषय 2 – उम्मीदवार वैकल्पिक विषयों की सूची में से चुन सकते हैं।
व्यक्तित्वसाक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण – सिविल सेवाओं में करियर के लिए उम्मीदवार के व्यक्तित्व लक्षण, ज्ञान, सामाजिक कौशल और उपयुक्तता का आकलन करता है।

कृपया ध्यान दें कि तालिका यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम की रूपरेखा बताती है। अन्य यूपीएससी परीक्षाओं का पाठ्यक्रम भिन्न हो सकता है। सबसे सटीक और अद्यतन पाठ्यक्रम जानकारी के लिए आधिकारिक यूपीएससी वेबसाइट या विशिष्ट परीक्षा अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की आईएएस का एग्जाम UPSC यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन कंडक्ट करता है इस एग्जाम को सिविल सर्विसेज एग्जाम भी कह सकते है अब में आपको Exams के पैटर्न के बारे में थोड़ा बता देता हु जिससे आपको इसके Exams के बारे में अंदाज़ा हो जाये. UPSC कैसे एग्जाम क्लियर करने के लिए ३ स्टेजेस पार करने पड़ते है और जरुरी नहीं है की अगर आपने तीनो पास कर लिए तो आपको आईएएस का ही ऑप्शन मिलेगा अगर आपने एग्जाम क्लियर कर लिया है और आपके मार्क्स आईएएस की जितनी सीट है उससे कम है तो आपको दूसरा ऑप्शन भी मिल सकता है जैसे आईपीएस आईएफएस मुझे लगता है अगर आप जनरल कैंडिडेट है तो आईएएस के लिए आपका रैंक 100 के अंदर होना चाहिए.

परीक्षा के चरण –

#1. Preliminary Exam

  • इस एग्जाम में 200-200 मार्क्स के 2 एग्जाम होते है.
  • दोनों एग्जाम 2-2 घंटे के होते है
  • जनरल स्टडीज का एग्जाम पास करने के लिए मिनिमम 33 Percent मार्क्स चाहिए.
  • For Syllabus Visit http://www.clearias.com/upsc-syllabus/
  • http://iassyllabus.in

#2. Mains Exam

  • अगर आप प्रीलिम्स एग्जाम पास कर लेते है तो आपका Next टारगेट होगा Mains एग्जाम क्युकी इसका सिलेबस थोड़ा लम्बा है इसीलिए में आपको निचे हेल्पफुल लिंक्स दे देता है जहाँ से आप UPSC CSE Mains का सिलेबस एक्सेस कर पाएंगे. http://www.clearias.com/upsc-syllabus/
  • http://iassyllabus.in

#3. Interview ( Final)

  • अगर आप Mains एग्जाम भी क्लियर कर लेंगे तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
  • इंटरव्यू के टोटल 275 मार्क्स होंगे जिसमे पर्सनालिटी टेस्ट भी होगा.

इंटरव्यू के बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार होगी जिसमे Mains और इंटरव्यू के नंबर मिलकर लिस्ट बनायीं जाएगी अगर आपका सपना आईएएस अफसर बनने का है जो काम से काम 100 रैंक के अंदर आपका नाम आना चाहिए वैसे ये कोई फिक्स नहीं है बस आप तैयारी में लगे रहे.

IAS Training Period

ट्रेनिंग पीरियड में 4 फेज होते है Quora यूजर एंड आईएएस अफसर आदित्य तुली इसके बारे में जानकारी दे रहे है.

Foundation Course ( तीन महीने ) – लबासना यानि लाल बहादुर शाष्त्री नेशनल अकादमी ऑफ़ एडमिस्ट्रशन नामक प्रसिद्ध शिक्षण केंद्र आपका इंतज़ार करेगा, यहाँ पर आप क़ानूनी तौर पर शिक्षित बनाये जायेंगे, और आपको कानून, शासन आदि की जानकारी से अवगत कराया जायेगा।

Bharat Darshan – अब बारी आती है भारत दर्शन की जैसा की नाम से ही स्पष्ट है, आपको यहाँ देश के विभिन्न राज्यों में ले जाया जायेगा, आपको यहाँ नयी नयी कलाएं भी सिखाई जाएँगी। इस कड़ी में आप सरकार के कई मंत्री से भी मिलेंगे।

Phase 1 – अब आप फिर से लबासना यानि अपने संस्था में पहुंच जायेंगे, अब वक़्त है अपने जॉब के बारे में नज़दीकी से समझने की, यहाँ आप सरकारी तंत्र में काम कैसे होते है, क्या क्या सिस्टम है आप सब जान जायेंगे, साथ में आपको खेल, घुड़सवारी आदि का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

Induction – तो जनाब हो गया पूरा काम, अब आप ऑफिशियली एक आईएएस अफसर बन जायेंगे, जोइनिंग लेटर के लिए अब आप सभी कैंडिडेट को राष्टपति भवन ले जाया जायेगा, यहाँ आप भारत के महामहिम राष्टपति से मिलेंगे।

आईएएस की सैलरी और सुविधाएं –

आईएएस की सैलरी 60000 (लगभग ) से स्टार्ट हो जाती है और यह २. ५ लाख तक जा सकती है. आईएएस अफसर को मिलने वाली सुविधाएँ कुछ इस प्रकार है

  • आईएएस अफसर को बडा बंगला रेड लाइट वाली कार Security Guards, Servants, Cooks मिलते है.
  • आईएएस को फ्री इलेक्ट्रिसिटी एंड टेलीफोन मिलता है और इसका बिल सरकार भुगतान करती है
  • आईएएस अफसर की सिक्योरिटी एक प्राइवेट जॉब से कई हज़ार गुना अच्छी होती है यानि एक चीफ मिनिस्टर के लिए भी आईएएस को हटाना Easy नहीं होता.
  • ऑफिसर्स चाहे तो फॉरेन स्टडी लीव के लिए भी अप्लाई कर सकते है जिसमे उन्हें फॉरेन की रेपुटेड यूनिवर्सिटी में स्टडी करने का मौका मिलता है उनका खर्चा गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया उठाती है.
  • असल में आईएएस ऑफिसर्स की पावर ही किसी Perks से कम नहीं होती

आईएएस की तैयारी कैसे करें।

#1. आलसी मत बनिये ।

माफी चाहूंगा, इस शब्द के लिए लेकिन एक बड़ा कारण यह भी है विफलता का, असल मे हम छात्र प्रयासों को समय से बांध देते है, और समय को कार्य से, यह विफलता की और ले जाता है, अगर आप किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो निश्चित रूप से आपको जरूरत है, कर्मठ होने की। जी हां अगर आप सोच रहे हैं कि 2 घंटे पढ़ के आप उन लाखों करोडो बच्चो से आगे निकल जाएंगे, तो साहब रुकिए यहां आप गलत है, मैं यह नही कह रहा कि आप 18 घंटे पढ़ो, क्योंकि Practically यह संभव भी नही है, लेकिन आपको अपने समय का ज्यादातर हिस्सा पढ़ने में लगाना होगा, आलसपन को दूर रखिये, और खुद को Fresh रखिये, चलिए एक नए सफर में जहां आप है और आपकी सफलताओ के चर्चे।

आलसपन की दूर कैसे रखे?

  • व्यायाम करिये।
  • स्वस्थ रहिये।
  • भविष्य को ध्यान में रखकर आज की प्लानिंग करिये।
  • Motivated रहिये।

#2. भविष्य को लेकर अधिक चिंता ना करे।

कहावत है चिंता “चिता” के समान होती है, ये कारण भी आपको असफलता या विफलता की और ले जाता है, अगर आप भविष्य को लेकर जरूरत से ज्यादा चिंतित रहेंगे, तो चिंता आपको कोई काम नही करने देगी, भविष्य को भविष्य पर छोड़िये, और लग जाईये अपने वर्तमान को बनाने में, कोई जब वर्तमान मेहनत वाला होगा, तो भविष्य में कोई ताकत आपको सफल होने से नही रोक सकती, तो क्या आप तैयार है चिंता को दूर करने के लिए, अगर नही तो ये पढिये, चिंता या Depression को दूर कैसे रखे।

  • व्यायाम जरूर करें।
  • Success Stories जरूर पढ़ें।
  • भविष्य को लेकर थोड़ा सकारत्मक सोचें।
  • आप जिस सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, उसमे जो टॉपर है, उनके बारेमे पढ़े, इससे आपको Motivation मिलेगा।

#3. Syllabus को ध्यानपूर्वक पढ़े।

क्या होगा जब आप परीक्षा में आने वाले प्रश्नों से ठीक उलट दूसरे तरह के प्रश्नों को बनाते रहे, अधिकार बच्चे आजकल बिना किसी सिलेबस की जानकारी के ही तैयारी शुरू कर देते है, आज के जमाने मे इंटरनेट ने बहुत काम आसान कर दिया है, आप आराम से पीछे कई वर्षों के पेपर निकाल सकते है, उसको अध्यन करके समझ सकते है कि पेपर किस तरह का होगा, यह एक आसान तरीका है परीक्षा संबंधित प्रशनो को जानने का, आप चाहे तो इंटरनेट पर जिस परीक्षा की तैयारी आप कर रहे है उसकी सिलेबस को भी डायरेक्ट ढूंढ सकते है, यह कोई मुश्किल काम नही है, सभी टॉपिक पर रिसर्च करें, और सभी विषय पर अपनी कमांड बनाये। ऐसा करने से परीक्षा में आपकी विफलता की Chances बहुत कम हो जाते है।

कुछ चीज़े जिनका ध्यान रखे :-

  • Syllabus Official वेबसाइट ओर ही मिल जाते है, जैसे एसएससी की वेबसाइट पर SSC सिलेबस की जानकारी मिल जाती है, इसके लिए आपको दूसरे वेबसाइट पर ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही है।
  • Syllabus को ध्यानपूर्वक पढ़े।
  • सभी टॉपिक पर उतना ही समय दें, जितने की जरूरत हो।
  • किसी एक टॉपिक ओर ज्यादा समय बर्बाद ना करे (अगर परीक्षा नज़दीक हो तो)
  • Syllabus पढ़ने और समझने के लिए 1 से 2 दिन काफी है।
  • सभी टॉपिक के लिए टाइम टेबल बनाना ना भूले।

#4. अच्छे किताबो का चयन करें।

सरकारी नौकरी पास करना आसान नही माना जा सकता, क्योंकि यहां Competition बहुत है, अभी हाल ही में रेलवे ने 1 लाख वेकैंसी निकाली थी, जिसमे करीब 2 करोड़ आवेदन आये थे, आप समझ रहे है 2 करोड़, बेरोजगारी का आलम देश मे कुछ ऐसा है कि किसी भी प्रकार की भर्ती में नौजवानों की भीड़ आ जाती है, बेरोज़गारी का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि साफ सफाई जैसे पोस्ट पर पीएचडी किये हुए छात्र आवेदन कर रहें है। अब आप सोचेंगे कि बेरोज़गारी का किताबो के चयन से क्या संबंध है, असल मे संबंध बिल्कुल सीधा है, अधिकतर छात्र बिना किसी विशेष किताबी ज्ञान के परीक्षा में बैठ जाते है, कुछ छात्र तो बैठते ही फैल होने के लिए है, कारण है उनकी जानकारी का स्तर काफी कम होना। अगर आप परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो अच्छे किताबो का महत्व काफी बढ़ जाता है, किताबे वो ले, जो उस विशेष परीक्षा के लिए बनी हो, और अधिकतर सफल छात्रों का प्रतिशत उससे हो। लेकिन सवाल ये उठता है कि अच्छी किताबो का चयन किया कैसे जाए, क्या कोई मापदंड है, उत्तर है लगभग नही, लेकिन फिर भी मैं आपको कुछ टिप्स दे देता हूं, की अच्छे किताबो का चयन कैसे किया जा सकता है।

  • सरकारी नौकरी के लिए NCERT किताबो को पढ़े।
  • Arihant का सामान्य ज्ञान पढ़े।
  • English की तैयारी के लिए Nitu Singh की किताब लाभदायक है
  • PDF Books डाउनलोड कर फोन पे भी पढ़ सकते हैं।
  • किताबो को समय बर्बाद करने के लिए ना पड़े, उसमे से निचोड़ निकले, नोट्स बनाये।

#5. एक प्लान बनाये।

प्लान जरूरी है, चाहे वो ज़िन्दगी का हो, या किसी परीक्षा का, प्लान से मतलब एक विशेष प्रकार के रूल से है, जो आप अपने लिए बनाते है, उसके पालन की जिम्मेदारी आपकी है। अगर आपने अभी तक अपने परीक्षा या तैयारी के लिए प्लान नही बनाया है, तो दोस्त आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं, एक प्लान आपको अनुशाषित करता है, और आपको बताता है कि ये समय किस चीज़ का है, कहाँ कितना समय बर्बाद करना है, क्योंकि अंत मे जो सबसे कीमती चीज़ है वो है वक़्त, और अगर वक्त पर ध्यान नही दोगे, तो किसी भी चीज़ में सफलता के Chances कम हो जाते है।

  • समय की बर्बादी ना करें।
  • ज्यादा देर तक पढ़ाई ना करे, बीच बीच मे आराम भी जरूरी है।
  • Time Table जरूर बनाये।
  • स्वास्थ का विशेष ध्यान रखे।

आईएएस से जुड़े सवाल

क्या में भी आईएएस बन सकता हूँ ?

यह सवाल मुझसे बहुत पूछा जाता है, दोस्तों अगर आप इसी सोच में रहेंगे की में क्या आईएएस बन पाउँगा, तो शायद ही आप कभी बन पाएंगे, आईएएस बनने के लिए एक सोच चाहिए, और उस सोच को कहते है, बड़ी सोच यानि एक सपना होना चाहिए, कुछ करने का जजबा होना चाहिए, मेहनत करने की क्षमता होनी चाहिए, कुछ नया करने की ताकत होनी चाहिए, बहुत कुछ खोने पाने की शक्ति होनी चाहिए, बस आप बन जायेंगे एक भविष्य के कलेक्टर।

में एक एवरेज स्टूडेंट हु क्या में भी आईएएस की तैयारी कर सकता हूँ?

जनाब यहाँ तेज़ कौन है, दुनिया में हर कोई एवरेज है, और जो तेज़ है उनके लिए ये दुनिया नहीं है, यह दुनिया केवल उन लोगो के लिए है जिसकी ज़िंदगी मुश्किल हो, जो ख्वाब देखता हो, जो कुछ करने का ठान सकता हो, जो मेहनती हो, अगर आप कुछ को कमज़ोर समझेंगे तो शायद ही इस बदलती दुनिया में कुछ कर पाएंगे, यहाँ मेहनत है, लोग है, उनके सपने है यहाँ हर कोई सीखता है, इसीलिए आप भी सीखिए, कुछ अच्छा करिये, और दुनिया को बता दीजिये की आपके अंदर भी क्षमता है, आप कर सकते है दोस्त बिलकुल कर सकते है।

क्या मुझे आईएएस के लिए कोचिंग करनी होगी ?

यह निर्भर करता है की आप विषय को कितने अच्छे से समझते है, कितने अच्छे से सिख पते है, क्या कमज़ोरियाँ है और और क्या चीज़े आपके आईएएस बनने के लिए चाहिए, जैसे मेरी इंग्लिश अच्छी नहीं है, तो मुझे इसके लिए एक शिक्षक की जरुरत है, वैसे आपकी भी कोई समस्या हो सकती है, यह सबका अलग अलग होता है में आपको इस बारे में जयदा नहीं बता पाउँगा, लेकिन अगर आपका कोई विषय कमज़ोर है या आपको लगता है की आप बिना कोचिंग के विषयो को अच्छे से समझ नहीं पाएंगे तो बिलकुल आपको जरुरत है कोचिंग की, वैसे यह अखबार में कोई नयी बात नहीं है की फलाना क्वे बच्चे ने गरीबी से निकलकर आईएएस का एग्जाम निकाला, वैसे आजकल इंटरनेट पर एक से एक वेबसाइट ब्लॉग और यूट्यूब चैनल है जो फ्री में अच्छा ज्ञान दे रही है।

क्या आप आईएएस की तैयारी में मेरी सहायता कर सकते है ?

क्यों नहीं, बिलकुल आपको मुझसे जो भी सहायता चाहियें, या अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स आपके लिए खुला है, में यहाँ निचे में सबके प्रश्नो के उत्तर देता हु, समय लगेगा लेकिन आपके प्रश्न का उत्तर में जरूर दूंगा, वैसे इस वेबसाइट पर हम सरकारी नौकरी सम्बंधित ही पोस्ट डालते है, आगे भी आप आईएएस सम्बंधित कई पोस्ट यहाँ पढ़ेंगे, इसीलिए हमारे वेबसाइट पर आना न भूलें।

Hindi2web.net और Admin आपके मंगलमय भविष्य की कामना करते है। धन्यवाद इस लेख को पढ़ने के लिए, अगर आपको यह लेख पसंद आया तो कृपया करके अपने दोस्तों के साथ भी इसका लिंक शेयर करे।
Note –अगर पोस्ट में कोई व्याकरण सम्बंधित गलती होती है तो कमेंट के द्वारा बताये या फिर अगर आप किसी Confusion में है या कुछ सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स आपके लिए ओपन है.

IAS Kya Hai

SSC Kya Hai, SSC Exam In Hindi

SSC Ki Tayari Kaise Kare

Incoming Search Trends – आईएएस कैसे बने, आईएएस अफसर कैसे बने, आईएएस बनने की जानकारी , IAS Kaise Bane, How To Become An IAS Officer In Hindi, IAS Officer Banne Ki Jankari Hindi Me, IAS Kaise Bane, How To Become An IAS Officer In Hindi, IAS Officer Banne Ki Jankari Hindi Me.